My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   लिमरिक कविता (Limerick Poetry) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=7040)

rajnish manga 09-03-2013 10:43 PM

लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
पाँच पंक्तियों की कविता ‘लिमरिक (limrick)’ यूरोप के कई देशों जैसे आयरलैंड, इंगलेंड तथा फ्रांस आदि में कई शताब्दियों से प्रचलित रही है. इस छंद में पहली, दूसरी और पांचवीं पंक्ति एक समान तुकांत होती है और तीसरी तथा चौथी पंक्ति एक समान तुकांत होती हैं. सामान्य रूप से पहली, दूसरी और पांचवीं पंक्ति में 7 से ले कर 10 तक शब्दांश (syllables) और तीसरी और चौथी पंक्ति में 4 से ले कर 7 तक शब्दांश प्रयुक्त होते हैं. इसकी पहली चार पंक्तियों में एक विचार, प्रसंग या कथा बतायी जाती है व पांचवीं और अंतिम पंक्ति में आयरोनिक उपसंहार तथा ट्विस्ट होता है. पूरा लिमरिक हास्य रस में भीगा होता है. लिमरिक (limerick) नामक छंद कब और कहाँ शुरू हुआ, विश्वास के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता. यह भी ज्ञात नहीं होता कि इस छंद का लिमरिक नाम कैसे पड़ा. यहाँ तक कि डिक्शनरी में भी लिमरिक का प्रयोग बहुत बाद में आया. केरोलिन वेल्स ने इस क्षेत्र में काफी काम किया है. उनके अनुसार विलियम VI के राज्य काल में लिमरिक कविता का अच्छा प्रयोग होता था. 1834 के आसपास लिखे गए बहुत से लिमरिक कविताओं के कई उदाहरण प्राप्त होते हैं. किन्तु इतना जरूर कहा जा सकता है कि लिमरिक छंद लिखने वाले की प्रत्युत्पन्नमति का परिचय तो देता ही है साथ ही सुनने वालों तथा पढ़ने वालों का ख़ासा मनोरंजन भी करता है. इसे नॉन-सेन्स काव्य भी कह सकते हैं जिसमे भाषा का तुकांत प्रयोग सुनने-पढ़ने वाले के मन मस्तिष्क को काफी समय तक आनंदित करता है. इनमे हास्य की एक अंतर्धारा प्रवाहित हो रही प्रतीत होती है.अंग्रेजी-बहुल क्षेत्रों में इस छंद के हज़ारों उदाहरण मिल जाते हैं. लिमरिक के अलग अलग रूप देखने में आते हैं.

rajnish manga 09-03-2013 10:45 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
कुछ कवियों ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है जिनमे कुछ प्रमुख नाम हैं – एडवर्ड लीयर और ओगडेन नैश आदि. एडवर्ड लीयर को पांच पंक्तियों वाले छंद का आविष्कारक माना जाता है लेकिन लीयर इससे इंकार करते हैं और कहते है कि इसके बारे में उनके एक मित्र ने उन्हें बताया था. सन 1846 में लीयर के लिमरिक संगह का प्रकाशन हुआ जिसमे लीयर के लिखे 215 लिमरिक दिए गए थे. वास्तव में देखा गया है कि इससे पूर्व भी लिमरिक लेखन अलग अलग समय पर एक छंद के रूप में प्रयोग किया जाता रहा. यहाँ तक की विलियम शेक्सपीयर ने भी लिमरिक छंद में कुछ प्रयोग किये हैं. एडवर्ड लीयर के बाद तो कई लोगों ने लिमरिक छंद में कवितायें लिखीं जिनमे से कुछ तो 19 वीं शताब्दी के अंग्रेजी के जाने माने लेखक हैं.
कुछ लोगों का मत है कि लिमरिक का प्रयोग मुख्यतः योरोप में काफी पहले से औरतों की और मर्दों की पार्टियों में हंसी मज़ाक के उद्देश्य से भी किया जाता रहा है.

rajnish manga 09-03-2013 10:55 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
एडवर्ड लीयर को लिमरिक का कवि श्रेष्ठ भी कहा जाता है क्योंकि लिमरिक की लोकप्रियता में उसका बहुत बड़ा हाथ है. अन्य कवियों, विशेषकर ओगडेन नेश, ने शायद एडवर्ड लीयर की तुलना में बेहतर लिमरिक लिखे लेकिन एडवर्ड लीयर का अलग ही अंदाज़ था. उदाहरण के लिए हम एडवर्ड लीयर द्वारा रचित निम्नलिखित लिमरिक आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है

There was a young lady of Niger
Who smiled as she rode on a tiger;
They returned from the ride
With the lady inside,
And the smile on the face of the tiger.
—attributed to Edward Lear

Dark Saint Alaick 10-03-2013 11:51 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
The Art Of Writing Limericks


A limerick can be rather funny
when the syllables are on the money.
But when none of it fits
it can give you the shits
Would you stop writing limericks, sonny?


-Herbert Nehrlich

rajnish manga 11-03-2013 09:39 AM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
Quote:

Originally Posted by Dark Saint Alaick (Post 241542)
The Art Of Writing Limericks


A limerick can be rather funny
when the syllables are on the money.
But when none of it fits
it can give you the shits
Would you stop writing limericks, sonny?


-Herbert Nehrlich

:cheers:

:hello:छुट्टी से वापिस आने पर आपका स्वागत, अलैक जी. सुन्दर लिमरिक योगदान के लिए भी धन्यवाद.

There was a young lady named Bright
Who traveled much faster than light.
She set out one day,
In a relative way,
And came back the previous night.
—Anonymous

rajnish manga 11-03-2013 05:07 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
Quote:

Originally Posted by Dark Saint Alaick (Post 241542)
The Art Of Writing Limericks


A limerick can be rather funny
when the syllables are on the money.
But when none of it fits
it can give you the shits
Would you stop writing limericks, sonny?


-Herbert Nehrlich

:gm:

लिमरिक भी हो सकता है इतना हास्य प्रधान,
चुनिन्दा शब्दों का मेल बना देता है इसे महान,
यदि शब्दों के युग्म मिलें न,
पाठक गण के ह्रदय खिले न,
लिमरिक लिखने से बेहतर है सोना लम्बी तान.

rajnish manga 11-03-2013 05:11 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
There was a young lady named Bright
Who traveled much faster than light.
She set out one day,
In a relative way,
And came back the previous night.
—Anonymous


वह इक सुन्दर युवती थी सब कहते थे उसको ब्राईट,
पर स्पीड के कारण उसकी कहते ‘फास्टर दैन लाईट’
इक दिन घर से निकल पड़ी,
सापेक्षिकता में वह थी जकड़ी,
ब्रह्माण्ड का चक्कर लगा, आई वापिस पिछली नाईट.
(अनुवाद/ रजनीश मंगा)

rajnish manga 11-03-2013 05:21 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
An inventor set sail from Rangoon
On a flying machine to the moon;
He has not yet come back,
And his wife, who's in black,
Hopes to draw his insurance check soon.

एक खोजकर्ता दोस्त ने जब छोड़ा रंगून,
रोकेट पर वो बैठ कर पहुंचा सीधा मून;
वापिस अब तक आया नहीं,
माथा पत्नि का ठनका वहीँ,
‘बीमा वालों को करती हूँ अब मैं टैलीफून’.
(अनुवाद/ रजनीश मंगा)

rajnish manga 11-03-2013 05:29 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
There was once a poet named Immerick,
Who worked forty days on a "limerick,"
At the end of which time.
He remarked of his rhyme,
"There's a limp in the limb of my limerick."

एक शायर मित्र का शुभ नाम था ईमरिक,
चालीस दिन का श्रम, ईनाम था ‘लिमरिक’
पर तुक का रहा विवाद,
बोला ‘मैं हो गया बरबाद’
एक ओर को झुका हुआ बेजान था लिमरिक.
(अनुवाद/ रजनीश मंगा)

rajnish manga 12-03-2013 02:58 PM

Re: लिमरिक कविता (Limerick Poetry)
 
There once was a wonderful ape.
Who gave up his skin for a cape.
Now he swings in the trees,
All exposed to the breeze,
Which leaves him in very bad shape.

एक समय की बात है जंगल में था बनमानुस.
कोट बनाने की खातिर बाल दे गया भलमानुस.
वृक्ष वृक्ष अब दोड़ेगा,
खुली हवा में छोड़ेगा,
ठंडी ठंडी आहें सर्दी के मौसम में हो कर फुस.
(अनुवाद/ रजनीश मंगा)


All times are GMT +5. The time now is 09:23 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.