My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   भारत में विमान का आविष्कार................... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10477)

Dr.Shree Vijay 23-09-2013 06:51 PM

भारत में विमान का आविष्कार...................
 



क्या राईट बन्धुओं से पहले ही भारत में विमान का आविष्कार हो चुका था ?...........



Dr.Shree Vijay 23-09-2013 06:57 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



हिन्दू धर्म से संबंधित विभिन्न धार्मिक कथा कहानियों में इस प्रकार के उल्लेख मिलते हैं कि प्राचीन काल में विभिन्न देवी-देवता,यक्ष,गंधर्व,ऋषि-मुनि इत्यादि विभिन्न प्रकार के विमानों द्वारा यात्रा भ्रमण किया करते थे। जैसे कि रामायण में पुष्पक विमान का वर्णन आता है............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 06:58 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



महाभारत में भी श्री कृष्ण, जरासंध आदि के विमानों का वर्णन आता है। इसी प्रकार से श्रीमहाभागवत में कर्दम ऋषि की एक कथा आती है कि तपस्या में तल्लीनता के कारण वे अपनी पत्नी की ओर अधिक ध्यान नहीं दे पाते थे। किन्तु कुछ समय बाद जब उन्हे इसका भान हुआ तो उन्होंने अपने विमान के द्वारा उसे संपूर्ण विश्व का भ्रमण कराया............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 06:59 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



देखा जाए तो इन उपरोक्त वर्णित कथाओं को जब आज का तार्किक व प्रयोगशील व्यक्ति सुनता,पढ़ता है तो उसके मन में स्वाभाविक रूप से ये विचार आता है कि यें सब कपोल कल्पनाएं हैं, मानव के मनोंरंजन हेतु गढ़ी गई कहानियॉ मात्र है। ऐसा विचार आना सहज व स्वाभाविक है, क्योंकि आज देश में इस प्रकार के कहीं कोई प्राचीन अवशेष नहीं मिलते, जों ये सिद्ध कर सकें कि प्राचीनकाल में मनुष्य विमान निर्माण की तकनीक से परिचित था............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 07:00 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



किन्तु यदि भारतीय ग्रन्थों का सही तरीके से अध्ययन, मनन करें तो ये स्पष्ट हो जाता है कि युद्ध कौशल में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रक्षेपात्रों, अदृ्श्य अस्त्रों-शस्त्रों आदि की उपलब्धता भारत में विज्ञान के चर्मोत्कर्ष की ओर संकेत करती है। इसी क्रम में प्राचीन भारतीय विमान शास्त्र पर आज ये लेख प्रस्तुत कर रहा हूँ जिससे कि आप लोगों को प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान की एक झलकी मिल सके............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 07:00 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



मैं यह दृ्डतापूर्वक कह सकता हूँ कि विभिन्न वैज्ञानिक निर्माण, आविष्कार आदि जितनी भी लोकोपयोगी विद्याएं हैं—ये सभी भारत की ही देन हैं। समुद्रतल तथा आकाशमंडल की परिधि में उडना, विभिन्न लोकों में गमन, विशाल भवन,यान, वाहन आदि का बनाना इत्यादि सम्पूर्ण यान्त्रिक संस्कृ्ति, आविष्कारों, खोजों की आदि विकासस्थली हमारी यह भारतभूमी ही है............




jai_bhardwaj 23-09-2013 07:02 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 
कुछ तथ्यपरक प्रविष्टियों की प्रतीक्षा है बन्धु। आभार।

Dr.Shree Vijay 23-09-2013 07:06 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



महर्षि वेदव्यास जी, महर्षि वशिष्ठ जी, राजर्षि विश्वामित्र जी, महर्षि पाराशर जी, महर्षि याज्ञवल्क्य जी, महर्षि जैमिनी जी, महर्षि अत्रि जी , महर्षि वत्स जी, देवर्षि नारद जी, महर्षि भारद्वाज जी, महर्षि शकटायन जी, महर्षि स्फोटायन जी, महर्षि प्रभूति जी इत्यादि मन्त्रदृ्ष्टा ऋषि ही यन्त्रों के भी आविष्कारक तथा निर्माता रहे हैं । महर्षि अत्रि और वत्स तो अपने समय के तत्वान्वेषी वैज्ञानिक मनीषी थे तथा सर्वप्रथम इन्ही दो मनीषियों नें चन्द्र सूर्य ग्रहण विज्ञान और आकर्षण विज्ञान का पता लगाया था............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 07:08 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



जिसका विशद विवेचन यहाँ तो असंभव है। खेद है कि आज अपने इस गौरवपूर्ण अध्यायों से हम अपरिचित होकर उक्त तथ्यों के आविष्कार का श्रेय पश्चिमी जगत को देते हैं। ओर जो थोडे बहुत कुछ बहुत लोग इन तथ्यों से परिचित हैं भी, वो भी अपनी अकर्मण्यता से इन अमूल्य तथ्यों को विश्व के प्रबुद्ध समाज के सामने लाने का कोई प्रयास नहीं करते............




Dr.Shree Vijay 23-09-2013 07:09 PM

Re: भारत में विमान का आविष्कार...................
 



लेकिन अगर कोई भला आदमी प्रयास करता भी है तो ये हिन्दूस्तान में बैठे पश्चिमबुद्धि काले अंग्रेज जो बैठे हैं, बिना जाने समझे इन तथ्यों को नकारने में। सबसे पहले तो इन तथाकथित विज्ञानबुद्धियों से ही निपटने में बेचारे का हौंसला पस्त हो चुका होता है— शेष दुनिया को कोई क्या खाक समझाएगा............





All times are GMT +5. The time now is 11:07 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.