My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   ध्यानचंद ---उनको भारत रत्न नही मिला क्या ? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13482)

dipu 16-07-2014 04:36 PM

ध्यानचंद ---उनको भारत रत्न नही मिला क्या ?
 
ध्यानचंद ---------- उनको भारत रत्न नही मिला क्या ?
मेजर ध्यानचंद सिंह कौन है ? और क्यों जनता अक्सर उन्हें भारतरत्न देने की मांग करती है?
आईए जानते है इस हॉकी के जादूगर के बारे में...
1. स्वतंत्रता के पहले जब भारतीय हॉकी टीम विदेशी दौरे पर
थी, भारत ने 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते. और खेले गए 48
मेचो में से सभी 48 मेच भारत ने जीते.
2. भारत 20 वर्षो से हॉकी में अपराजेय था. हमने
अमेरिका को खेले गए सभी मेचो में करारी मात दी इसी के
चलते अमेरिका ने कुछ वर्षो तक भारत पर प्रतिबन्ध
लगा दिया.
3. श्री ध्यानचंद जी की प्रशंसको की लिस्ट में हिटलर
का नाम सबसे उपर आता है. हिटलर ने ध्यानचंद
जी को जर्मनी की नागरिकता लेने के लिए प्रार्थना की,
साथ ही जर्मनी की ओर से खेलने के लिए आमंत्रित
किया उसके बदले उन्हें सेना का अध्यक्ष और बहुत
सारा पैसा देने की बात कही. लेकिन जवाब में ध्यानचंद ने
उन्हें कहा की मैं पैसो के लिए नहीं देश के लिए खेलता हूँ.
4.कैसे हिटलर ध्यानचंद के प्रशंसक बने?
जब जर्मनी में हॉकी वर्ल्डकप चल रहा था. तब एक मैच के
दौरान जर्मनी के गोल कीपर ने उन्हें घायल कर दिया.
इसी बात का बदला लेने के लिए ध्यानचंद ने टीम के
सभी खिलाडियों के साथ एक योजना बनायीं और भारतीय
टीम ने गोल तक पहुचने के बाद भी गोल नहीं किया और
बॉल को वही छोड़ दिया. यह जर्मनी के लिए बहुत बड़ी शर्म
की बात थी.
5. एक मैच ऐसा था जिसमे ध्यानचंद एक भी गोल नहीं कर
पा रहे थे . इस बीच उन्होंने रेफरी से कहा "मुझे मैदान
की लम्बाई कम लग रही है" जांच करने पर ध्यानचंद
सही पाए गए और मैदान को ठीक किया गया. उसके बाद
ध्यानचंद ने उसी मैच में 8 गोल दागे.
6. वे एक अकेले भारतीय थे जिन्होंने आजादी से पहले भारत में ही नहीं जर्मनी में भी भारतीय झंडे को फहराया. उस समय हम अंग्रेजो के गुलाम हुआ करते थे भारतीय ध्वज पर प्रतिबंद था. इसलिए उन्होंने ध्वज को अपनी नाईट ड्रेस में छुपाया और उसे जर्मनी ले गए. इस पर अंग्रेजी शासन के अनुसार उन्हें कारावास हो सकती थी लेकिन हिटलर ने ऐसा नहीं किया.
7. जीवन के अंतिम समय में उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे. इसी दौरान जर्मनी और अमेरिका ने उन्हें कोच का पद ऑफर किया लेकिन उन्होंने यह कहकर नकार दिया की "अगर में उन्हें हॉकी खेलना सिखाता हूँ तो भारत और अधिक समय तक विश्व चैंपियन नहीं रहेगा." लेकिन भारत की सरकार ने उन्हें किसी प्रकार की मददनहीं की तदुपरांत भारतीय आर्मी ने उनकी मददकी.एक बार ध्यानचंद अहमदाबाद में एक हॉकी मैचदेखने गए. लेकिन उन्हें स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया स्टेडियम संचालको ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया . इसी मैच में जवाहरलाल नेहरु ने भी भाग लिया था.
8. आख़िरकार क्रिकेट के आदर्श सर डॉन ब्रेड मैन ने कहा "में ध्यानचंद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ मेरे रन बनाने से भी आसानी से वे गोल करते है,"
अब आप बताएं क्या ध्यानचंद की उपलब्धियां भारतरत्न के लिए पर्याप्त नहीं है..???
यह चोंकाने वाली बात है भारत की सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न नहीं मिला लेकिन लगभग 50 से भी अधिक देशो द्वारा उन्हें 400 से अधिक अवार्ड प्राप्त हुए.
नतमस्तक है हम ऐसे महान देशभक्त खिलाड़ी के आगे..


All times are GMT +5. The time now is 11:50 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.