My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.?? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3291)

sagar - 16-09-2011 12:10 PM

मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
कार्डिफ। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, ट्वेंटी-20 सीरीज और एकदिवसीय मैच में एक भी मैच टीम इंडिया नहीं जीत सकी है। आज खेला जाने वाला अंतिम एकदिवसीय मैच भी भारत का जीतना मुश्किल है। कारण यह कि टीम इंडिया मानसिक रूप से कमजोर है। यह बात इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेफरी ब्वॉयकॉट ने अपने लेख में कही है।

http://thatshindi.oneindia.in/img/20...-india-301.jpg

sagar - 16-09-2011 12:14 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
इंग्लैंड सीरीज के अंतिम वनडे मैच के पहले टीओआई में प्रकाशित अपने स्तंभ में ब्वॉयकॉट ने कहा कि पूरी तरह मर चुकी इस सीरीज में अब मजा नहीं रहा है, क्योंकि सीरीज में जीत सुनिश्चित हो चुकी है। अब सिर्फ अंतिम मैच है, जो भारत के लिए जीतना काफी कठिन होगा। इसके पीछे सिर्फ एक कारण है कि यह टीम मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है। टीम इंडिया चाहती तो बहुत कुछ कर सकती थी, लेकिन जब तक क्रिकेटरों ने वापसी की तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Sikandar_Khan 16-09-2011 12:15 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
बढ़ियाँ सूत्र सागर भाई
बीमार तो है लेकिन इलाज कौन करेगा |

sagar - 16-09-2011 12:17 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
सबसे अहम बात यह कि किसी विश्व चैंपियन के लिए विश्वकप के ठीक बाद सीरीज हारना मानसिक आघात से कम नहीं। यही वजह रही कि खिलाड़ी कमजोर पड़ते गये और टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।

खेल के मामले में भारत ने इस सीरीज में इंग्लैंड को बरारबर की टक्कर दी। लगभग सभी एकदिवसीय मैच भारत काफी कम अंतर से हारी। यानी भारतीय टीम अंतिम दौर में भरोसा खो बैठती है, जिसका फायदा उठाने में इंग्लैंड टीम जरा भी पीछे नहीं रही। हम हमेशा से कहते आये हैं, कि भारत के युवा बल्लेबाज काफी आक्राम हैं और उनका भविष्य उज्जवल है, लेकिन अब भारत को अच्छा गेंदबाज तलाशना चाहिये।

khalid 16-09-2011 12:18 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
ज्योफ्री की बात मेँ दम हैँ सभी खिलाडी को किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास लेकर जाना चाहिए

sagar - 16-09-2011 12:20 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 99405)
बढ़ियाँ सूत्र सागर भाई
बीमार तो है लेकिन इलाज कौन करेगा |

इसका इलाज तो चयनकर्ता कर सकते इस देश में प्रतिभशाली खिलाडियों की कमी नही हे बसउन्हें चयन की आवश्कता हे !

khalid 16-09-2011 12:43 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
Quote:

Originally Posted by sagar - (Post 99408)
इसका इलाज तो चयनकर्ता कर सकते इस देश में प्रतिभशाली खिलाडियों की कमी नही हे बसउन्हें चयन की आवश्कता हे !

सब से पहले कप्तान को बदलना होगा
जो कप्तान खुद कहे थकान हो रही हैँ देश के लिए खेलने मेँ लेकिन ipl के लिए फिट हैँ इंग्लैड दौडे मेँ थकावट हैँ चैँम्पियनलीग खेलने के लिए फिट हैँ उसे टीम के कार्यभार से मुक्त करदेना चाहिए

~VIKRAM~ 16-09-2011 07:49 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
बिलकुल सही कहा sagar G ने ..
ये मानशिकरूप से थकी हुई टीम है...
कोई जिम्मेदारी नहीं किसी की टीम के बारे में कोई कुछ भी बोले पर रहेगी टीम वैसी ही ...

abhisays 16-09-2011 08:09 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
मेरे विचार से अभी टीम इंडिया काफी थक चुकी है इसे आराम की जरुरत है..
पहले वर्ल्ड कप फिर IPL फिर वेस्ट इन्दिएस और अब इंग्लैंड इतने क्रिकेट के बाद आप खिलाडियों से क्या उम्मीद कर सकते hain. वो भी इंसान hain कोई मशीन नहीं.

khalid 16-09-2011 08:46 PM

Re: मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 99543)
मेरे विचार से अभी टीम इंडिया काफी थक चुकी है इसे आराम की जरुरत है..
पहले वर्ल्ड कप फिर IPL फिर वेस्ट इन्दिएस और अब इंग्लैंड इतने क्रिकेट के बाद आप खिलाडियों से क्या उम्मीद कर सकते hain. वो भी इंसान hain कोई मशीन नहीं.

हा हा हा
अब 20 20 का चैम्पीयनलीग स्टार्ट होने वाला हैँ देखते हैँ कौन सा थका हुआ भारतीय खिलाडी अपने ipl टीम को मना करता हैँ मैँ थका हुआ हुँ आराम कर कर अपने देश के लिए खेलुगाँ


All times are GMT +5. The time now is 11:32 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.