My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   !! नवरात्र पर विशेष !! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2343)

Hamsafar+ 02-04-2011 04:43 PM

!! नवरात्र पर विशेष !!
 
1 Attachment(s)

Hamsafar+ 02-04-2011 04:44 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
नवरात्र का अर्थ होता है नौ रातें । यह पर्व साल में दो बार आता है। एक शरद नवरात्रि, दूसरा है बसन्त नवरात्रि।

Hamsafar+ 02-04-2011 04:47 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
नवरात्रि के नौ रातो में तीन हिंदू देवियों - पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हे नवदुर्गा कहते हैं ।

Hamsafar+ 02-04-2011 04:50 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है।

Hamsafar+ 02-04-2011 04:58 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
वासन्तिक नवरात्रि के नौ दिनों में आदिशक्ति माता दुर्गा के उन नौ रूपों का भी पूजन किया जाता है जिन्होंने सृष्टि के आरम्भ से लेकर अभी तक इस पृथ्वी लोक पर विभिन्न लीलाएँ की थीं। माता के इन नौ रूपों को नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है।

Hamsafar+ 02-04-2011 05:00 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
वासन्तिक नवरात्रि के इन्हीं नौ दिनों पर मां दुर्गा के जिन नौ रूपों का पूजन किया जाता है वे क्रमशः इस प्रकार हैं –
पहला शैलपुत्री (Shailputri)
दूसरा ब्रह्माचारिणी (Brahmacharini)
तीसरा चन्द्रघन्टा (Chandraghanta)
चौथा कूष्माण्डा (Kushmanda)
पाँचवा स्कन्द माता (Skand Mata)
छठा, कात्यायिनी (Katyayani)
सातवाँ कालरात्रि (Kalratri)
आठवाँ महागौरी (Mahagauri)
नौवां सिद्धिदात्री (Siddhidatri)।

Hamsafar+ 02-04-2011 05:07 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
1 Attachment(s)

Hamsafar+ 02-04-2011 05:11 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
प्रथम दुर्गा : श्री शैलपुत्री

श्री दुर्गा का प्रथम रूप श्री शैलपुत्री हैं। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री कहलाती हैं। नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है।

Hamsafar+ 02-04-2011 05:13 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
द्वितीय दुर्गा : श्री ब्रह्मचारिणी

श्री दुर्गा का द्वितीय रूप श्री ब्रह्मचारिणी हैं। यहां ब्रह्मचारिणी का तात्पर्य तपश्चारिणी है। इन्होंने भगवान शंकर को पति रूप से प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। अतः ये तपश्चारिणी और ब्रह्मचारिणी के नाम से विख्यात हैं। नवरात्रि के द्वितीय दिन इनकी पूजा और अर्चना की जाती है।

Hamsafar+ 02-04-2011 05:14 PM

Re: !! नवरात्र पर विशेष !!
 
तृतीय दुर्गा : श्री चंद्रघंटा

श्री दुर्गा का तृतीय रूप श्री चंद्रघंटा है। इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन और अर्चना किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वतः प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।


All times are GMT +5. The time now is 10:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.