My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   सीधी बात -- रम्या के साथ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2203)

ramya 23-02-2011 09:54 PM

सीधी बात -- रम्या के साथ!
 
आप जरुर सोच रहे है होंगे की मोहतरमा को आये हे ४ दिन भी नहीं हुए और सदस्यों कर विवरण देने चली हैं.

जी हाँ, इस हिंदी मंच की दुनिया के दोस्तों, मैं रम्या आपका लिए लायी हूँ, इन्टरनेट की दुनिया में पहली बार myhindiforum के सदस्यों का विवरण.

तो आप फिर हैरत में पड़े होंगे की विवरण में होगा क्या.

जी हां, इन्टरनेट की दुनिया के दोस्तों, विवरण में होगा आपके व्यक्तित्व के बारे में कुछ ऐसी बातें जो मैं आपके लिखे हुए दस्तावेज यानी पोस्ट से निकालूंगी.

मामला काफी रोचक है, आपका भी नंबर आएगा.

इस सूत्र पर आखें जमाये रखियेगा.

कुछ न कुछ विशेष तो आपको पता चलेगा ही, ऐसा मैं आपको भरोसा दिलाती हूँ.


धन्यवाद
रम्या.

ramya 23-02-2011 09:57 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
जो भी सदस्य अपने बारे में अपने पोस्ट के द्वारा जानना चाहता है, कृपया यहाँ पोस्ट करे और अपने आप को इस विवरण के लिए मनोनीत करे.

Bholu 23-02-2011 10:05 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
Quote:

Originally Posted by ramya (Post 52930)
जो भी सदस्य अपने बारे में अपने पोस्ट के द्वारा जानना चाहता है, कृपया यहाँ पोस्ट करे और अपने आप को इस विवरण के लिए मनोनीत करे.

नमस्ते मिस मैँ भोलू हूँ

ramya 23-02-2011 10:15 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
Quote:

Originally Posted by bholu (Post 52931)
नमस्ते मिस मैँ भोलू हूँ


भोलू जी आपका स्वागत है. तो इन्टरनेट के दुनिया के दोस्तों, जो पहले सदस्य मेरा सूत्र में आये है उनका नाम है भोलू.

जैसा नाम वैसा काम, ऐसे खतरनाक सूत्र में इनके जैसा ही कोई भोला भला एंट्री मार सकता है.

तो भोलू जी आप किसलिए इस सूत्र में एंट्री मारे है, जरा हमारे इन्टरनेट के दुनिया के दोस्तों को बताएँगे.

ramya 23-02-2011 10:18 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
तो फिर बाकी सदस्यों से विनती है की वो इस सूत्र से एक दुरी बनाये रखे जब तक भोलू जी का पोस्ट mortem यानी विवरण समाप्त ना हो जाये. :crazyeyes:

Sikandar_Khan 23-02-2011 10:19 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
Quote:

Originally Posted by ramya (Post 52930)
जो भी सदस्य अपने बारे में अपने पोस्ट के द्वारा जानना चाहता है, कृपया यहाँ पोस्ट करे और अपने आप को इस विवरण के लिए मनोनीत करे.

रम्या जी
हम भी अपने बारे में जानने को इच्छुक हैं
क्रपया जल्दी बताएं

khalid 23-02-2011 10:20 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
मेरा नम्बर कब आएगा:cryingbaby:

Bholu 23-02-2011 10:20 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
मिस आप जैसे मार्ग दर्शक से कुछ ज्ञान मिल जाये

Bholu 23-02-2011 10:22 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
Jalwa sikandar khalid aksh bhaiji hamsafar

ramya 23-02-2011 10:23 PM

Re: myhindiforum के सदस्यों का विवरण
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 52934)
रम्या जी
हम भी अपने बारे में जानने को इच्छुक हैं
क्रपया जल्दी बताएं

Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 52935)
मेरा नम्बर कब आएगा:cryingbaby:

फिलहाल भोलू जी का नंबर है. आप लोग कतार में है. चूँकि सिकंदर जी ने पहले पोस्ट किया है उनका नंबर दूसरा और खालिद साहब का तीसरा है.


All times are GMT +5. The time now is 10:46 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.