My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11499)

dipu 29-12-2013 09:24 AM

Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../13/9561_1.jpg

आईसीसी ने अपने सबसे स्पेशल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पीपुल्स च्वाइस अवार्ड विनर बनने के बाद अब युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बाजी मारी है।

पुजारा को आईसीसी सालाना अवार्ड्स में 'इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया।

गत 3 दिसंबर को घोषित हुई साल की बेस्ट टेस्ट और वनडे टीम में भी क्लार्क का नाम शामिल था।

आईसीसी हर साल दुनियाभर के क्रिकेटरों को सम्मानित करता है। इस सालाना अवार्ड्स फंक्शन में 11 विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवार्ड दिए जाते हैं।

dipu 29-12-2013 09:25 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को इस अवार्ड से नवाजा गया। आईसीसी ने अवार्ड्स के लिए खिलाड़ियों का नामांकन 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच हुए मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया है। क्लार्क ने इस दौरान खेले 14 मैचों में 70.86 के औसत से 1559 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शुमार रहे।

इस अवार्ड की होड़ में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला व डेल स्टेन और भारत के रविचंद्रन अश्विन व चेतेश्वर पुजारा शामिल थे। क्लार्क ने इन सब को पीछे करते हुए इस अवार्ड पर कब्जा जमाया।

dipu 29-12-2013 09:25 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

साल के बेस्ट वनडे प्लेयर का अवार्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा को मिला। आईसीसी अवार्ड्स के टाइम पीरियड के दौरान संगकारा ने 63.73 के औसत से 21 मैचों में 956 रन बनाए। बतौर विकेटकीपर बैटिंग में इतना बेहतरीन प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।

संगकारा ने निम्न खिलाड़ियों को हराकर खिताब जीता -

सईद अजमल - पाकिस्तान

शिखर धवन - इंडिया

महेंद्र सिंह धोनी - इंडिया

मिस्बाह उल हक - पाकिस्तान

रविंद्र जडेजा - इंडिया

dipu 29-12-2013 09:25 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी - icc क्रिकेटर ऑफ द ईयर

साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड भी माइकल क्लार्क को गया। उनके सामने साउथ अफ्रीकी दिग्गद हाशिम अमला, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन व एलिस्टर कुक, श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती थी। क्लार्क के परफॉर्मेंस को इन सबसे बेहतर आंका गया।

dipu 29-12-2013 09:26 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

इस साल क्रिकेट वर्ल्ड को कई युवा सितारे मिले। लेकिन जिस खिलाड़ी ने साल के इमर्जिंग क्रिकेटर का खिताब जीता, वह हैं भारत के चेतेश्वर पुजारा।

पुजारा ने आईसीसी अवार्ड्स के परफॉर्मेंस पीरियड में अन्य युवाओं से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मैचों में 82.53 के औसत से 1073 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाईं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने दो डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा भी किया।

पुजारा के सामने न्यूजीलैंड के युवा ट्रेंट बाउल्ट, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की चुनौती थी, लेकिन उनके चार शतक सभी पर भारी पड़े।

dipu 29-12-2013 09:26 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
आईसीसी एसोसिएट एंड एफिलेट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

नॉन टेस्ट प्लेयिंग टीमों के खिलाड़ियों को भी आईसीसी सम्मानित करता है। इस कैटेगरी में बेस्ट क्रिकेटर बने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन।

ब्रायन के सामने हमवतन खिलाड़ी एड जॉयस, स्कॉटलैंड के काइल कोएट्जर और अफगानिस्तान के नवरोज मंगल की चुनौती थी।

dipu 29-12-2013 09:26 AM

Re: Icc अवार्ड्स में चमके चेतेश्वर पुजारा
 
आईसीसी वुमन क्रिकेट अवार्ड्स

वुमन क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी सूजी बेट्स को आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। इस श्रेणी में इंग्लैंड की चारलॉट एडवर्ड्स व आन्या श्रबसोल, ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग, साउथ अफ्रीका की डेन वान नीकर्क और वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर भी थीं, लेकिन बाजी मारी कीवी खिलाड़ी ने।

बेस्ट टी-20 महिला क्रिकेटर का अवार्ड इंग्लैंड की साराह टेलर को मिला। उन्होंने सूजी बेट्स, शनेल डेली (वेस्ट इंडीज), दियांद्रा डॉटिन (वेस्ट इंडीज), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) और स्टेफनी टेलर (वेस्ट इंडीज) को पछाड़ा।


All times are GMT +5. The time now is 02:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.