My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14438)

DevRaj80 06-01-2015 06:24 PM

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट
 
२०१५ क्रिकेट विश्व कप


आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप २०१५
, 11 वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होगा, और यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा मिलकर मेजबानीत किया जाएगा।

यह 2015 फ़रवरी 14 - मार्च 29 तक होगा ,


49 मैच 14 स्थानों में खेले जाएगे,


26 मैच ऑस्ट्रेलिया
में आयोजित किया जाएगे,


एडिलेड, ब्रिस्बेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी में और


न्यूजीलैंड 23 मैच
की मेजबानी करेगा,


ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, नेपियर, नेल्सन और वेलिंग्टन में।



टूर्नामेंट का
फाइनल मेलबोर्न क्रिकेट ग्रांउड
पर खेला जाएगा।




टीम इंडिया की वर्ल्ड कप ब्रिगेड


http://upload.wikimedia.org/wikipedi...d_Cup_logo.png

dipu 07-01-2015 02:29 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Pakistan have picked 30-year old fast bowler Sohail Khan in their 15-man squad for the 2015 World Cup. Sohail had played the last of his five ODIs in Zimbabwe in 2011, but took ten wickets in two of his most recent List A games, and was the highest wicket-taker in this season's Quaid-e-Azam Gold League - 64 at an average of 22.

Apart from Sohail, the other World Cup inclusions not part of the squad for the series against New Zealand in December 2014 - Pakistan's previous ODI assignment - are batsman Shoaib Maqsood, and fast bowlers Junaid Khan and Ehsan Adil. All three missed that series because of injuries but have now recovered.

The players who were part of the New Zealand series but excluded from the World Cup squad are: Anwar Ali, Asad Shafiq, Nasir Jamshed, Sohail Tanvir and Zulfiqar Babar. Umar Gul and Bilawal Bhatti had been withdrawn from the New Zealand series because of injury and were also not included in the World Cup squad.

Squad Ahmed Shehzad, Mohammad Hafeez, Sarfaraz ahmed, Younis Khan, Harris Sohail, Misbah ul Haq, Umar Akmal, Shoaib Maqsood, Shahid Afridi, Yasir Shah, Mohammad Irfan, Junaid Khan, Ehsan Adil, Sohail Khan, Wahab Riaz

dipu 07-01-2015 02:49 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Zimbabwe batsman Hamilton Masakadza is set to play his first World Cup after 14 years as an international cricketer, having made his debut in 2001. He was included in Zimbabwe's 15 for the first time, after missing the 2003, 2007 and 20011 World Cups because he was too new, injured and in bad form.

Chamu Chibhabha was also picked in the 15, having last played for Zimbabwe in February 2013. Chibhabha made 155 for Zimbabwe A in a one-day match against Canada in Harare, a day before the World Cup squad was due to be announced. Stuart Matsikenyeri was also chosen, having last played at ODI for Zimbabwe in February 2012. Propser Utseya also made the cut, despite having been banned from bowling his offbreak but allowed to bowl otherwise.

Sean Williams was included despite having been left out of the recent tour to Bangladesh because of a dispute with Zimbabwe's selectors, while Vusi Sibanda was left out on form.


Squad Elton Chigumbura (capt), Sikandar Raza, Regis Chakabva, Tendai Chatara, Chamu Chibhabha, Craig Ervine, Tafadzwa Kamungozi, Hamilton Masakadza, Stuart Matsikenyeri, Solomon Mire, Tawanda Mupariwa, Tinashe Panyangara, Brendan Taylor, Prosper Utseya, Sean Williams

DevRaj80 07-01-2015 02:49 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
thanks deepu ji

dipu 07-01-2015 02:51 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Allrounders Stuart Binny and Akshar Patel have been included in India's squad for the 2015 World Cup. There were no major surprises among the 15 players in terms of either inclusions or exclusions after the selectors met in Mumbai on Tuesday afternoon to pick the team.

The squad has five batsmen, two wicketkeeper-batsmen, three allrounders - two left-arm spinners, one medium-pacer - four seamers and one specialist spinner. In addition to the 15 selected for the World Cup, seamers Mohit Sharma and Dhawal Kulkarni were chosen to travel to Australia for the one-day tri-series that follows the Tests.

Ravindra Jadeja has been included despite leaving the tour of Australia with a shoulder injury, and Ishant Sharma, also selected, has a problem with his knee.

"Jadeja is at present going under a rehabilitation programme. He is doing wonderfully well," BCCI secretary Sanjay Patel said. "We had a detailed discussion today with the BCCI physio [Nitin Patel] and we are quite hopeful he will be match-fit within the next ten days.

"Ishant has a temporary injury with which he is doing well. But he has been advised by our present [team] physio not to play the current Test [in Sydney]. He will be fit for the tri-series."

When asked if Yuvraj Singh - who was not among the 30 probables for the World Cup - had been discussed at the meeting, Patel said: "Not only Yuvraj Singh, a lot of other players were also discussed apart from the 30, and after a lot of deliberation [the team was finalised] in the presence of all the five selectors as well as captain MS Dhoni and coach Duncan Fletcher, who were there on conference call."

Squad MS Dhoni (capt & wk), Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Suresh Raina, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja, R Ashwin, Akshar Patel, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Stuart Binny

DevRaj80 07-01-2015 03:07 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
विश्वकप के लिए चयन कितना सही ?

मंगलवार को अपने ज़माने के धाकड़ तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ संदीप पाटिल की अध्यक्षता में आगामी विश्व कप क्रिकेट टुर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट का चयन हुआ. टीम में लगभग नौ-दस नाम तो पहले से ही पक्के थे, तीन-चार नामों पर ज़रूर नज़र थी कि क्या वो टीम में जगह बना पाएंगे?

विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर जाने-माने क्रिकेट समीक्षक विजय लोकपल्ली कहते हैं कि एकदम सही टीम चुनी गई है.

हालांकि भावनात्मक रुप से क्रिकेट प्रेमियों का मानना था कि युवराज सिंह को टीम में होना चाहिए था, लेकिन चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की मौजूदा फ़ॉर्म और फ़िटनेस को ध्यान में रखा है.

http://legendnews.in/images/17201512...rophy-lead.jpg

पिछले विश्व कप में युवराज ने अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी भी की थी. उन्होंने इन दिनों तीन शतक भी बनाए हैं लेकिन शायद चयनकर्ताओं को उनकी फ़िटनेस पर भरोसा नहीं था. अब चयनकर्ता आगे देखना चाहते हैं, पीछे नहीं.
1983 में विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर मदन लाल कहते हैं कि इस टीम में मुरली विजय को ज़रूर होना चाहिए था.
मदन लाल मानते हैं, "शिखर धवन और रोहित शर्मा विदेशी पिचों पर अधिक कामयाब नहीं हुए हैं. कहने को कह सकते हैं कि टेस्ट और एकदिवसीय अलग क्रिकेट हैं जहां वह अधिक सफल रहे हैं, इसके बावजूद उनकी मौजूदा फ़ॉर्म ठीक नहीं है."
वहीं विजय लोकपल्ली शिखर धवन के चयन को सही ठहराते हैं. उनका मानना हैं कि जैसे ही एकदिवसीय मैच शुरू होंगे, फ़िल्डिंग रिस्ट्रिक्ट होगी तब धवन का आक्रामक रुप देखने को मिलेगा. इसके अलावा वो इंडिया-ए के लिए भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं.
भारतीय टीम में सबसे चौंकाने वाला चयन रविंद्र जडेजा का हैं. कंधे की चोट से वह लम्बे समय से जूझ रहे हैं.
बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि बोर्ड के फ़िज़ियो के अनुसार वह अगले दस दिनों में फ़िट हो जाएंगे.
इसे लेकर विजय लोकपल्ली कहते हैं कि जडेजा को लेकर चयनकर्ताओं ने जोख़िम उठाया हैं. अब अगर वह विश्व कप में चोटिल हो गए तो उनकी जगह खिलाड़ी नहीं मिलेगा.
स्टुअर्ट बिन्नी के चयन को लेकर विजय लोकपल्ली का मानना हैं कि भारत में अधिक आलराउंडर नहीं हैं.
स्टुअर्ट बिन्नी ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं और निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. दरअसल टीम को स्पिन आलराउंडर की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि उसके लिए रविंद्र जडेजा और आर अश्विन मौजूद हैं.

DevRaj80 08-01-2015 04:48 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
नीशम विश्व कप टीम से बाहर, इलियट को मिला मौका


क्रिकेट न्यूजीलैंड ने इस साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम को स्थान नहीं मिला है, जबकि एक अन्य हरफनमौला खिलाड़ी ग्रांट इलियट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इलियट ने नवंबर 2013 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इलियट ने अब तक 51 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 1013 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी हासिल किए हैं।

http://www.livehindustan.com/uploadi...storyimage.jpg

नीशम के रूप में चयनकर्ताओं ने हाई प्रोफाइल खिलाड़ी को बाहर किया है, लेकिन उन्होंने पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के अनुभव पर भरोसा कायम रखा है। साथ ही हरफनमौला कोरी एंडरसन और नेथम मैक्लम भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

विश्व कप का आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च में होना है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ पूल-ए में रखा गया है।

सह-मेजबान के तौर पर कीवी टीम को अपने सभी मैच घर में ही खेलने हैं और अगर वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा तो ही उसे ऑस्ट्रेलिया का रुख करना होगा। फाइनल 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है।

कीवी टीम : ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, ग्रांट इलियट, टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल, मिशेल मैकक्लेनाघन, नेथन मैक्लम, काएल मिल्स, एडम मिलने, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर।

rajnish manga 08-01-2015 09:13 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
विश्व कप क्रिकेट 2015 के सन्दर्भ में बढ़िया अपडेट्स देने के लिये शुक्रिया.




DevRaj80 11-01-2015 04:41 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 545952)
विश्व कप क्रिकेट 2015 के सन्दर्भ में बढ़िया अपडेट्स देने के लिये शुक्रिया.




dhanywwaad rajneesh ji

DevRaj80 11-01-2015 05:10 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
A list of the World Cup squads


All times are GMT +5. The time now is 06:06 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.