My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1543)

aksh 06-12-2010 09:10 PM

अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
मित्रो आम रोजमर्रा की जिंदगी में हम कितने ही ऐसे नामों से दो चार होते हैं जो सुनते ही ये लगता है कि " यार ये क्या नाम हुआ ???, ये क्या काम हुआ ???? अरे ये आदमी तो सारे दिन एक ही तकिया कलाम दोहराता रहता है." क्या ऐसा नहीं होता आप के साथ ???? अगर होता है तो कृपया करें और हम सभी के साथ शेयर करें. कुछ ऐसे नाम भी होते हैं जो उस व्यक्ति की असली जिंदगी से एक दम उलट होते हैं उन सभी का जिक्र यहाँ पर ही करेंगे ! बहुत मजा आएगा. !!


धन्यवाद.

aksh 06-12-2010 09:15 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
हाथरस में एक हलवाई है "बादशाह हलवाई" वैसे तो ये देसी घी की कचोरी के लिए प्रसिद्द हैं पर जिन्होंने इनके हाथ से एक बार कचोरी खाई है वो ही जानते हैं इनकी कचोरी का असली मजा. रेट पूछने पर हमेशा रेट लाखों और करोड़ों में ही बताते हैं. उदाहरण के लिए--

१. आपने दिए एक लाख रूपये ( १०० रूपये ) ६०,००० रूपये की कचोरी हो गयी और ये लो ४०,००० वापस.

२. जलेबी का रेट २ लाख रूपये किलो है .

३. सभी ग्राहकों को कन्हैया जी, भगवान् जी, राम जी कह कर ही बुलाते हैं.

aksh 06-12-2010 09:18 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
हरियाणा में काफी लोगों के नाम जिले सिंह, तहसीलदार सिंह, और कलेक्टर सिंह मिल जायेंगे. और

सबसे ज्यादा मजेदार बात ये होती है कि नाम कलेक्टर सिंह और काम बैंक में चपरासी या फिर खेत में मजदूरी.
.

Kumar Anil 06-12-2010 09:51 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
कानपुर मेँ ठग्गू के लड्डू का भी ऐसा ही हाल है । जिसकी दुकान पर लिखा है कि ऐसा कोई बचा नहीँ जिसको मैँने ठगा नहीँ ।

aksh 06-12-2010 09:56 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
Quote:

Originally Posted by kumar anil (Post 24401)
कानपुर मेँ ठग्गू के लड्डू का भी ऐसा ही हाल है । जिसकी दुकान पर लिखा है कि ऐसा कोई बचा नहीँ जिसको मैँने ठगा नहीँ ।

हाँ मित्र बिलकुल ठीक कहा है आपने. अपने सिकंदर भाई ने खिलाये थे. पर शायद ये लिखा है " ऐसा कोई सगा नही जिसको हमने ठगा नहीं "

अब बदल कर "सगा" की जगह "बचा" कर दिया हो तो मुझे पता नहीं.
धन्यवाद मित्र उन लड्दुयों की याद दिलाने के लिए. अनुज सिकंदर का कुछ खर्चा पानी करवाना पड़ेगा दोबारा.

Kumar Anil 06-12-2010 10:43 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
Quote:

Originally Posted by aksh (Post 24410)
हाँ मित्र बिलकुल ठीक कहा है आपने. अपने सिकंदर भाई ने खिलाये थे. पर शायद ये लिखा है " ऐसा कोई सगा नही जिसको हमने ठगा नहीं "

अब बदल कर "सगा" की जगह "बचा" कर दिया हो तो मुझे पता नहीं.
धन्यवाद मित्र उन लड्दुयों की याद दिलाने के लिए. अनुज सिकंदर का कुछ खर्चा पानी करवाना पड़ेगा दोबारा.

आप दुरुस्त फरमा रहेँ हैँ । भूलवश मैँने ही बचा का उल्लेख कर दिया ।

aksh 06-12-2010 10:57 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
Quote:

Originally Posted by kumar anil (Post 24449)
आप दुरुस्त फरमा रहेँ हैँ । भूलवश मैँने ही बचा का उल्लेख कर दिया ।

धन्यवाद मित्र अनिल जी. और कुछ ऐसे उदाहरण पेश करें जहाँ पर नाम और काम में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. या अजीब से तकियाकलाम किसी के मुंह से सुने हुए, या फिर अजीब से नाम लोगों के, चीजों के, गाँव के, शहरों के.

pooja 1990 07-12-2010 07:39 AM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
aksh ji mainpuri me ek lekpal ji l k a nam thakur singh yadav hai. meri ek saheli ka nam papita hai.

munneraja 07-12-2010 05:02 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
hmmmmm
वो क्या है कि
सुना आपने
देखो तो
अरे जरा बैठो तो
क्या....
ठीक है ठीक है
मिलते रहा करो यार

aksh 07-12-2010 07:45 PM

Re: अजीब नाम, काम और ताकियाकलाम
 
Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 25258)
hmmmmm
वो क्या है कि
सुना आपने
देखो तो
अरे जरा बैठो तो
क्या....
ठीक है ठीक है
मिलते रहा करो यार

बड़े भैया बहुत बहुत धन्यवाद ! बहुत अच्छी प्रस्तुति है, कई अच्छेअच्छे तकियाकलाम एक साथ

:hi: :gm:


All times are GMT +5. The time now is 02:03 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.