My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=7811)

dipu 16-05-2013 05:08 PM

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
नई दिल्ली।। आईपीएल-6 पर फिक्सिंग का दाग लग गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस. श्रीशांत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीलिया के अलावा सात बुकीज को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया। सभी क्रिकेटर मुंबई से बुधवार देर रात गिरफ्तार किए गए। सूत्रों का कहना है कि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल खेले गए मैच समेत आईपीएल के तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग किए जाने की आशंका है। राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि इस घटना से टीम मैनेजमेंट अचंभित है, जांच में हम पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

तीनों क्रिकेटरों को आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया है। इस बीच, श्रीशांत के पिता ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को जिम्*मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने ही साजिशन उनके बेटे को फंसाया है। मलयालम मनोरमा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि धोनी ने श्रीशांत को धमकी दी थी कि वह उन्हें कभी टीम में वापस नहीं लेंगे। श्रीशांत के जीजा मधु बालाकृष्णन ने भी आरोप लगाया है कि श्रीशांत की शादी के प्लान को बिगाड़ने की एक सोची समझी साजिश है। श्रीशांत की मां सावित्री का कहना है कि उनके बेटे ने गलत नहीं किया है। उन्होंने श्रीशांत के पिता के बयान पर कहा कि उन्होंने भावुकता में बयान दे दिया है। मुझे नहीं लगता है कि धोनी और भज्जी ने श्रीशांत को फंसाने की कोई साजिश रची होगी।

दिल्ली पुलिस सर्विलांस के जरिए इन खिलाड़ियों पर पहले से नजर रख रही थी। फोन इंटरसेप्शन के बाद ही सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फ्रैंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है। कहा जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ियों समेत कुछ और खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को लेकर दिल्ली पुलिस रवाना हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने हमारे सहयोगी अखबार सांध्य टाइम्स को बताया, ' बुकीज तीनों खिलाड़ियों के साथ स्पॉट फिक्सिंग करते थे और फिर आगे अंडरवर्ल्ड के लोगों को उसकी जानकारी दे देते थे। अंडरवर्ल्ड के लोग उस जानकारी के आधार पर बड़े दांव लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि आईपीएल-6 शुरू होने के साथ ही इसमें अंडरवर्ल्ड के इनवॉल्व होने की सूचना मिली थी। तभी अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के फोन की छानबीन शुरू की गई। छानबीन में पता चला कि वे लोग मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और अन्य शहरों के कुछ लोगों के बराबर संपर्क में हैं। उन लोगों के बारे में छानबीन आगे बढ़ी और तार राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी श्रीशांत, अजीत और अंकित तक पहुंच गए। सभी के फोन लगातार सर्विलांस पर रखे गए और अंतत: बुधवार रात से अरेस्ट करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया।

राजस्थान के एक खिलाड़ी ने बुधवार को खेले गए मुंबई-राजस्थान के मैच में भी फिक्सिंग की थी। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग का यह मामला किसी खास ओवर में तय रन रन देने, वाइड और नो बॉल जैसी शर्तों से जुड़ा है। उनके मुताबिक, जिस ओवर में ऐसा कुछ करना होता था, उस ओवर से पहले खास तरीके के इशारे, कसरत, बार-बार पसीना पोंछना, टॉवेल लपेटना जैसी हरकतें की जाती थीं। तीनों खिलाड़ी बोलर हैं, इसलिए वे फिक्सिंग शर्त को पूरा करने वाले ओवर से पहले तय इशारों के जरिए बुकियों को संकेत दे देते थे कि अगला ओवर फिक्स होगा।

बुकियों को लौटाने पड़ गए 20 लाख रुपए
स्पेशल सेल के डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईपीएल 6 के तीन मैचों - 5 मई, 9 मई और 15 मई वाले मैचों - में स्पॉट फिक्सिंग की बात सामने आई है। 5 मई के मैच में चंदीलिया ने, 9 मई वाले मैच में श्रीशांत ने और 15 मई वाले मैच में अंकित ने फिक्सिंग की थी। 5 मई वाले मैच में चंदीलिया को पहले इशारा करना था और उसके बाद वाले ओवर में 14 रन देने थे। चंदीलिया ने 14 रन दे दिए लेकिन वह इशारा करना भूल गए। इस वजह से उन्हें 20 लाख रुपए बुकियों को लौटाने पड़ गए। श्रीशांत को फिक्सिंग के बदले 40 लाख रुपए दिए गए।

अंकित चौहान को 15 मई वाले मैच के लिए 60 लाख रुपए दिए गए थे। इस मैच में अंकित के लिए एक ओवर में कम से कम 14 रन देना तय हुआ था। उसने उस ओवर से पहले इशारे आदि भी किए, मैच के उस तीसरे ओवर में रन पिट गए 15। श्रीशांत और अजीत के साथ भी इसी तरह फिक्सिंग की गई। वे जिस मैच में नहीं खेले, उस मैच के लिए भी दूसरे बोलर को लेकर भी शर्तों की चर्चा कर लेते थे। इस सबके लिए तीनों खिलाड़ियों और बुकीज के बीच क्या लेन-देन तय हुआ, किस तरह से पेमेंट देने-लेने की बात हुई, इस सबकी डीटेल जल्द ही सामने आ सकती है।

स्*पेशल सेल ने मुंबई में रहने वाले जि*न दो बुकीज को गि*रफ्तार कि*या है, उनके संबंध दाऊद इब्राहिम से बताए जा रहे हैं। पकड़े गए बुकीज का नाम जि*जो पोकन और ज्*यूपि*टर आशी है। दोनों मुंबई से ही सट्टेबाजी का कारोबार चलाते थे। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों डी कंपनी के ऑपरेटर थे। सूत्रों के मुताबि*क सर्विलांस के दौरान दोनों ने दुबई के वि*भि*न्*न फोन नंबरों पर बात की। इस दौरान संदि*ग्*ध क्रि*केटरों से भी कॉन्*फ्रेंस कराई गई।

dipu 17-05-2013 04:31 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...1205-large.jpg

dipu 17-05-2013 04:41 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...1523-large.jpg

dipu 17-05-2013 09:03 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
नई दिल्ली।। ipl-6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले की आंच अब राजस्थान रायल्स के मालिक शिल्पा शेट्टी तथा राज कुंद्रा और कैप्टन राहुल द्रविड़ तक पहुंचती दिख रही है। खबर है कि जल्दी ही दिल्ली पुलिस इन तीनों से भी पूछताछ करने वाली है। इससे पहले श्रीशांत ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सारा दोष अपने करीबी दोस्त और इस मामले में सह-आरोपी जीजू जनार्दन पर मढ़ दिया। उन्होंने पुलिस से कहा कि जीजू ने उन्हें बहकाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीशांत का कहना है कि सटोरियों से बातचीत जीजू ही करता था। दूसरी ओर अन्य क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने दो और खिलाड़ियों के नाम लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक अंकित ने पुलिस को बताया है कि दो और खिलाड़ी बुकी के संपर्क में थे।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ के दौरान श्रीशांत बेहद नर्वस नजर आ रहे थे। फिक्सिंग में फंसे दूसरे क्रिकेटर अंकित चव्हाण तो पूछताछ के दौरान बुरी तरह टूट गए और रोने लगे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनसे गलती हुई है। हालांकि अंकित के परिवारवाले उन्हें बेकसूर बता रहे हैं। अंकित के भाई ने कहा कि वह इस घटना से सदमे में हैं। अंकित बेकसूर हैं।

dipu 17-05-2013 09:03 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
शिल्पा शेट्टी और द्रविड़ से भी होगी पूछताछ
टाइम्स न्यूज नेटवर्क की खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच-पड़ताल का दायरा खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहने वाला। पुलिस राजस्थान रॉयल्स के मालिक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से भी पूछताछ करेगी। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन राहुल द्रविड़ से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। हालांकि इनमें से किसी को भी आरोपी नहीं माना जा रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस का मानना है कि इनसे कुछ ऐसी जानकारी मिल सकती है जिससे जांच में पुलिस को मदद मिले। पुलिस ने 21 मई को इन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

dipu 17-05-2013 09:03 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
दो और खिलाड़ी फंसेंगे
सूत्रों की मानें तो स्पॉट फिक्सिंग का यह जाल और फैलने वाला है। इसमें और दो खिलाड़ियों के फंसने की तगड़ी संभावना बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अंकित चव्हाण पुलिस पूछताछ में टूट गया। उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। उसी ने पुलिस को बताया कि स्पौट फिक्सिंग के इस रैकेट में तीन ही खिलाड़ी नहीं थे। दो और खिलाड़ियों के नाम उसने लिए हैं। पुलिस उसके बयान की जांच कर रही है। अगर इसमें थोड़ी भी सचाई पाई गई तो उन्हें भी जांच के दायरे में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल यह नहीं साफ हो पाया है कि ये दो खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के ही हैं या किसी और टीम के।


वकील ने श्रीशांत को बताया बेकसूर
श्रीशांत के वकील दीपक प्रकाश ने उन्हें बेकसूर बताया है। दीपक प्रकाश के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास श्रीशांत के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। दिल्ली पुलिस बार-बार श्रीशांत के कमर में तौलिए को सबूत बता रही है, जबकि श्रीशांत लगभग हर मैच में ऐसे ही बोलिंग करते हैं। ये उनकी बदकिस्मती है कि इसे उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं इस मामले में दिल्ली की लोधी कॉलोनी में सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने भी लोधी कॉलोनी में स्पेशल सेल के ऑफिस में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की।

तमिलनाड़ु में भी छापेमारी
उधर, इस मामले में शुक्रवार को तमिलनाडु पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अपराध शाखा सीआईडी सूत्रों ने बताया कि शहर में छापेमारी जारी है, लेकिन उन्होंने ब्योरा देने से इनकार किया। उन्होंने संकेत दिए कि छानबीन फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में हो रही है। सूत्रों का कहना है कि कुछ सट्टेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है।

कस्टडी में भारी गुजरी तीनों की रात
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले श्रीशांत को शायद ही कभी सलाखों के पीछे जाने का इल्म रहा होगा। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल की कस्टडी में तीनों खिलाड़ियों की हालत बेहद पतली हो चली है। भूख गायब है, नींद रफूचक्कर। मन में अजीब सा डर बेचैनी पैदा किए हुए है कि आगे क्या होगा? सेल के पुलिसकर्मियों को भी तीनों खिलाड़ियों के साथ रात काफी मुश्किलें पेश आईं। कोई खाना खाने को तैयार नहीं तो कोई मुंह खोलने को राजी नहीं। पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी में पानी से जरूर गला तर करते रहे। (तस्वीरों में: ये हैं क्रिकेट के कलंक)

रात को खाने में श्रीशांत ने मुश्किल से 2 चम्मच चावल खाए, वह भी पुलिसकर्मियों के बार-बार जोर देने पर। उसके बाद जमकर पानी पिया। सूत्रों ने बताया कि थकान दूर करने के लिए एक-एक कप चाय तीनों खिलाड़ियों ने पी। सेल के अधिकारियों ने कुछ सवाल दागे, मगर श्रीशांत की जवाब देने में अक्सर बोलती बंद रही।

अजीत चंदीला ने थोड़ा बहुत लेट कर आराम किया मगर श्रीशांत और अंकित चव्हाण को नींद तक नहीं आई। जेल जाने का डर सता रहा है, साकेत कोर्ट ने तीनों क्रिकेटर को पांच दिन की रिमांड दिया है, उसके बाद तिहाड़ जाना तय माना जा रहा है।

dipu 19-05-2013 08:56 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...3971-large.jpg

dipu 22-05-2013 05:25 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...4566-large.jpg

dipu 23-05-2013 08:11 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...2448-large.jpg

dipu 23-05-2013 08:11 PM

Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...3622-large.jpg


All times are GMT +5. The time now is 09:36 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.