My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11016)

Mamta007 26-10-2013 11:20 AM

मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
मित्रों अपनी लापरवाही से ज्यादा उन शातिर दिमागों की दाद दो जो जेब से मोबाइल निकाल भी ले जाते हैं और खबर तक नहीं होती। इसके बाद से लगातार अपनी आंख और कान खुले रखे, फायदा भी हुआ मैंने कई बार मोबाइल चोरी होने से बचा लिया।

फिर सोचा क्यों न लगे हाथों कुछ टिप्स अपने दोस्तों को भी दे दूं। खैर... मोबाइल चोरों को शर्मिन्दा करना चाहते हैं तो पहले उन्हें पहचानें :

Mamta007 26-10-2013 11:21 AM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
1. ये युवा होते हैं, इनके साथ फीमेल मेंबर भी हो सकती हैं।
2. ये ग्रुप में चलते हैं।
3. साफ सुथरे कपड़े पहने होते हैं।
4. अक्सर भीड़ बनाकर बस में घुसते हैं।
5. अंदर आकर आपस में या किसी 'शिकार' के साथ छोटी-मोटी झड़प करते हैं।
6. कंडक्टर के पास टिकट लेने वालों, पिछले गेट से उतरने वालों और अगले गेट से पहले खड़े होने वालों के आस-पास घेरा बना कर खड़े होते हैं।
7. भले ही ये ग्रुप में हों लेकिन एक दूसरे से अनजान बनने का नाटक करते हैं, इसके बावजूद आप गौर करें तो इन सभी के मूवमेंट में एक तालमेल देख सकते हैं। ये एक दूसरे को कवर करते हुए चलते हैं।
8. अमूमन एक या दो स्टॉप के लिए ही बस में चढ़ते हैं।

Mamta007 26-10-2013 11:22 AM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
अपना मोबाइल बचाने के लिए क्या करें :

1. मोबाइल को किसी बैग में ऐसी जगह डालकर चलें जहां आसानी से निकाला न जा सके।

2. भीड़-भाड़ वाली बस में मोबाइल का कम इस्तेमाल करें।

3. मोबाइल पैंट की आगे की जेब में रखें और उसके ऊपर एक रूमाल या छोटा टॉवल रख लें, ताकि बिना उसे निकाले मोबाइल न निकाला जा सके।

4. रूमाल न हो तो जेब में अंगूठा फंसा कर खड़े हों। स्टाइलिश भी लगेंगे और मोबाइल भी बचा रहेगा।

5. बस में इधर-उधर तकने की जगह आसपास खड़े लोगों के हाथों पर गौर करें। इससे खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही मोबाइल चोरों को भी कम मौके मिलेंगे।

6. लड़कियां पर्स में मोबाइल रखकर उसकी चेन जरूर बंद करें। पर्स की स्ट्रैप को कंधे पर टांग कर पर्स के ऊपर एक हाथ रखे रहें।

Mamta007 26-10-2013 11:22 AM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
क्या न करें :

1. जैकिट या ढीले कपड़ों की बाहरी जेब में मोबाइल न रखें।

2. भीड़भाड़ में मोबाइल पर म्यूजिक सुनने से बचें। जब तक आपको पता चलेगा चोर भीड़ में गुम होकर चलती बस से कूद जाएगा।

3. चोर के पीछे चलती बस से कूदने की कोशिश न करें। आपकी जान मोबाइल से ज्यादा कीमती है।

4. अगर किसी चोर पर नजर पड़ जाए तो उससे हाथापाई न करें। ये अक्सर सर्जिकल ब्लेड से चेहरे या हाथों पर वार करते हैं। इसकी जगह शोर मचाएं और पुलिस को सूचना दें।

5. भीड़ वाली बस में चलने से बचें। मजबूरी हो तो कोशिश करें कि बस में मोबाइल चोरों के पसंदीदा ठिकानों पर न खड़े हों। खासतौर पर सर्तक रहें।

उम्मीद है कि इन टिप्स पर अमल करके आप अपने प्यारे मोबाइल को बचाने में कामयाब होंगे। इसके अलावा सजग रहेंगे तो कुछ और गुर सीखेंगे। पर नए पैंतरे सीखें तो मुझे जरूर बताएं।

Teach Guru 26-10-2013 02:14 PM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
कमाल कि जानकारी है !

abhisays 26-10-2013 09:15 PM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
बहुत ही बढ़िया और रोचक जानकारी है. :bravo:

rafik 23-05-2014 03:41 PM

Re: मोबाइल चोरों को ऐसे करें नाउम्मीद
 
बहुत रोचक जानकारी


All times are GMT +5. The time now is 03:22 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.