My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   बॉलीवुड शख्सियत (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12977)

rajnish manga 14-05-2014 09:24 PM

बॉलीवुड शख्सियत
 
3 Attachment(s)
बॉलीवुड शख्सियत


यह सूत्र बॉलीवुड की उन महान तथा अविस्मरणीय शख्सियात को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से हिंदी सिनेमा को लाभान्वित एवम् गौरवान्वित किया है. वैश्विक परिदृश्य में हिंदी सिनेमा को एक सशक्त इंडस्ट्री के रूप में खड़ा करने में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह शख्सियात फिल्म निर्माण के किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हो सकती हैं. हमारा प्रयास होगा कि हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को पूरी ईमानदारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत करें. आशा है आपको हमारा यह आयोजन अवश्य पसंद आयेगा.

rajnish manga 14-05-2014 09:29 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
कॉमेडी किंग महमूद / Comedy King Mehmood
जन्म: 29 सितम्बर 1932
मृत्यु: 23 जुलाई 2004

भारतीय फिल्मों में कॉमेडी के लिये अपनी जानदार भूमिकाओं से दर्शकों का मन मोह लेने वाले कलाकारों में महमूद का नाम और चेहरा अनायास याद आ जाता है. हिंदी फिल्मों में बहुत से रोल आजमाने के बाद महमूद जब कॉमेडियन के अवतार में उतरे तो फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सन 1943 में फिल्म ‘किस्मत’ में एक बाल भूमिका से दर्शकों को लुभाने के बाद किसी को भी यह गुमान नहीं था कि आज का यह बाल कलाकार किसी दिन कॉमेडियन्ज़ का सरताज बन जायेगा. उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों के ज़रिये यह दिखाने का प्रयास भी किया कि एक कॉमेडियन के दिल में भी भावनायें होती हैं और वह भी समाज में एक सामान्य नागरिक की भांति सोचता, समझता और सब कुछ सहता है. निर्माता और निर्देशक के रूप में महमूद ने अपनी फिल्मों जैसे- कुंवारा बाप, जिनी और जानी आदि से यही सिद्ध करने की सफल कोशिश की थी. इन फिल्मों में महमूद में अपनी अदाकारी से हंसाया कम और दर्शकों को रुलाया अधिक. यह महान कलाकार जब तक जिया अपने हावभाव से अपने आसपास वालों को हंसाता रहा. यही वजह थी कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें ‘किंग ऑफ़ कॉमेडियन्ज़’ कह कर मान सम्मान दिया.
1943 में फिल्मों में अपनी पहली दस्तक के बाद महमूद ने अगले पचास वर्षों में लगभग 210 फिल्मों में काम किया. उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में प्रमुख थीं:

1960 से पहले:

दो बीघा ज़मीन / सी आई डी / हावड़ा ब्रिज / छोटी बहन / कागज़ के फूल / कानून

1960 का दशक:

ससुराल / भरोसा / हमराही / गृहस्थी / बेटी-बेटे / चित्रलेखा / सांझ और सवेरा / ज़िन्दगी / आरज़ू / भूत बंगला/ गुमनाम / काजल / बीवी और मकान / दादी माँ / लव इन टोकियो / प्यार किये जा / दिल ने पुकारा / मेहरबान /चन्दन का पलना / आँखें / नीलकमल / दो कलियाँ / पड़ोसन / साधु और शैतान / वारिस / भाई भाई / हमजोली

1970 का दशक:

अलबेला / लाखों में एक /तेरे मेरे सपने / बॉम्बे टु गोवा / गरम मसाला /जुगनू / कुंवारा बाप /जिनी और जानी / सबसे बड़ा रुपैया / देस-परदेस / नौकर

1980 का दशक:

लावारिस / प्यार मोहब्बत

1990 का दशक:

अंदाज़ अपना अपना /चाँद का टुकड़ा

rajnish manga 14-05-2014 09:51 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
1 Attachment(s)
(*)
Film :Padosan
^
^
With Om Prakash in "Hamjoli"

Dr.Shree Vijay 14-05-2014 10:17 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 

बेहतरीन सूत्र की शुरुआत.........

rajnish manga 14-05-2014 10:34 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
उत्साहवर्धन हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद, मित्र.



rajnish manga 14-05-2014 10:45 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
2 Attachment(s)
^
^
A scene from Film Hamjoli wherein Mehmood enacts a triple role of Prithviraj Kapoor, RajnKapoor and Randhir Kapoor (as played by original actors in "Kal Aaj Aur Kal")
^
^
1. Mehmood in Film Kunwara Baap and
2. With Mumtaj


rajnish manga 14-05-2014 11:13 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
बतौर हीरो महमूद ने लगभग 20 फिल्मों में काम किया जिनमें प्रमुख फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं:

क़ैदी नं. 111 (नंदा के साथ)/ लंबे हाथ (नाज़ के साथ)/ छोटे नवाब व प्यासे पंछी (अमिता के साथ) / शबनम (विजय लक्ष्मी के साथ) / भूतबंगला (तनूजा के साथ) / साधु और शैतान (भारती के साथ) / अलबेला (नम्रता के साथ) / लाखों में एक (राधा सलूजा के साथ) / कुंवारा बाप (मनोरमा- दक्षिण भारत)/ एक बाप छः बेटे (नूतन के साथ)

निम्नलिखित फिल्मों के निर्माण में महमूद की हिस्सेदारी रही:

छोटे नवाब / पति पत्नी / पड़ोसन / साधु और शैतान / बॉम्बे टू गोवा / गरम मसाला / दो फूल / सबसे बड़ा रुपैया / भूत बंगला/ कुंवारा बाप / जिनी और जानी / एक बाप छः बेटे / जनता हवलदार / दुश्मन दुनिया का

लाल रंग से दर्शायी गयी उपरोक्त छः फिल्मों का निर्देशन भी स्वयं महमूद ने किया.

rajnish manga 14-05-2014 11:48 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
^
^
महमूद की फिल्मों के कुछ पोस्टर

ndhebar 15-05-2014 12:44 AM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
बहुत ही शानदार सूत्र शुरू किया है
महमूद एक जीवंत व्यक्तित्व थे
महानायक अमिताभ की प्रतिभा को पहचान कर उनको शुरूआती मौका देने वालों में महमूद भी एक थे...

rajnish manga 15-05-2014 02:55 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 502187)
बहुत ही शानदार सूत्र शुरू किया है,
महमूद एक जीवंत व्यक्तित्व थे
महानायक अमिताभ की प्रतिभा को पहचान कर उनको शुरूआती मौका देने वालों में महमूद भी एक थे...


हौंसला अफज़ाई के लिये आपका अत्यंत आभारी हूँ मित्र. महमूद एक संवेदनशील इंसान थे और दूर तक सोचने वाले फिल्मकार थे. अमित जी के बारे में कहे गये आपके विचार से मैं बिलकुल सहमत हूँ.




All times are GMT +5. The time now is 10:12 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.