My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   जवाब दो, लेकिन हंसना मत (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6649)

Kailash 07-02-2013 12:17 AM

जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर दिखाओ।

एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का अपुन ।
एक दिन सपुन मर गया।
अब कुतिया का दूध कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हंसना मत।

bindujain 07-02-2013 04:25 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
Quote:

Originally Posted by kailash (Post 226227)
अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर दिखाओ।

एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का अपुन ।
एक दिन सपुन मर गया।
अब कुतिया का दूध कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हंसना मत।


बचा बाला दूध पिएगा

Kailash 07-02-2013 08:23 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
Bindu Jain g bahut smart answer

Sikandar_Khan 07-02-2013 08:29 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
अगला प्रश्न जारी करिए |

abhisays 07-02-2013 08:58 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
रोचक सूत्र है। :bravo:

sauravpaul12 07-02-2013 10:17 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
Next question, please!

agyani 10-02-2013 12:21 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
जवाब दो, लेकिन हंसना मत,
सवाल ही ना हो तो रोना मत!

bindujain 10-02-2013 05:19 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
Quote:

Originally Posted by agyani (Post 229145)
जवाब दो, लेकिन हंसना मत,
सवाल ही ना हो तो रोना मत!



सबल क्ा जबाब तो हर को देता है जबाब प्रतुत है सबाल चाहिये

rajnish manga 12-02-2013 10:06 PM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
1. अंक 13 से बहुत लोग खौफ खाते हैं. इस अंक के डर को अंग्रेजी में क्या नाम दिया गया है?

2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शराब पीने की आदत (alcoholism) को किस साल में एक बीमारी का दर्जा दिया?

JRodriguse 13-02-2013 12:00 AM

Re: जवाब दो, लेकिन हंसना मत
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 231370)
1. अंक 13 से बहुत लोग खौफ खाते हैं. इस अंक के डर को अंग्रेजी में क्या नाम दिया गया है?

2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शराब पीने की आदत (alcoholism) को किस साल में एक बीमारी का दर्जा दिया?

इन दोनों सवालों का जवाब दिया जाए, तो शायद हंसने जैसी कोई बात नहीं होगी। क्या सही है?:think:


All times are GMT +5. The time now is 07:49 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.