My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

anjaan 04-06-2012 03:14 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
पत्**नी (पति से)- अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या आप तुरंत दूसरी शादी कर लेंगे?
पति (सोच कर)- नहीं कम से कम 2-3 महीने तो रुकना पड़ेगा वरना लोग क्या कहेंगे

anjaan 04-06-2012 03:14 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
पत्नी- मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट?
पति- और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की...??

anjaan 04-06-2012 03:15 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
प्रश्न- बताओ शादी के वक्त दूल्हा घोड़ी के बजाय गधे पर बैठकर क्यों नहीं जाता?
उत्तर- इसलिये कि दुलहन कहीं दो गधों को एक साथ देखकर डर न जाए।

anjaan 04-06-2012 03:15 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
रामू- तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए..?
चंपकलाल- दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे..!!

anjaan 04-06-2012 03:15 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वषरें में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी छिपाते नहीं थे। हां, पत्नी के पास उसके मायके से लाया हुआ एक डिब्बा था जो उसने अपने पति के सामने कभी खोला नहीं था। उस डिब्बे में क्या है वह नहीं जानता था। कभी उसने जानने की कोशिश भी की तो पत्नी ने यह कह कर टाल दिया कि सही समय आने पर बता दूंगी।
आखिर एक दिन बुढि़या बहुत बीमार हो गई और उसके बचने की आशा न रही। उसके पति को तभी खयाल आया कि उस डिब्बे का रहस्य जाना जाये। बुढि़या बताने को राजी हो गई। पति ने जब उस डिब्बे को खोला तो उसमें हाथ से बुने हुये दो रूमाल और 50,000 रूपये निकले। उसने पत्नी से पूछा, यह सब क्या है। पत्नी ने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो उसकी दादी मां ने उससे कहा था कि ससुराल में कभी किसी से झगड़ना नहीं । यदि कभी किसी पर क्त्रोध आये तो अपने हाथ से एक रूमाल बुनना और इस डिब्बे में रखना।
बूढ़े की आंखों में यह सोचकर खुशी के मारे आंसू आ गये कि उसकी पत्नी को साठ वषरें के लम्बे वैवाहिक जीवन के दौरान सिर्फ दो बार ही क्त्रोध आया था। उसे अपनी पत्नी पर सचमुच गर्व हुआ।
खुद को संभाल कर उसने रूपयों के बारे में पूछा । इतनी बड़ी रकम तो उसने अपनी पत्नी को कभी दी ही नहीं थी, फिर ये कहां से आये?
रूपये! वे तो मैंने रूमाल बेच बेच कर इकठ्ठे किये हैं।
पत्नी ने मासूमियत से जवाब दिया।

anjaan 04-06-2012 03:16 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक समाचार पत्र में छपने वाले साप्ताहिक भविष्यफल की बानगी
प्रथम सप्ताह- इस हफ्ते आपके जीवन में कोई अनोखी खुशी दस्तक देने वाली है। अचानक धनप्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह मौजमस्ती में गुजरेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
द्वितीय सप्ताह- इस सप्ताह आप एक नई और अद्भुत शक्ति अपने भीतर महसूस करेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखने से शत्रुपक्ष की पराजय सुनिश्चित है। प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।
तृतीय सप्ताह - रोमांस के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस हफ्ते कोई सुंदरी आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है। इस सुंदरी का सानिध्य आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खोल सकता है।
चतुर्थ सप्ताह - इस समय आप स्वयं को ठगा-सा महसूस करेंगे। आपको अचानक आभास होगा कि कोई लगातार पिछले तीन सप्ताह से आपको बेवकूफ बना रहा है।

anjaan 04-06-2012 03:17 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक दिन संता की बेटी ने कहा- पापा, कल आपके घर में एक सदस्य कम हो जायेगा ! और अगले दिन वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
दु:ख बांटने आये अपने दोस्त बंता से संता ने कहा- लड़की ने काम तो गलत किया, पर थी वो पूरी ज्योतिषी

sombirnaamdev 04-06-2012 09:37 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
अंग्रेज:- हमने चांद पर पानी और बर्फ की खोज
कर ली है...
भारतीय
:- तो हमें अब सिर्फ दारू और नमकीन लेकर
आना है...

sombirnaamdev 04-06-2012 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
दुखी आदमी बोला - ऐसी ज़िन्दगी से मौत अच्छी ,
अचानक यमदूत आया और बोला -
" तुम्हारी जान लेने का हुक्म है ?"
आदमी -
लो बताओ ,
अब इन्सान मजाक भी नही कर सकता

anjaan 05-06-2012 07:25 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
काश!
दिल में अगर सीपीयू होता तो? - सभी यादों को सेव कर सकता,
दिमाग में अगर प्रिंटर होता तो? - ख्यालों के प्रिंट आउट निकाल लेता,
धड़कन में अगर पेन ड्राइव होती तो? - बातों को ट्रांसफर कर लेता,
आखों में जो वेबकैम होता तो? - तस्वीरों को रिसीव कर सकता,
काश! जिंदगी भी एक कंप्यूटर होती? - तो री-स्टार्ट कर लेते..!!!


All times are GMT +5. The time now is 11:26 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.