My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   लोगो की दुनिया. (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3351)

abhisays 21-09-2011 03:38 PM

लोगो की दुनिया.
 
लोगो की दुनिया.

abhisays 21-09-2011 03:44 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
इस सूत्र में हम लोग अलग अलग कंपनियों के लोगो के चित्र पोस्ट करेंगे और अगर हो सके तो उन लोगो के इतिहास के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे.

bhavna singh 21-09-2011 04:08 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
इस सूत्र के माध्यम से कुछ रोचक जानकारियाँ मिलेंगी
सूत्र को गतिमान रखेँ /

abhisays 22-09-2011 10:34 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
http://img464.imageshack.us/img464/3001/image011ri9.jpg


यह है दुनिया की सबसे बड़ी इन्टरनेट के दूकान का लोगो. इसमें जो
arrow बना हुआ है उसके २ मतलब हैं.

१. यह ग्राहक, जो की amazon की वेबसाइट से चीज़ खरीकर खुश है उसके मुस्कान को दर्शाता है.
२. amazon पर आपको a to z कोई भी सामान आपको मिल सकता है.

abhisays 22-09-2011 10:36 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
http://www.funonthenet.in/images/sto...ogos/fedex.png



अगर यह चित्र आप ध्यान से देखे तो आपको E और x के बीच में एक तीर दिखाई देगा यह इस कंपनी के फास्ट delivery सिस्टम को दर्शाता है.

abhisays 22-09-2011 10:40 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
http://www.funonthenet.in/images/sto...s/unilever.png


Unilever दुनिया के सबसे बड़ी consumer गुड की कंपनी है. इस लोगो में बहुत सारे
symbol बने हुए हैं. जैसे दिल यहाँ प्यार और मोहब्बत को दर्शाता है. चिड़िया का
symbol आजादी और ज़िन्दगी से और की उम्मीद का प्रतीक है.

abhisays 22-09-2011 10:55 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
http://myhindiforum.com/images/misc/abhisays-logo.JPG

चलिए अपने हिंदी फोरम के लोगो की भी बात करते हैं. इसके कई मतलब हैं.

१. फोरम के चारो एक एक अंडाकार आकृति हैं. आपने कभी कोई कॉमिक्स पढ़ा होगा तो देखा हो जब भी कोई पात्र कुछ बोलता है उसके पास एक अंडाकार आकृति में उसके बोले हुए वाक्य दिखाई देते है. ठीक उसी तरह फोरम में जो लोग आपस में वार्तालाप करते हैं वो उसका प्रतीक है.
. फोरम सफ़ेद कलर में लिखा हुआ जो की शांति का प्रतीक है.
३ . my नीले कलर में है. नीला कलर आसमान और समुन्द्र का प्रतीक है.
४. Hindi भूरे कलर में है. भूरा कलर पृथ्वी को दर्शा रहा है. पृथ्वी को हम माता का दर्जा देते हैं. हिंदी हम सबकी मातृभाषा है.
५. com हरे कलर में जो प्रकृति, पेड़-पौधे को दर्शा रहा है.
६ . icon में २ लड़के और २ लडकिया हैं. इसका मलतब लड़का लड़की बराबर हैं और इस दुनिया और समाज की प्रगति में दोनों का योगदान बराबर का है.

bhavna singh 22-09-2011 11:08 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 103629)
http://myhindiforum.com/images/misc/abhisays-logo.jpg

चलिए अपने हिंदी फोरम के लोगो की भी बात करते हैं. इसके कई मतलब हैं.

१. फोरम के चारो एक एक अंडाकार आकृति हैं. आपने कभी कोई कॉमिक्स पढ़ा होगा तो देखा हो जब भी कोई पात्र कुछ बोलता है उसके पास एक अंडाकार आकृति में उसके बोले हुए वाक्य दिखाई देते है. ठीक उसी तरह फोरम में जो लोग आपस में वार्तालाप करते हैं वो उसका प्रतीक है.
. फोरम सफ़ेद कलर में लिखा हुआ जो की शांति का प्रतीक है.
३ . My नीले कलर में है. नीला कलर आसमान और समुन्द्र का प्रतीक है.
४. Hindi भूरे कलर में है. भूरा कलर पृथ्वी को दर्शा रहा है. पृथ्वी को हम माता का दर्जा देते हैं. हिंदी हम सबकी मातृभाषा है.
५. Com हरे कलर में जो प्रकृति, पेड़-पौधे को दर्शा रहा है.
६ . Icon में २ लड़के और २ लडकिया हैं. इसका मलतब लड़का लड़की बराबर हैं और इस दुनिया और समाज की प्रगति में दोनों का योगदान बराबर का है.

अधिक प्रसन्नता हुई माय हिंदी फोरम के लोगो के बारे मे जानकार /
और भी कंपनी के लोगो के बारे में जानकारी प्राप्त होगी इस सूत्र के माध्यम से /

ndhebar 23-09-2011 06:48 AM

Re: लोगो की दुनिया.
 
ये जानकर अति प्रसन्नता हुई की लोगो बनाते समय इतनी बातों का ध्यान रखा जाता है
ऐसे ही इन लोगों को क्रिएटिव नहीं कहा जाता है

YUVRAJ 23-09-2011 07:57 PM

Re: लोगो की दुनिया.
 
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 103629)
http://myhindiforum.com/images/misc/abhisays-logo.JPG

चलिए अपने हिंदी फोरम के लोगो की भी बात करते हैं. इसके कई मतलब हैं.

१. फोरम के चारो एक एक अंडाकार आकृति हैं. आपने कभी कोई कॉमिक्स पढ़ा होगा तो देखा हो जब भी कोई पात्र कुछ बोलता है उसके पास एक अंडाकार आकृति में उसके बोले हुए वाक्य दिखाई देते है. ठीक उसी तरह फोरम में जो लोग आपस में वार्तालाप करते हैं वो उसका प्रतीक है.
. फोरम सफ़ेद कलर में लिखा हुआ जो की शांति का प्रतीक है.
३ . my नीले कलर में है. नीला कलर आसमान और समुन्द्र का प्रतीक है.
४. Hindi भूरे कलर में है. भूरा कलर पृथ्वी को दर्शा रहा है. पृथ्वी को हम माता का दर्जा देते हैं. हिंदी हम सबकी मातृभाषा है.
५. com हरे कलर में जो प्रकृति, पेड़-पौधे को दर्शा रहा है.
६ . icon में २ लड़के और २ लडकिया हैं. इसका मलतब लड़का लड़की बराबर हैं और इस दुनिया और समाज की प्रगति में दोनों का योगदान बराबर का है.



All times are GMT +5. The time now is 02:36 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.