My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   रिकॉर्ड बुक (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11480)

dipu 23-01-2014 02:37 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 33
रिकी पोंटिंग - 25
सनथ जयसूर्या - 24
सौरव गांगुली - 18
विराट कोहली - 16

rajnish manga 24-01-2014 12:23 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
कोहली के शतक तथा रिकॉर्ड बनाने के क्षेत्र में इनकी अन्य खिलाड़ियों से तुलनात्मक स्थिति पर प्रकाश डालने के लिये दीपू जी का धन्यवाद.




dipu 24-01-2014 05:46 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 452727)
कोहली के शतक तथा रिकॉर्ड बनाने के क्षेत्र में इनकी अन्य खिलाड़ियों से तुलनात्मक स्थिति पर प्रकाश डालने के लिये दीपू जी का धन्यवाद.



:hello::hello::hello:

dipu 25-01-2014 06:49 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
72 वनडे मैचों के बाद सर्वाधिक रन लुटाने वाले टॉप पांच गेंदबाज ये रहे-

अजित आगरकर - 3314 रन

टिम ब्रेसनन - 3235 रन

इशांत शर्मा - 3207 रन

आर अश्विन - 3197 रन

स्टुअर्ट ब्रॉड - 3162

नवेद उल हसन - 3096

Dr.Shree Vijay 26-01-2014 05:56 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 

मस्त जानकारी भरी रिकार्ड बुक.........


dipu 26-01-2014 06:18 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 454013)

मस्त जानकारी भरी रिकार्ड बुक.........


:hug::hug:

dipu 05-02-2014 04:11 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
चटगांव. श्रीलंकाई धुरंधर कुमार संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। इस पारी के साथ ही उन्होंने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया।

चटगांव में हुए टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाई। संगकारा ने वीरेंद्र सहवाग से भी ज्यादा तूफानी अंदाज में अपना तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने शाकिब अल हसन के ओवर में लगातार एक चौका और दो छक्के लगाकर 300 का आंकड़ा पार किया। उनके तूफान को 157वें ओवर में नासिर हुसैन ने रोका। हुसैन ने उन्हें लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर सोहाग गाजी के हाथों कैच करवाकर चलता किया।

संगकारा ने अपनी 319 रन की पारी में 482 गेंदों का सामना करते हुए 32 चौके व 8 छक्के जड़े। उनकी इसी शानदारा पारी के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी पारी के दौरान वे टेस्ट मैचों के 9वें 11 हजारी भी बने।

पहला मैच पारी में 248 रन से जीतने वाली मेहमान श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। संगकारा की शानदार डबल सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने 500 प्लस रनों का स्कोर बनाया।

संगकारा ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर 9 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।

dipu 05-02-2014 04:12 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
सबसे तेज 11000 रन

अपनी डबल सेंचुरी के दौरान कुमार संगकारा ने करियर के 11000 टेस्ट रन भी पूरे किए। उन्होंने करियर की 208वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया।

संगकारा से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। उन्होंने 25 नवंबर 2005 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 11000 रन पूरे किए थे। वह उनके करियर की 213वीं पारी थी। संगकारा ने उनसे पांच पारी पहले यह कमाल कर दिखाया।

टेस्ट में सबसे कम पारियों में 11000 रन बनाने वाले धुरंधर ये रहे-

संगकारा - 208वीं पारी

ब्रायन लारा - 213वीं पारी

रिकी पोंटिंग - 222वीं पारी

सचिन तेंडुलकर - 223वीं पारी

राहुल द्रविड़ - 234वीं पारी

जैक कैलिस - 234वीं पारी

dipu 05-02-2014 04:14 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
पहले श्रीलंकाई

विदेशी मैदानों पर टेस्ट खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले संगकारा पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। कुमार संगकारा ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

जयवर्धने ने 16 नवंबर 2009 को इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद में 275 रन की पारी खेली थी। संगकारा ने उनके स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

विदेशी पिचों पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा टॉप पांच टेस्ट स्कोर ये रहे-

कुमार संगकारा - 312* (चटगांव, बांग्लादेश)

महेला जयवर्धने - 275 (अहमदाबाद, इंडिया)

संगकारा - 270 (बुलावायो, जिम्बाब्वे)

अरविंदा डिसिल्वा - 267 (वेलिंगटन, न्यूजीलैंड)

सनथ जयसूर्या - 253 (फैसलाबाद, पाकिस्तान)

dipu 05-02-2014 04:15 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
लारा की बराबरी

कुमार संगकारा के करियर की यह 9वीं डबल सेंचुरी रही। टेस्ट मैचों में 9 डबल सेंचुरी लगाने वाले वे पहले श्रीलंकाई और वर्ल्ड के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा डबल सेंचुरी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने लगाई थीं।

संगकारा ने इस दोहरे शतक के साथ ही कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

टेस्ट में सर्वाधिक 200 प्लस रनों की पारियां खेलने वाले धुरंधर ये रहे-

सर डॉन ब्रैडमैन - 12

कुमार संगकारा - 9

ब्रायन लारा - 9

वैली हेमंड - 7

महेला जयवर्धने - 7


All times are GMT +5. The time now is 07:07 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.