My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2180)

bhoomi ji 20-02-2011 01:03 PM

मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
इस सूत्र मैं हम क्रिकेट से जुडी ऐसी घटनाओं और ऐसी बातों का जिक्र करेंगे जो की अपने आप मैं अनोखी हैं

ये घटनाएं अनजाने मैं या भूलवश या फिर कभी कभी जानबूझकर घटती हैं

ndhebar 20-02-2011 01:08 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
ठीक है फिर विस्मिल्लाह कीजिये

bhoomi ji 20-02-2011 01:17 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
1 Attachment(s)
तो आइये सबसे पहले एक ऐसी बात जो की शायद बहुत कम लोग जानते हों.

आजकल पुरुष क्रिकेट वर्ड कप 2011 की धूम है सभी जगह इसका बुखार चढ़ा है
सभी जानते हैं की वर्ड कप की शुरुआत 1975 मैं इंग्लैण्ड मैं हुई थी


लेकिन आपको जानकार हैरत होगी की महिला क्रिकेट वर्ड कप की शुरुआत उससे भी पहले हो चुकी थी सन 1973 मैं और इसका मेजबान बनने का गौरव भी इंग्लैण्ड को ही मिला

इस वर्ड कप मैं 7 टीमों ने हिस्सा लिया था जो की निम्न हैं



1- इंग्लैण्ड


2- आस्ट्रेलिया

3- न्यूजीलैंड

4- इंटरनेशनल xi


5- त्रिनिदाद एंड टोबेगो

6- जमैका
7- यंग इंग्लैण्ड

इसमें कुल 21 मच खेले गए

जिसमें की विजेता टीम इंग्लैण्ड थी और उपविजेता आस्ट्रेलिया थी.




ndhebar 20-02-2011 01:24 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by bhoomi ji (Post 51721)
तो आइये सबसे पहले एक ऐसी बात जो की शायद बहुत कम लोग जानते हों.

आजकल पुरुष क्रिकेट वर्ड कप 2011 की धूम है सभी जगह इसका बुखार चढ़ा है
सभी जानते हैं की वर्ड कप की शुरुआत 1975 मैं इंग्लैण्ड मैं हुई थी

बहुत अच्छे

सचमुच आश्चर्यजनक जानकारी है
:bravo::bravo:

bhoomi ji 20-02-2011 01:44 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत


श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.


गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......

इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

bhoomi ji 20-02-2011 01:51 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 51724)
बहुत अच्छे

सचमुच आश्चर्यजनक जानकारी है
:bravo::bravo:




सूत्र पर आगमन और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद

khalid 20-02-2011 01:54 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
जबरदस्त जानकारी भरा सुत्र हैँ भुमि जी
अति उत्तम

Sikandar_Khan 20-02-2011 02:02 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by bhoomi ji (Post 51728)
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत


श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.


गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......

इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

बहुत ही ज्ञानवर्धक सूत्र
मेरी तरफ से आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
ऐसे ही सिक्सर मारती रहेँ

bhoomi ji 20-02-2011 02:19 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 51730)
जबरदस्त जानकारी भरा सुत्र हैँ भुमि जी
अति उत्तम

आपका बहुत बहुत धन्यवाद

bhoomi ji 20-02-2011 02:19 PM

Re: मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by Sikandar (Post 51735)
बहुत ही ज्ञानवर्धक सूत्र
मेरी तरफ से आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
ऐसे ही सिक्सर मारती रहेँ

आपका बहुत बहुत धन्यवाद

:cheers:


All times are GMT +5. The time now is 05:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.