My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   जिन्दगी हसीन है । (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=9951)

omprakashyadav 02-09-2013 10:38 AM

जिन्दगी हसीन है ।
 
आज का मौसम बहुत सुहावना था । सुबह से ही बारिश की
फुहारें धरती को नहलाने का प्रयास कर रही थी।सूरज कभी
निकलता तो कभी रूठकर न जाने कहाँ गायब हो जाता ।
हवाओं में पंछियों की मीठी -मीठी आवाजो के घुल -मिल जाने
से आस -पास का वातावरण संगीतमय हो गया था ।अचानक
मेरे मुह से निकल गया कि "काश ये पल यहीं रुक जाए ।"लेकिन
किसे नही मालूम कि ये समय ही तो है जो हमारे अनुसार नही
चलता ।वह अपनी अविचल गति से आगे बढता रहता है ,बिना
किसी की परवाह किये ।

दोपहर हुई ।फिर देखते ही देखते शाम हो गयी ।और एक बार
फिर मौसम ने करवट बदली ।धरती को चमकाने वाला सूरज
न जाने कहाँ गायब हो गया ।नीले सुनहरे आसमान को डरावने
काले बादलों ने ढक लिया ।तेज हवाएं चलने लगी ।और मूसलाधार
बारिश शुरू हो गयी ।तेज हवाएं आंधी में बदल गयी ।और सुबह
का सुहाना मौसम तूफानी मौसम में तब्दील हो गया ।अकस्मात्
मेरे दिल ने कहा "काश ये पल जितनी जल्दी हो सके गुजर जाये
और फिर लौटकर कभी न आये ।"

अब जरा कुछ पल रुक कर अपनी जिन्दगी के बारे में सोचिये ।
क्या हमारी जिन्दगी बदलते मौसम सी नहींहै ।कभी -कभी हमें अपने
आस -पास के लोग ,वातावरण सब इतना अच्छा लगने लगता है कि
हम सोचने लगते हैं कि वक्त यही ठहर जाये और जिन्दगी ऐसे ही
हँसते -खेलते गुजर जाये ।लेकिन कभी -कभी हमारी जिन्दगी में
कुछ पल ऐसे भी आते है जो हमें दुःख ,पीड़ा ,उदासी से भर जाते हैं
और हमें ये कहने को मजबूर कर देते हैं की काश ये पल फिर कभी
वापस न आये ।हम उस पल को अपनी जिन्दगी की किताब से हमेशा
के लिए मिटा देना चाहते हैं ।लेकिन क्या हम सफल हो पाते हैं ?
शायद नहीं ।तो क्यों न हम इस बात को स्वीकार कर लें कि
परिवर्तन संसार का नियम है ।ये दुख ,उदासी आंसू ,खुशी, प्यार
सब आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ।अगर जिन्दगी का लुफ्त
उठाना है तो हमें इन सब को साथ लेकर ख़ुशी -ख़ुशी जीना होगा ।
किसी भी परिस्थिति में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि
अपने जिन्दगी के सबसे हसीन पलों को संभाल के रखो ।ये पल
तुम्हारे है सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे ।जब कभी कोई ऐसा पल आये
जो बहुत परेशान करे ,दुख पहुंचाये तो उन हसीन पलों की छाँव
में खुद को छिपा लो ।कुछ दिनों के बाद सब कुछ स्वतः ठीक हो
जायेगा ।और जिन्दगी फिर से हँसी के फूलों के संग झूमने लगेगी ।

किसी के लिए रोना सजा होता है
किसी के लिए हँसना सजा होता है ।
कभी प्यार के मौसम में
किसी को प्यार करना सजा होता है ।
लेकिन यकीन मानिये , हर सजा के पीछे
जिन्दगी का अपना ही मजा होता है ।

for more visit - http://..............blogspot.in/


dipu 02-09-2013 04:29 PM

Re: जिन्दगी हसीन है ।
 
अच्छा है

Advo. Ravinder Ravi Sagar' 02-09-2013 04:46 PM

Re: जिन्दगी हसीन है ।
 
बहुत खूब भाई वाह

omprakashyadav 02-09-2013 08:18 PM

Re: जिन्दगी हसीन है ।
 
thanks Ravinder ji and dipu ji.......

Advo. Ravinder Ravi Sagar' 02-09-2013 11:16 PM

Re: जिन्दगी हसीन है ।
 
Quote:

Originally Posted by omprakashyadav (Post 365052)
thanks Ravinder ji and dipu ji.......

Your Welcome Ji.


All times are GMT +5. The time now is 12:39 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.