My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4933)

abhisays 12-10-2012 07:46 AM

क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
क्या अरविन्द केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?

abhisays 12-10-2012 05:09 PM

Re: क्या अरविन्द केजरीवाल की राजनीति से आप सहë
 
दोस्तों, क्या आपको लगता है, अरविन्द केजरीवाल सही तरीके जी राजनीति कर रहे हैं? कम सबूतों के साथ भी वो सीधे सीधे लोगो को कट्गरे में खड़ा कर रहे हैं.

पहली बार भारतीय राजनीति में ऐसा हो रहा है, जिस तरह से नीत नए नए खुलासे हो रहे हैं, आपको क्या लगता है इससे बीजेपी को नुक्सान होगा क्योकि अरविन्द सीधे उन्ही की वोट बैंक में सेंध लगाने वाले हैं

arvind 12-10-2012 05:26 PM

Re: क्या अरविन्द केजरीवाल की राजनीति से आप सहë
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 168102)
दोस्तों, क्या आपको लगता है, अरविन्द केजरीवाल सही तरीके जी राजनीति कर रहे हैं? कम सबूतों के साथ भी वो सीधे सीधे लोगो को कट्गरे में खड़ा कर रहे हैं.

पहली बार भारतीय राजनीति में ऐसा हो रहा है, जिस तरह से नीत नए नए खुलासे हो रहे हैं, आपको क्या लगता है इससे बीजेपी को नुक्सान होगा क्योकि अरविन्द सीधे उन्ही की वोट बैंक में सेंध लगाने वाले हैं

अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में देश को बदलाव की उम्मीद नज़र आती है। लेकिन बदलाव के लिए उन्हें राजनेताओं के घिसे-पिटे तरीके से हट कर चलना होगा। उन्हें साबित करना होगा कि वह देश के वर्तमान नेताओं से अलग हैं, उनके पास केवल वादे या विरोध नहीं है बल्कि नीतियाँ हैं।

जिस मुखर तरीके से घोटालो और महाघोटालों को सामने ला रहे है, उसे भाजपा तो क्या सभी राजनीतिक दलो के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि सभी दल तो भ्रष्टाचार के दलदल मे पूरी तरह से डुबे हुये है, ऐसे मे ये तो सभी राजनीतिक दलो के विपक्षी पार्टी है।

arvind 12-10-2012 05:30 PM

Re: क्या अरविन्द केजरीवाल की राजनीति से आप सहë
 
अगर अरविन्द यह कहते हैं कि "एफडीआई देश के गरीबों के खिलाफ है", या यह कि "डीज़ल पर सब्सिडी वापिस ली जानी चाहिए" तो ऐसा तो अन्य राजनैतिक दलों के नेता भी बोलते हैं। बल्कि उनसे तो देश को यह अपेक्षा है कि वह बताते कि एफ.डी.आई. आखिर कैसे देश के गरीबों के खिलाफ है? इससे देश के गरीबों, किसानो खुदरा व्यापारियों को क्या-क्या नुक्सान उठाने पड़ेंगे। उन्हें यह समझाना चाहिए था कि 'वालमार्ट' ने अपनी सप्लाई-चैन को जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ बनाया वह उससे भी अधिक मज़बूत बनाना जानते हैं। उन्हें प्लान देना चाहिए था कि आखिर कैसे वह भारतीय किसानो और खुदरा व्यापारियों के बिचौलियों को समाप्त करेंगे जिससे किसानो को उनका सही हक मिल सके। बल्कि उन्हें प्लान लेकर आना चाहिए कि वह किस तरह मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे, जिससे कि आज पूरा देश त्रस्त है। अगर देश को 'वालमार्ट' की कमियों के कारण 'वालमार्ट' नहीं चाहिए तो उसकी खूबियों को कैसे भारतीय कंपनियों का हिस्सा बनाया जाएगा?

Dark Saint Alaick 13-10-2012 01:32 AM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
मेरे विचार से श्री अरविन्द केजरीवाल में हद दर्जे का उतावलापन है ! इसी की वज़ह से सत्ता या ताकत जल्द से जल्द पा लेने की उनकी ललक बार-बार सामने आती रहती है, जो एक नेता के लिए किसी भी तरह उचित नहीं है ! पिछले दिनों आपने देखा कि बिना आगा-पीछा सोचे उन्होंने आमंत्रित किए गए मंच पर जाकर उसी राजनीतिक दल की ऎसी की तैसी कर डाली, जिसने उन्हें आमंत्रित किया था, उनके यह क्रिया-कलाप दरअसल राजनीतिक गरिमा और शुचिता के खिलाफ थे और उनके चारित्रिक दुर्गुण को उजागर कर रहे थे ! ठीक इसी तरह उनकी यह ललक उस समय भी उजागर हुई, जब उन्होंने बिना सोचे-विचारे एक श्रमिक के घर जाकर उसका काट दिया गया बिजली कनेक्शन जोड़ दिया और उसे भूल गए ! तार उन्होंने जोड़ा था, मुकदमा और सज़ा भुगतेगा वह बेगुनाह मजदूर ! उन्हें असली नेता तब माना जाता, जब वे श्रमिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का विरोध करते हुए उसके घर के बाहर धरने पर बैठ जाते, लेकिन उन्होंने तो 'चूं' तक नहीं की, क्यों ?

aksh 13-10-2012 07:55 PM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
Quote:

Originally Posted by dark saint alaick (Post 168249)
मेरे विचार से श्री अरविन्द केजरीवाल में हद दर्जे का उतावलापन है ! इसी की वज़ह से सत्ता या ताकत जल्द से जल्द पा लेने की उनकी ललक बार-बार सामने आती रहती है, जो एक नेता के लिए किसी भी तरह उचित नहीं है ! पिछले दिनों आपने देखा कि बिना आगा-पीछा सोचे उन्होंने आमंत्रित किए गए मंच पर जाकर उसी राजनीतिक दल की ऎसी की तैसी कर डाली, जिसने उन्हें आमंत्रित किया था, उनके यह क्रिया-कलाप दरअसल राजनीतिक गरिमा और शुचिता के खिलाफ थे और उनके चारित्रिक दुर्गुण को उजागर कर रहे थे ! ठीक इसी तरह उनकी यह ललक उस समय भी उजागर हुई, जब उन्होंने बिना सोचे-विचारे एक श्रमिक के घर जाकर उसका काट दिया गया बिजली कनेक्शन जोड़ दिया और उसे भूल गए ! तार उन्होंने जोड़ा था, मुकदमा और सज़ा भुगतेगा वह बेगुनाह मजदूर ! उन्हें असली नेता तब माना जाता, जब वे श्रमिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का विरोध करते हुए उसके घर के बाहर धरने पर बैठ जाते, लेकिन उन्होंने तो 'चूं' तक नहीं की, क्यों ?

मैं उस दिन के बारे में सोच रहा हूँ जब अरविन्द केजरीवाल देश के प्रधान मंत्री बन जायेंगे..और किसी अन्य देश के प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो उनका ये बचकाना व्यवहार किस तरह की तस्वीर पेश करेगा ये....ये बहुत ही अजीब होगा.

हमें एक देश चलाने के लिए भ्रष्ट राजनीतिज्ञ, भ्रष्ट नौकरशाह, भ्रष्ट व्यापारी, भ्रष्ट उद्योगपति इन सबसे मुक्ति पानी होगी पर इसका मतलब ये नहीं है कि हमें कुशल राजनीतिज्ञों, कुशल नौकरशाहों, कुशल व्यापारी और कुशल उद्योगपतियों की आवश्यकता नहीं है..
बल्कि हमें कुशल लोगों की आवश्यकता है और रहेगी...

अरविन्द जी को कुशल राजनेता होने के सबूत देने होंगे....धैर्य, संयम और परिपक्वता दिखानी होगी...

Abhishek ojha 29-12-2012 07:09 AM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
Meri samajh se kisi bhi neta me koi bhi kami ho sab chal jayega lekin usame apne desh k prati imaandari honi chahiye our usake undar sachchi desh bhaki honi chahiye. apne desh k liye marne me usame koi jhijhak nahi honi chahiye to baaki sab kamiya kam pad jaati hai. Our mujhe Shri Arvind kejariwal k andar ye sabhi khubiya dekhati hai.
Rahi baat utawale pan ki to koi bhi desh bhakt ye thodi chahega ki usaka desh jab puri tarah se ujad jaye tab usako satta mile.Our ek baat our hai ki bharat desh me bina satta k kuchh nahi ho sakta. ager bina satta k aap birodh karenge to sarkaar aap per police rupi apane kutte aap pe chhod degi. Yahi karan hai ki Arvind ji jald se jald kuchh apni ma bharti k liye karna chahte hai. Hamari kami yahi hai ki ager koi admi imaandari se achha kaam karna chahta hai to hum apno budhimani dikhate huye us per sak karte our jo log 60 salo se hamare desh ko loot rahe hai unhi ko vote dete hai.

jitendragarg 29-12-2012 07:19 AM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
Mujhe to aaj tak ye self-proclaimed "masihaa" kabhi samajh nahi aaye. isliye main aise log ki rajneeti ke tareeke par koi comment nahi karunga. lekin, jo utawla-pan kejriwal ne dikhaya hai, wo jyada ho gaya. agar ye sab kaam kuch establish hone ke baad karte to bahut accha hota. haalanki, tareeka ekdum "naayak" film se churaya hua lagta hai, par phir bhi uss style par meri abhi tak koi opinion nahi hai.

Abhishek ojha 29-12-2012 04:11 PM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
Chaliye maan bhi lu ki kejariwal bahut utawala pan dikha rahe hai. App jaise log unako consider kar rahe hai. Per aap logo ka judgement dusare netao per kaise fail ho jata hai. Aaj ajadi ko 60 saal se jada ho gaye our hum abhi tak nahi jaan paye ki kaun si party sahi hai ya kaun sa neta (kuchh netao ko chhod kar). Our jab koi badlaaw lana chahta hai to khud kuchh kar nahi sakte our ager koi karta hai to us per badi budhhimaani dikhate huye us per suk karte hai. (Be positive)

bindujain 31-12-2012 08:26 AM

Re: क्या केजरीवाल की राजनीति से आप सहमत हैं?
 
सहमत और असहमत का प्रश्न क्यों ? अभी तक केशारिबाल दूसरो के दोष गिना रहे है | दूसरो पर दोष लगा कर उन्ही कटघरे में खा करना आसान है पर दोषों को सिध्द कर सजा दिलाना उतना ही मुश्किल है | आज एश के कानूनी प्रक्रिया में इतना जया सके लगता है की न्याय तो संभव ही नहीं है | एक कलेक्टर पर कार चडाने बाले का प्रकरण ८ साल चलता है फिर कोर्ट सजा देता है . उसकी सजा के विपरीत आप उच्च न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर सकते है | इनके निणय तक आरोपी तथा याचिकाकर्ता दोनों ही शायद भगवन के न्यायालय में उपस्थित हो गए होयते है | कोई भी बदलाव के लिए न्याय प्रक्रिया को त्वरित करना होगा | राजनीतिक पार्टिया तो हजारो है एक आप और सही ........ .............................


All times are GMT +5. The time now is 01:59 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.