My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Travel & Tourism (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=31)
-   -   एफ़िल टॉवर, फ्रांस (eiffel tower, france) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12459)

rajnish manga 31-03-2014 10:35 AM

एफ़िल टॉवर, फ्रांस (eiffel tower, france)
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस (EIFFEL TOWER, FRANCE)


[आज 31 मार्च है, एफ़िल टावर का जन्म दिन. आज ही के दिन सन 1889 में इस टावर को औपचारिक रूप से खोला गया था]
^

एफ़िल टॉवर फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एक ठोस लोहे की टावर है। इसका निर्माण 1887-1889 में शैम्प-दे-मार्स में सीन नदी तट पर पेरिस में हुआ था। यह टावर विश्व में उल्लेखनीय निर्माणों में से एक और फ़्रांस की संस्कृति का प्रतीक है। एफ़िल टॉवर की रचना गुस्ताव एफ़िल के द्वारा की गई और उन्हीं के नाम से एफ़िल टॉवर का नामकरण हुआ है। एफ़िल टॉवर की रचना 1889 के वैश्विक मेले के लिए की गई थी। जब एफ़िल टॉवर का निर्माण हुआ उस वक़्त वह दुनिया की सबसे ऊँची इमारत थी। 1889 में पेरिस के प्रतिष्ठित एफ़िल टॉवर के निर्माण के बाद से अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग वहां जा चुके हैं.

अपने समय की एक अद्भुत वास्तुकला, एफ़िल टॉवर दुनिया का पहला ऐसा स्मारक था जिसे 1000 फ़ुट की प्रतीकात्मक ऊंचाई तक बनाया गया था.आज की तारीख में टॉवर की ऊँचाई 324 मीटर है, जो की पारंपरिक 81 मंज़िला इमारत की ऊँचाई के बराबर है। बग़ैर एंटेना शिखर के यह इमारत फ़्रांस के मियो शहर के फूल के बाद दूसरी सबसे ऊँची इमारत है। यह तीन मंज़िला टॉवर पर्यटकों के लिए साल के 365 दिन खुली रहती है। यह टॉवर पर्यटकों द्वारा टिकट खरीद कर देखी गई दुनिया की इमारतों में अव्वल स्थान पर आती है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एफ़िल टॉवर फ़्रांस की पहचान है।

rajnish manga 31-03-2014 10:38 AM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस

^
^

rajnish manga 31-03-2014 10:45 AM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस

^
^


rajnish manga 31-03-2014 10:53 AM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस

^
^

rajnish manga 31-03-2014 02:08 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस

https://encrypted-tbn1.gstatic.com/i...GUU3Uq6qZRkhMA
एफ़िल टॉवर
क्या आप जानते हैं कि......

1. जब तक एफ़िल टावर बन कर तैयार नहीं हुआ था तो उस समय वाशिंगटन की क्राईसेलिस बिल्डिंग विश्व की सबसे ऊँची इमारत मानी जाती थी. एफ़िल टावर के बनने के बाद यह सबसे ऊँची टावर हो गयी. सन 1930 तक यानि 41 वर्षों तक यह टावर विश्व की सबसे ऊँची मानव निर्मित संरचना बनी रही थी. क्या आप बता सकते हैं कि सन 1930 में बनी वह कौन सी इमारत थी जो एफ़िल टॉवर से भी ऊँची थी? जी हाँ, यह इमारत थी न्यूयॉर्क (अमरीका) स्थित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (103 मंज़िला, 381 मीटर ऊँची इमारत).

rajnish manga 31-03-2014 02:16 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस


एफ़िल टॉवर
क्या आप जानते हैं कि......

2. 31 मार्च 1889 वाले दिन, जब इस टॉवर को लोगों के आने जाने के लिये खोला गया, गुस्ताव एफ़िल जिनकी कंपनी ने इसका डिज़ाइन तैयार किया और इस टॉवर का निर्माण कराया था, कुछ सरकारी अधिकारियों और प्रेस के प्रतिनिधियों के समूह को साथ ले कर सीढ़ियों से चलते हुये टॉवर के शीर्ष तक पहुंचे क्योंकि उस समय तक लिफ्ट ने काम करना शुरू नहीं किया था. नीचे से चल कर टॉवर के शीर्ष तक पहुँचने में उन्हें एक घंटे से अधिक का समय लगा था.

rajnish manga 31-03-2014 02:27 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस
एफ़िल टॉवर
क्या आप जानते हैं कि......

3. सन 2004 में टॉवर की पहली मंज़िल पर सर्दियों में एक आइस स्केटिंग रिंक शुरू किया गया.

4. एफ़िल टॉवर पर आने वाले अब तक 25 करोड़ से अधिक व्यक्ति हो चुके हैं. 25 करोड़वें व्यक्ति ने सन 2010 में टॉवर में प्रवेश किया.

5. क्या आपको मालूम है कि एक शातिर ठग ने एफ़िल टॉवर के संभावित कबाड़ को दो बार बेचने का कारनामा किया. उस शातिर ठग का नाम था- विक्टर लूस्तिग.

dipu 31-03-2014 04:13 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
Nice info

ndhebar 31-03-2014 05:44 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
रोचक जानकारी, जिज्ञासा बढ़ गयी है
और भी कुछ बताएं

rajnish manga 31-03-2014 10:48 PM

Re: एफ़िल टॉवर
 
एफ़िल टॉवर, फ्रांस
^
^
एफ़िल टॉवर
क्या आप जानते हैं कि......

मूल योजना के अनुसार एफ़िल टॉवर का निर्माण पेरिस में सन 1889 में आयोजित वैश्विक प्रदर्शनी के दौरान एक अस्थायी संरचना के तौर पर किया गया था. लेकिन इसके खूबसूरत डिज़ाइन और भव्यता के साथ साथ देखने वालों में इस संरचना की अपार लोकप्रियता के कारण प्रशासन द्वारा एफ़िल टॉवर को स्थायी रूप में मान्यता प्रदान कर सदा के लिये स्वीकार कर लिया गया.




All times are GMT +5. The time now is 02:03 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.