My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   आज का चिटकुला (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12546)

rafik 07-04-2014 03:15 PM

आज का चिटकुला
 
पेशेंट जो हाल ही में जंगल की सैर करकर लोटा था उसकी टाँगे नीली पड़ गई। वो एक सरदार डॉक्टर के पास पहुंचा।

डॉक्टर : क्या किसी सांप ने काटा था।

पेशेंट : नहीं डॉक्टर, मेरा संतुलन बिगड़ा तो मेरे पैर एक काँटों भरी झड़ी पर पड़ गए थे।

डॉक्टर ने गौर से देखा और बोला : ज़हर हे तुम्हारी टांगे काटनी पड़ेंगी।

उसकी टाँगे काट दी गईं, नकली टांगें लगा दी गईं।

पेशेंट दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा, बोला : डॉक्टर साहब ये तो नकली टंगे भी नीली पड़ गई।

डॉक्टर : अब बीमारी समझ में आई, तुम्हारी जींस कलर छोड़ रही है!...:gm:

rajnish manga 07-04-2014 11:51 PM

Re: आज का चिटकुला
 
भाई वाह! कमाल का पेशेंट और उससे भी ज्यादा कमाल का डॉक्टर. धन्य है.

internetpremi 08-04-2014 07:51 AM

Re: आज का चिटकुला
 
रफीक़जी का इस मंच पर स्वागत है।

आशा है कि वे सक्रिय रहेंगे।
रफीक़जी, कृपया font size थोडा सा बढा दीजिए, पढने में आसानी होगी।
धन्यवाद

rafik 21-04-2014 03:21 PM

Re: आज का चिटकुला
 
डॉक्टर



डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?

मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.

डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !

मरीज – जी, वही तो किया था … !!!:cry:

rafik 21-04-2014 03:31 PM

Re: आज का चिटकुला
 
अरे मेरी साइकिल..


नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
:thinking: :gm::thinking:

rafik 21-04-2014 03:43 PM

Re: आज का चिटकुला
 
एक प्रसिद्ध कहानीकार की दिनचर्या


एक प्रसिद्ध कहानीकार से संवाददाता ने पूछा -आपका दिन किस प्रकार गुजरता है |

सुबह छः बजे उठाता हुं और नहा धोकर टहलने निकल जाता हुं | फिर आकर नाश्ता करके अखबार पढता हुं |

औ थोडा समय बच्चों के साथ घूमने निकल जाता हुं |

और आकर सो जाता हुं |

यह जो आपकी इतनी सारी कहानियां है जो ...इन्हें आप किस समय लिखते हो ......संवाददाता ने पू्छा |

कहानीकार ने बडे इत्मीनान से उत्तर दिया - वो में अगले दिन लिखता हुं | :horse:

rafik 21-04-2014 04:19 PM

Re: आज का चिटकुला
 
वक़्त की क़दर

वक़्त की क़दर उस शख्स से पूछो, जो बाथरूम के बाहर खड़ा हो और उसे 'दस्त' लगे हों
और
.
..
...
अंदर वाले को हो रही हो 'क़ब्ज़' ! :hello:

rafik 21-04-2014 04:33 PM

Re: आज का चिटकुला
 
एक शराबी की सोच



वैसे तो हम ज्यादा पीते नहीं
थोड़ी सी ज्यादा हो भी जाए
तो हमें नशा होता नहीं
और नशा हो भी जाए
तो हम नाले में गिरते नहीं
अगर नाले में गिर भी जाएँ
तो कुत्ते हमें चाटते नहीं
और अगर कुत्ते चाट भी लें
तो हमें कौन सा पता लग जाता है यार !:banalama:

rafik 22-04-2014 09:53 AM

Re: आज का चिटकुला
 
गब्बर


गब्बर: कितने आदमी थे?

सांभा: सरदार दो।

गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?

सांभा: सरदार दो, एक के बाद आता है।

गब्बर: और दो के पहले?

सांभा: दो के पहले एक आता है सरदार।

गब्बर:तो बीच में कौन आता है?

सांभा: बीच में कोई नहीं आता सरदार।

गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?

सांभा: एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।

गब्बर: दो, एक से कितना बड़ा है।

सांभा: दो, एक से एक बड़ा है सरदार।

गब्बर:अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?

सांभा: सरदार अब आप मुझे गोली ही मार दो मैंने आप नमक ही खाया है च्यवनप्राश नही। :bravo:


rafik 22-04-2014 10:45 AM

Re: आज का चिटकुला
 
कैशियर डाकू से...
डाकुओ ने बैक कैशियर को बांध दिया डाकु बैंक लुटकर जाने वाले थें | कैशियर ने गिड-गिडाकर कहा |

मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ ले जाओ मेरे हिसाब में एक लाख रुपये की गडबड है |:gm:
फेमिली प्लानिंग पर टिप्पणी

फैमिली फ्लानिंग के डॉक्टर ने गांव के लोगों को जमा किया ओर कहा -भारत में हर तीन मिनट के बाद एक ओरत बच्चे
को जन्म देती हे | आप बताइए इस भयानक समस्या पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाये ?
भीड में से आवाज आयी -पहले उस औरत को तलाश करना चाहिए |:cry:
केदी और जेल

पहला कैदी -तुम जेल में केसे आये ?
दूसरा-छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में |
पहला-लेकिन ऍसा नहीं हो सकता |
दुसरा -अरे भाई ऍसा ही था , लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी |:cheers:
मकान और मालिक

एक मकान पर मकान मालिक ने मकान खाली है ! का बोर्ड लगा रखा था | साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा जिनके बाल बच्चे न हो |

एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर बोला - मेहर्बानी कर्के यह मकान मुझे दे दीजिए , मेरा कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है :help:


All times are GMT +5. The time now is 06:47 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.