My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14438)

dipu 19-03-2015 06:52 PM

Re: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1426767340.jpg

Deep_ 26-03-2015 08:06 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://images.jagran.com/images/27priyanka-tweet.jpg

rajnish manga 30-03-2015 07:18 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड
(मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया: 29 मार्च 2019)

rajnish manga 30-03-2015 07:22 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


आईसीसी विश्वकप 2015 के फाइनल मैच में मेज़बान मेलबर्न में खेले गये आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने दूसरे मेज़बान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर एक दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया.

विश्वकप की सबसे सफल टीम आस्ट्रेलिया ने रविवार को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी बादशाहत को साबित करते हुये सह मेजबान न्यूजीलैंड के इतिहास रचने का सपना तोड़ लगभग एकतरफा अंदाज में पांचवीं बार ‘विश्व विजेता’ बनने का गौरव हासिल कर लिया.

rajnish manga 30-03-2015 07:42 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड

http://www.amnaazam.xyz/wp-content/p...d-Cup-2015.jpg

CAPTAINS OF AUSTRALIA AND NEW ZEALAND TEAMS BEFORE FINAL MATCH

टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे आस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकार्ड करीब 93 हजार दर्शकों के अपार समर्थन के सामने 33.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर दिया. अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (74) ने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और बेहद शान से आईसीसी विश्वकप 2015 का ताज हासिल कर वनडे से विदाई ली.


आस्ट्रेलिया ने वर्ष 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्वकप खिताब अपने नाम किया है और वह क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम है. बेहद अहम फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और डेविड वार्नर ने 45 रन, स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 56 रन और कप्तान क्लार्क ने 74 रन की पारियां खेल लक्ष्य को आसान बना दिया जबकि इससे पहले गेंदबाजों में मिशेल जानसन(30 रन पर तीन विकेट) और जेम्स फाकनर ने (36 रन पर तीन विकेट) लेकर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.



rajnish manga 30-03-2015 07:51 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर पहली बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड टीम का विजयी अभियान दुर्भाग्यवश खिताबी मुकाबले में आकर टूटा और वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी. इससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैड की ओर से ग्रांट इलियट (83) और रास टेलर (40) ने मुश्किल से टीम को 45 ओवर में 183 रन पर पहुंचाया. लेकिन उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाजी रन नहीं बना सका जबकि गेंदबाजों में केवल ट्रेंट बोल्ट एक विकेट और मैट हेनरी दो विकेट निकाल सके.

आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का यह 245वां वनडे मैच था और इसी के साथ उन्होंने इस प्रारूप में अपने 7981 रन पूरे कर लिये जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल है. खिताबी जंग से पहले संन्यास की घोषणा करने वाले क्लार्क के लिये यह किसी सपने की तरह है कि अपने आखिरी मुकाबले में उनकी विदाई विश्व विजेता टीम के कप्तान के तौर पर हुई. क्लार्क को कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने लक्ष्य से मा 10 रन पहले 175 के स्कोर पर बोल्ट किया.






rajnish manga 30-03-2015 07:58 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


पवेलियन लौटते हुये क्लार्क ने दर्शकों और सभी खिलाड़यिों का अभिवादन किया जबकि स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों और टीम ने खड़े होकर भावुक क्लार्क को विदाई दी. क्लार्क की जगह शेन वाटसन मैदान पर पहुंचे लेकिन क्रीज पर डटे हुये स्टीवन स्मिथ को उन्होंने विजयी रन बनाने का मौका दिया और स्मिथ ने चौका लगाकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया. इसी के साथ स्मिथ विश्वकप 2015 में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. 25 वर्षीय स्मिथ का यह सातवां अर्धशतक है.

आस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जानसन ने नौ ओवरों में केवल 30 रन देकर तीन विकेट और फाकनर ने नौ ओवरों में 36 रन देकर तीन विकेट निकालकर कीवी गेंदबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया जबकि मिशेल स्टार्क ने आठ ओवरों में केवल 20 रन देकर दो विकेट चटकाये. विकेट लेने में ग्लेन मैक्सवेल भी पीछे नहीं रहे और सात ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.


rajnish manga 30-03-2015 08:09 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


आस्ट्रेलियाई गेंदबाज फाकनर को अहम समय पर तीन विकेट निकालने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टूर्नामेंट में सर्वाधिक 22 विकेट लेकर मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित किये गये. दोनों खिलाड़यिों को सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया.


Mitchell (Aaron) Starc


All times are GMT +5. The time now is 10:47 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.