My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहिए (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11978)

dipu 12-02-2014 06:57 PM

2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहिए
 
जहीर खानः

भारतीय तेज गेंदबाजी का प्रमुख हथियार माने जाने वाले जहीर पर उम्र का असर दिखने लगा है। बेहतर होगा कि अपने करियर को कुछ और लंबा खींचना के लिए उन्हें छोटे फॉर्मेट(टी-20 और वनडे)को अलविदा कहकर टेस्ट पर ध्यान लगाना चाहिए।

dipu 12-02-2014 06:57 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
एम.एस.धोनीः

धोनी पर बहुत ज्यादा भार है। बेहतर होगा कि वह आईपीएल में खेलना छोड़कर भारतीय क्रिकेट के कप्तान के तौर पर अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाए।

dipu 12-02-2014 06:58 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
अभिनव बिंद्राः

बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा अभी भी अच्छे शूटर हैं लेकिन गोल्ड जीतने के बाद से उनकी फॉर्म में तेजी से गिरावट आई है।

dipu 12-02-2014 06:58 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
विजेंद्र सिंहः

इसमें कोई शक नहीं कि विजेंद्र एक अच्छे बॉक्सर हैं। लेकिन 2008 से 2012 के बीच उनके प्रदर्शन में आया निराशाजनक उतार उन्हें 2016 के ओलिंपिक के पदक के दावेदारों में पक्की जगह नहीं दिलाता।

dipu 12-02-2014 06:59 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
मैरी कॉम

मैरी कॉम ओलिंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा कर चुकी हैं। 29 साल की यह मुक्केबाज रियो ओलिंपिक तक 33 साल की हो जायेगी और तब उनके लिए पदक जीतना आसान नहीं होगा।

dipu 12-02-2014 06:59 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
कृष्णा पूनियाः

डिस्कस थ्रोअर पूनिया 35 साल की हो चुकी हैं और अब उनका करियर ज्यादा नहीं बचा है। ऐसे में ओलिंपिक में उनके 7वें स्थान के बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखकर इस साल रिटायर होने का सुनहरा मौका होगा।

dipu 12-02-2014 06:59 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
सुशील कुमार

लगातार दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय सुशील कुमार रियो में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन 29 साल के इस खिलाड़ी के लिए इस वर्ष रिटायर होकर खुद को महान ओलिंपियन बना लेने का मौका है।

dipu 12-02-2014 07:00 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
योगेश्वर दत्तः

ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर पहले ही 30 साल के हो चुके हैं। इस साल उन्हें रिटायर होकर 2014 के एशियन गेम्स और 2016 के रियो ओलिंपिक में युवाओं को मौका देना

dipu 12-02-2014 07:00 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
महेश भूपति


भूपति ने लंबे समय तक भारतीय टेनिस की सेवा की है। लेकिन 38 साल की उम्र में उन्हें डेविस कप और एशियन गेम्स 2014 में नहीं खेलना चाहिए। जिससे युवाओं को मौका मिल सके।

dipu 12-02-2014 07:00 PM

Re: 2014 में इन खिलाड़ियों को रिटायर हो जाना चाहि
 
लिएंडर पेसः

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लिएंडर पेस भारत के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन युवाओं को मौका देने के लिए 39 साल के इस स्टार खिलाड़ी को डेविस कप और 2014 के एशियन गेम्स में नहीं खेलना चाहिए।


All times are GMT +5. The time now is 06:59 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.