My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8335)

rajnish manga 12-06-2013 11:44 PM

प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल


कभी ईश्वर से उन कार्यों की पूर्ति के लिए प्रार्थना मत करें जो आपकी क्षमता से मेल खाता हो, बल्कि ऐसी शक्ति देने के लिए प्रार्थना करें जो आपके कार्यों के समकक्ष हों.

फिलिप्स ब्रुक्स
अमरीकी लेखक

rajnish manga 12-06-2013 11:46 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
मैं नहीं मानता कि मैं फेल हुआ हूँ. मैं तो यह मानता हूँ कि मैंने 10000 ऐसे तरीके खोज लिए हैं जो कारगर नहीं हो सकते.

थॉमस अल्वा एडिसन
वैज्ञानिक

rajnish manga 12-06-2013 11:51 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

अगर हम ज्ञान का पौधा नहीं लगायेंगे, तो जरुरत पड़ने पर हमें इसकी छाया भी नहीं मिलेगी.

लार्ड चेस्टरफील्ड
ब्रिटिश राजनेता

rajnish manga 12-06-2013 11:53 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
किसी बाड़ को तब तक न उखाड़ें, जब तक कि आपको यह न मालूम हो जाये कि इसे लगाने का क्या प्रयोजन था.

रॉबर्ट फ्रॉस्ट
कवि

rajnish manga 13-06-2013 12:00 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

मुझे सफलता का मन्त्र तो नहीं मालूम, लेकिन असफलता का गुर जरूर जानता हूँ. वह है – सब को खुश करने का प्रयत्न करना.

बिल कोस्बी
टीवी कार्यक्रम निर्माता व अभिनेता

rajnish manga 13-06-2013 12:02 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने पांवों को सही जगह पर टिकाया है, उसके बाद आप दृढ़तापूर्वक खड़े रह सकते हैं.

अब्राहम लिंकन
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति

rajnish manga 13-06-2013 12:07 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
हमारे लिये यह सीखना अत्यंत जरूरी है कि हलचल के मध्य किस प्रकार शांत बने रहना है और दूसरे, शांत भाव में रहते हए हमें अपनी क्रियात्मक शक्तियों का उपयोग कैसे करना है.

इंदिरा गांधी
पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री

rajnish manga 13-06-2013 12:10 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
अगर आपको स्वयं पर विश्वास है तो समझ लें कि असंभव कुछ भी नहीं है.

मिली साईरस (संगीतकार)

**

ताकत और बुद्धिमानी एक दूसरे के प्रतिगामी नहीं हो सकते.

बिल क्लिंटन
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति

rajnish manga 13-06-2013 12:12 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
दृष्टिकोण एक छोटी चीज है फिर भी उसमे परिवर्तन ला सकने की बहुत व्यापक क्षमता होती है.

विंस्टन चर्चिल
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री

rajnish manga 13-06-2013 12:15 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जो आप हासिल करना चाहते हैं उस पर ध्यान केन्द्रित करें. इसमें असीम शक्ति छिपी है. वह व्यक्ति जो सब कुछ करने की कोशिश करता है वास्तव में कोई काम भी सही प्रकार नहीं कर पाता.

रोबिन शर्मा
मोटिवेशन गुरु

rajnish manga 13-06-2013 12:17 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
मुझे अपने कठोर प्रशिक्षण का कार्यक्रम बहुत बुरा लगता था. लेकिन मैं खुद को कहता था,
“इसे छोड़ना नहीं. अभी अगर कष्ट को सहन कर लिया तो ज़िन्दगी भर तुम एक चेम्पियन बन कर जीते रहोगे.”

मोहम्मद अली
अपने समय के प्रख्यात मुक्केबाज

rajnish manga 14-06-2013 12:17 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
कोई विचार जिसे कर्म में तब्दील न किया गया हो, मस्तिष्क की उस कोशिका से बड़ा नहीं हो सकता जहां वह रखा हुआ है.

अर्नाल्ड ग्लासगो
अमरीकी व्यंग्यकार

rajnish manga 14-06-2013 12:19 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग को एक खुले दिमाग में तब्दील करना है.

मेल्कोम फ़ोर्ब्स
फ़ोर्ब्स मेगेज़ीन के पूर्व-प्रकाशक

rajnish manga 14-06-2013 12:21 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जो लोग यह मानते हैं कि उनके पास शारीरिक व्यायाम के लिए कोई समय नहीं है, देर सवेर उन्हें बिमारी के लिए समय निकालना ही पड़ेगा.

एडवर्ड स्टेनली
ब्रिटिश राजनेता

rajnish manga 14-06-2013 12:23 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
व्यक्ति तब तक नये महासागरों की खोज नहीं कर सकता जब तक वह अपने अन्दर किनारों का मोह छोड़ने का साहस नहीं पैदा नहीं कर लेता.

आंद्रे गायिद
फ्रेंच लेखक

rajnish manga 15-06-2013 11:00 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
मैं स्वर्ग और नरक में जाने के बारे में कुछ नहीं कह सकता. लेकिन मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि दोनों स्थानों पर ही मेरे मित्रों की कमीं नहीं है.


मार्क ट्वेन
अंग्रेजी लेखक

rajnish manga 15-06-2013 11:10 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
अपने भीतर एक अच्छी अंतरात्मा होने का मतलब है कि हमारा क्रिसमस हमेशा हमारे साथ रहने वाला है.


- बेंजामिन फ्रेंकलिन

rajnish manga 15-06-2013 11:18 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

संगीत हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिये शॉर्ट हैंड भाषा का काम करता है.


आर.डब्ल्यू.इमर्सन

rajnish manga 15-06-2013 11:25 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जब भाग्य आता दिखे तो उसको आदरपूर्वक बिठायें.


यहूदी कहावत

rajnish manga 15-06-2013 11:34 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
हम हवा और तूफ़ान को दौड़ कर हरा सकते हैं लेकिन जल्दबाज़ी के शैतान को हराना टेढ़ी खीर है.




जॉन बॉरोज़

rajnish manga 15-06-2013 11:40 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
हर चीज को इतना अधिक सरल बना दो जितना बना सकते हो, लेकिन उससे अधिक नहीं.



अलबर्ट आईनस्टाइन

rajnish manga 15-06-2013 11:46 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
मनुष्य की आदत एक ऐसी कमीज के समान है जिसे लोहे से बनाया गया है.



एक चैक कहावत

rajnish manga 15-06-2013 11:51 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जो कुछ तुमने अपने बाप-दादा से पाया है, उसे पुनः अपने लिए अर्जित करो, अन्यथा यह तुम्हारा न रह सकेगा.


गोएथे

aspundir 15-06-2013 03:50 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
अति उत्तम ...............................

rajnish manga 27-06-2013 09:26 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
युवावस्था में दिन छोटे और वर्ष लम्बे लगते हैं; वृद्धावस्था में वर्ष छोटे और दिन लम्बे लगने लगते हैं.

(पेनिन)

rajnish manga 27-06-2013 09:30 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 


पुरानी लकड़ी जलाने में सबसे अच्छी होती है, पुरानी शराब पीने में सबसे बढ़िया मानी जाती है, पुराने मित्र विश्वसनीय होते हैं और पुराने लेखक सार्वाधिक पढ़ने योग्य होते हैं.


(फ्रांसिस बेकन)

rajnish manga 27-06-2013 09:33 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 


एक पुरुष उतनी उम्र का होता है जितना वह महसूस करता है, एक महिला उतनी उम्र की होती है जितनी दिखाई देती है.

(मोर्टीमर कोलिन्स)

rajnish manga 27-06-2013 09:35 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
किसी ऐसी महिला पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए जो किसी को अपनी सही उम्र बताती है. एक महिला जो किसी को सही उम्र बता सकती है, वह उसे कुछ भी बता सकती है.

(ऑस्कर वाइल्ड)

rajnish manga 27-06-2013 09:39 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जन्म से लेकर अठारह वर्ष तक एक लड़की के साथ उसके अच्छे माता-पिता का होना जरुरी है, अठारह से पैंतीस वर्ष तक उसके साथ उसकी खूबसूरती होनी चाहिए, पैंतीस से पचपन वर्ष तक उसे आकर्षक व्यक्तित्व की आवश्यकता होती है और पचपन के बाद उसे खर्च करने के लिए खुली धनराशि की जरुरत होती है.

(सोफ़ी टकर)

rajnish manga 27-06-2013 09:41 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

चालीस की उम्र युवावस्था का बुढ़ापा है और पचास की उम्र बुढापे की जवानी होती है.

(फ्रांसीसी कहावत)

rajnish manga 27-06-2013 09:44 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
क्रोध एक अल्पकालिक पागलपन है, अतः इसके ऊपर नियंत्रण करना सीखो, वर्ना यह तुम्हारे ऊपर नियंत्रण कर लेगा

(होरेस)

rajnish manga 27-06-2013 09:46 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की ओर उंगली उठाता है तो उसे याद रहना चाहिए कि उसकी चार उंगलियाँ खुद उसकी तरफ इशारा कर रही हैं.

(लुई नाइज़र)

rajnish manga 30-06-2013 10:43 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
मैं हरगिज़ यह नहीं चाहता कि मेरे घर के चारों ओर दीवारें उठा दी जायें और खिड़कियाँ बंद कर दी जायें. बल्कि मैं तो चाहता हूँ कि सभी स्थानों की संस्कृति की बयार जहां तक हो सके मेरे घर के चारों तरफ बेरोक-टोक बहती रहे. लेकिन उसे यह इजाज़त नहीं दी सकती कि वह मुझे उड़ा कर ही ले जाये.

(महात्मा गांधी)

dipu 01-07-2013 08:40 AM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 311900)
जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की ओर उंगली उठाता है तो उसे याद रहना चाहिए कि उसकी चार उंगलियाँ खुद उसकी तरफ इशारा कर रही हैं.

(लुई नाइज़र)

:bravo::bravo::bravo:

rajnish manga 02-07-2013 11:03 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 

आपकी सारी खूबियाँ चुकने लग जायें तो यह समझ लीजिये कि आप बूढ़े होने लगे हैं.

मेरी ब्राउन

rajnish manga 02-07-2013 11:04 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
लोगों को उन के किये के लिए ज़िम्मेदार न ठहराया जाये तो न आप समाज चला सकते हैं और न ही उसकी समस्याओं से निबट सकते हैं.

जॉन लियो

rajnish manga 02-07-2013 11:13 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
समिति लोगों का एक समूह है जो ऐसे निर्णय लेने में सक्षम हैं जो उनके किसी भी सदस्य के निर्णय से अधिक मूर्खतापूर्ण होते हैं.

डेविड बी. कोब्लित्ज़


(मैंने एक परिभाषा कहीं और भी पढ़ी थी = "समिति कुछ लोगों का वह समूह है जो मिल कर निर्णय लेते हैं कि कुछ नहीं किया जा सकता")

rajnish manga 02-07-2013 11:15 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
सबसे अच्छा अनुशासन, और शायद सबसे अधिक कारगर होने वाला एकमात्र अनुशासन है आत्म-अनुशासन.

वाल्टर कीशल iii

rajnish manga 02-07-2013 11:16 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
लोग जहां कहीं भी पुस्तकों को जलाते हैं, वे अंत में वहां मनुष्यों को भी जला सकते हैं.

हाईनरिख हाइने

rajnish manga 02-07-2013 11:18 PM

Re: प्रसिद्ध व्यक्तियों के सुभाषित बोल
 
कोई भी क्रान्ति स्थायी नहीं हो सकती अगर वह बेहतर जीवन देने में सफल नहीं होती.

रिचर्ड एम. निक्सन


All times are GMT +5. The time now is 07:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.