My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   ऊंचे और असरदार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=7597)

bindujain 27-04-2013 08:00 PM

ऊंचे और असरदार
 
50 ऊंचे और असरदार: शहंशाहों के शहंशाह


http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713112206.jpg

इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची के ग्यारहवें संस्करण में भी बाजार के शहंशाहों का ही बोलबाला है, उन राजनेताओं का नहीं, जो विकास को लेकर बहुत उत्सुक नहीं रहे हैं.
आगे 50 ऊंचे और असरदार लोगों की सूची, जिसमें कोष्*ठक में दिए नंबर उनके 2012 का पायदान बताता

bindujain 27-04-2013 08:01 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
1. मुकेश अंबानी
55 वर्ष, उद्योगपति (3)
खिलाडिय़ों का खिलाड़ी
क्योंकि पेट्रोकेमिकल, तेल और गैस के साथ-साथ रिटेल सेक्टर और सरकार पर भी उनकी बेहद मजबूत पकड़ है. वित्तीय वर्ष 2013 में उनकी विशालकाय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बिजनेस 9 फीसदी बढ़कर 3.71 लाख करोड़ रु. पर पहुंच गया है जो 2012 में 3.39 लाख करोड़ रु. हुआ करता था.

bindujain 27-04-2013 08:03 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713103300.jpg
2. रतन टाटा
75 वर्ष, उद्योगपति (2)
जीवन चलने का नाम
क्योंकि दिसंबर, 2012 में टाटा समूह से रिटायरमेंट लेने के बावजूद और 2जी घोटाले में उनकी टेलीकॉम और रियल एस्टेट फर्मों के शामिल होने के आरोप लगने के बाद भी वे बिजेनस आइकन, प्रेरणादायी नेता और अच्छे कॉर्पोरेट गवर्नेंस का प्रतीक बने हुए हैं.
क्योंकि टाटा ट्रस्ट पर उनका नियंत्रण होने के नाते अगला चेयरमैन चुनने का उन्हें अधिकार है. हालांकि तकनीकी तौर पर देखें तो समूह के वर्तमान चेयरमैन 44 वर्षीय साइरस मिस्त्री 75 साल की उम्र तक इस पद पर बने रह सकते हैं.

bindujain 27-04-2013 08:04 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
3. तूफानी हौसले
आनंद महिंद्रा
56 वर्ष, उद्योगपति (4)
क्योंकि बेबाक राय सामने रखने वाले इस करिश्माई उद्योगपति ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को 87,450 करोड़ रु. की कंपनी बना दिया है. इस कंपनी ने दुनिया के 100 देशों में 1,50,000 लोगों को रोजगार पर रखा है.
क्योंकि उनकी कंपनी इकलौती ऐसी ऑटो फर्म है जो बिक्री के आकंड़ों में लगातार दो अंकों का विकास कायम रख सकी है. इस कंपनी ने फरवरी, 2013 में ऐसे समय बिक्री में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी जब महंगाई और कम मांग की वजह से कारों की बिक्री 25 फीसदी घट गई थी.

bindujain 27-04-2013 08:05 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
4. कुमार मंगलम बिरला
45 वर्ष, उद्योगपति (5)

ग्लोबल हीरो
क्योंकि जब दूसरी कंपनियां विस्तार को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रही थीं तब आदित्य बिरला समूह ने तीन महत्वपूर्ण सौदे किए: 605 करोड़ रु. में कनाडा की टेरेस बे पल्प मिल, 800 करोड़ रु. में फैशन रिटेलर पैंटालून में बड़ी हिस्सेदारी और इंडिया टुडे की पब्लिशर लिविंग मीडिया में 27.5 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की.
क्योंकि 1996 में जब उन्होंने कंपनी की बागडोर संभाली थी तब इसका कारोबार 6,400 करोड़ रु. था जो बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रु. हो गया है. उनका लक्ष्य 2016 तक कारोबार को 3.5 लाख करोड़ रु. पर पहुंचाना है.


bindujain 27-04-2013 08:07 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
5. अनिल अग्रवाल
59 वर्ष, उद्योगपति (9)

‘‘खानों’’ के राजा
क्योंकि खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को खरीद कर उनका प्रदर्शन सुधारने की उनकी क्षमता की वजह से ही वेदांता सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा योगदान देने वाली कंपनी बन गई है. वे वेदांता के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं.
वेदांता पांच राज्यों-ओडिसा, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गोवा में रोजगार देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है

bindujain 27-04-2013 08:09 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
6. साइरस मिस्त्री
44 वर्ष, उद्योगपति (नए)

भरोसेमंद
क्योंकि वे 5,50,000 करोड़ रु. वाले टाटा समूह के छठे चेयरमैन बने. सर नौरोजी सकलतवाला के बाद वे दूसरे ऐसे चेयरमैन हैं जिनके नाम में टाटा नहीं जुड़ा है.
क्योंकि टाटा समूह में उनके परिवार का खासा दबदबा है. 18.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ उनके पिता पलोनजी मिस्त्री टाटा संस के सबसे बड़े एकल शेयरधारक हैं


bindujain 27-04-2013 08:10 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713111307.jpg
7. समीर और विनीत जैन
58 और 46 वर्ष, मीडिया सम्राट (6)

क्योंकि वे भारतीय समाचार उद्योग की सबसे कमाऊ जोड़ी बने हुए हैं. उनके मीडिया उत्पादों ने महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले जैसी खबरें की हैं. वे एक साल में ही खर्चों में कटौती करके 100 करोड़ रु. की बचत करने जा रहे हैं.
क्योंकि 16 समाचारपत्रों, 15 पत्रिकाओं, 4 टीवी चौनलों, 32 शहरों में फैले एक रेडियो स्टेशन, एक इंटरनेट पोर्टल, छह मार्केटिंग सॉल्यूशन कंपनियों, एक म्युजिक लेबल और किताबों के एक विभाग के साथ पूरे समाचार-विचार क्षेत्र में उनकी दमदार उपस्थिति है

bindujain 27-04-2013 08:11 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
8. सुनील भारती मित्तल
55 वर्ष, उद्योगपति (8)

विस्तार के महारथी
क्योंकि अगस्त, 2012 में भारती एयरटेल, भारत में 20 करोड़ की ग्राहक संख्या को पार कर गई. इस तरह वह दुनिया की चौथी और भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर बन गई.
क्योंकि वे 17 अफ्रीकी देशों में भी काम कर रहे हैं और दिसंबर, 2012 में 6.17 करोड़ ग्राहक संख्या के साथ वे अफ्रीका महादेश के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर थे

bindujain 27-04-2013 08:12 PM

Re: ऊंचे और असरदार
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...2713090438.jpg
9. अजीम प्रेमजी
67 वर्ष, उद्योगपति (14)
परोपकारी कारोबारी
क्योंकि उन्होंने विप्रो के 12,000 करोड़ रु. के शेयर एक ट्रस्ट को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए दान कर दिए. यह भारत में किसी के द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है.
क्योंकि दुनियाभर में आर्थिक मंदी के बावजूद 2012 की तीसरी तिमाही में विप्रो के शुद्ध लाभ में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई


All times are GMT +5. The time now is 02:13 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.