My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2906)

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:27 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
उपलब्धि

मैं धरती की ओर बढ़ते हुए एक आग के गोले के भीतर था

यूरी गागारिन

सोवियत नेता निकिता ख्रुश्चेव के बेटे सेर्गेई ख्रुश्चेव ने बीबीसी को बताया, "हमें अपनी इस सफलता पर काफ़ी गर्व था लेकिन हम तब ये समझ नहीं पाए थे कि ये कितनी बड़ी उपलब्धि है. हमारे लिए ये सिलसिले की एक और उड़ान थी -- एक और उपलब्धि."

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:28 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पिता इसके महत्व से अच्छी तरह वाक़िफ़ थे.

सेर्गेई ने कहा कि गागारिन के मॉस्को लौटने पर शहरवासियों ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया. लोग सड़कों पर थे, इमारतों की छतों पर इकट्ठा थे और खिड़कियों से झाँक रहे थे.

वो उस दृश्य की तुलना 9 मई के समारोहों से करते हैं जब दूसरे विश्वयुद्ध में सोवियत संघ की जीत हुई थी.

उस दौर में सोवियत संघ और अमरीका हर क्षेत्र में एक दूसरे को पछाड़ने की फ़िराक़ में रहते थे.

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:43 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
दोनों देशों के वैज्ञानिक पूरे सौर मंडल को माप डालना चाहते थे और इंसानों को उड़ान पर भेजने से पहले उन्होंने जानवरों को अंतरिक्ष में भेजा.

अदभुत दृश्य


सोवियत संघ के अंतरिक्ष अभियान से अमरीका को झटका लगा.

यूरी गागारिन को 19 कॉस्मोनॉटों या अंतरिक्ष यात्रियों में से छाँटा गया था. उनसे साथ दूसरे अंतरिक्ष यात्री गेरमन तितोव थे.

गागारिन के माता पिता मज़दूर वर्ग के थे और ये कहा जाता था कि कम्युनिज़्म के उस दौर में उन्हें अपनी इस पृष्ठभूमि का

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:44 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
फ़ायदा मिला.

बारह अप्रैल 1961 की सुबह यूरी गागारिन त्यूरातम टेस्ट रेंज में तीस मीटर ऊँचे बूस्टर के ऊपर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जाने का इंतज़ार कर रहे थे.

जैसे ही रॉकेट छोड़ा गया गागारिन ने कहा, "पोयेख़ाली", जिसका अर्थ होता है -- अब हम चले.

कुल पाँच फ़ुट दो इंच के गागारिन अंतरिक्ष यान के कैपसूल में आसानी से फ़िट हो सकते थे.

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:48 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
जब वो अंतरिक्ष में पहुँचे तो पृथ्वी का प्रभामंडल देखकर हतप्रभ थे. उन्होंने आश्चर्यचकित होते हुए कहा कि पृथ्वी की सतह पर पड़ने वाली बादलों की छाँव अदभुत दृश्य का निर्माण कर रही है.

ख़तरा


सोवियत अंतरिक्ष यान बरबादी के कगार पर पहुँच चुका था.

The ROYAL "JAAT'' 04-06-2011 10:50 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
सोवियत अंतरिक्ष यान बरबादी के कगार पर पहुँच चुका था.

अंतरिक्ष की इस पहली उड़ान के दौरान यूरी गागारिन का अपने यान पर कोई नियंत्रण नहीं था.

बीबीसी में 19758 और 1975 के बीच अंतरिक्ष विज्ञान संवाददाता रह चुके रेगिनॉल्ड टर्निल का कहना है, "किसी को ये नहीं मालूम था कि शून्य गुरुत्व का अंतरिक्ष यात्री पर क्या असर होगा. इस बात को लेकर काफ़ी चिंता थी कि भारहीनता की स्थिति में अंतरिक्षयात्री अपना विवेक खो सकता है."

लेकिन इस बात को लेकर भी चिंता थी कि अगर धरती से अंतरिक्ष यान का नियंत्रण नहीं सध पाया तो क्या होगा.

The ROYAL "JAAT'' 05-06-2011 10:55 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 

इसके लिए यूरी गागारिन को एक मुहरबंद लिफ़ाफ़े में कुछ कोड दिए गए थे जिनके ज़रिए वो आपात स्थिति में यान को नियंत्रित कर सकते थे.

लौटते वक़्त उनका यान लगभग बरबादी के कगार पर पहुँच गया था. लेकिन इसका पता बाद में लगा.

गागारिन के कैप्सूल को दूसरे मॉड्यूल से जोड़ने वाले तार लौटते वक़्त ख़ुद से अलग नहीं हुए और पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही उनका कैपसूल आग की लपटों में घिर गया.

गागारिन ने बाद में उस घटना को याद करते हुए कहा, "मैं धरती की ओर बढ़ते हुए एक आग के गोले के भीतर था."

पूरे दस मिनट तक आग में घिरे रहने के बाद किसी तरह तार जले और उनका कैप्सूल अलग हुआ.

धरती पर लौटने से पहले ही यूरी गागारिन एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय शख़्सियत बन चुके थे.

The ROYAL "JAAT'' 05-06-2011 10:58 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
थोड़ा एलियन के बारे में
एलियन ग्रह की तस्*वीरें मिलीं



खगोलविदों ने सूर्य से मिलते जुलते एक तारे का चक्कर लगाने वाले अब तक के पहले ज्ञात एलियन ग्रह की तस्वीरें मिलने का दावा किया है।

टोरंटो विश्वविद्यालय के एक दल ने हवाई के जेमिनी नार्थ दूरबीन से वृहस्पति से आठ गुना बड़े दस गुना अधिक गर्म और कम से कम 30 हजार गुना ज्यादा चमकीले ग्रह का पता लगाया है। यह तारा सूर्य से 85 फीसद अधिक भारी, लेकिन उम्र में उससे 0.1 फीसद से भी कम है। इसकी संभावित आयु 50 लाख वर्ष है। न्यू साइंटिस्*ट की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पृथ्वी से पाँच सौ प्रकाश वर्ष दूर हैं।

The ROYAL "JAAT'' 05-06-2011 10:59 PM

Re: ब्रह्माण्ड और एलियंस; कितना जानते हैं हम
 
खगोलविदों के अनुसार नया संभावित ग्रह अपने तारे के परिक्रमा पथ पर करीब 330 एस्ट्रोनोमिकल इकाई की दूरी पर चक्कर काटता है। हमारे सौर परिवार में सबसे अधिक दूरी पर स्थित ग्रह नेप्च्यून है, जो सूर्य से लगभग 30 एस्ट्रोनोमिकल इकाई की दूरी पर है।

दल के सदस्य रे जयवर्द्धन ने कहा कि यह खोज इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि सूर्य की तरह तारों के ग्रहों के निर्माण में एक से अधिक तरीके काम करते हैं।


All times are GMT +5. The time now is 08:19 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.