My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   गुण और कला (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13756)

Pavitra 04-09-2014 02:08 PM

गुण और कला
 
अक्सर लोग गुण और कला को एक ही समझ लेते हैं , पर मुझे लगता है की इनमे अंतर है। गुण यानि वो जो कि हमारे अंदर स्वाभाविक रूप से मौजूद होते हैं , जैसे ईमानदारी , सत्यवादिता , निष्ठां। और कलाएं वो जिन्हे हम सीख सकते हैं , जैसे - कुकिंग , डांसिंग।

मैं जानना चाहती हूँ कि क्या वास्तव में इनमे कोई अंतर है या ये एक ही हैं , क्यूंकि जब हम किसी कला में पारंगत हो जाते हैं तो वो ही कला हमारा गुण कही जाती है , पर वास्तव में क्या उसे गुण कहना सही है ?

:think:

Dr.Shree Vijay 05-09-2014 10:18 AM

Re: गुण और कला
 
Quote:

Originally Posted by lavanya (Post 526737)
अक्सर लोग गुण और कला को एक ही समझ लेते हैं , पर मुझे लगता है की इनमे अंतर है। गुण यानि वो जो कि हमारे अंदर स्वाभाविक रूप से मौजूद होते हैं , जैसे ईमानदारी , सत्यवादिता , निष्ठां। और कलाएं वो जिन्हे हम सीख सकते हैं , जैसे - कुकिंग , डांसिंग।

मैं जानना चाहती हूँ कि क्या वास्तव में इनमे कोई अंतर है या ये एक ही हैं , क्यूंकि जब हम किसी कला में पारंगत हो जाते हैं तो वो ही कला हमारा गुण कही जाती है , पर वास्तव में क्या उसे गुण कहना सही है ?

:think:


प्रिय लावण्या जी, आपने एक सुंदर विषय कों चुना हें, हम चाहते हैं कि आप इस सुन्दर शुरुआत को और आगे बढ़ाएं, चाहे एक एक पोस्ट की कड़ी के रूप में.........

rafik 05-09-2014 11:31 AM

Re: गुण और कला
 
गुण वो जो हमारे अन्दर मौजूद हो ,और उन गुणों को उजागर करना एक कला होती है इस प्रकार गुण-कला एक सिक्के के दो पहलू है
जेसे=> पेट्रोल के बिना गाड़ी नहीं चलती है वेसे ही गुण बिन कला ,कला बिन गुण,नहीं चल सकते !

Pavitra 07-09-2014 02:32 PM

Re: गुण और कला
 
Quote:

Originally Posted by rafik (Post 526880)
गुण वो जो हमारे अन्दर मौजूद हो ,और उन गुणों को उजागर करना एक कला होती है इस प्रकार गुण-कला एक सिक्के के दो पहलू है
जेसे=> पेट्रोल के बिना गाड़ी नहीं चलती है वेसे ही गुण बिन कला ,कला बिन गुण,नहीं चल सकते !


आपने बहुत सही कहा की गुणों को उजागर करना भी एक कला है। और मैं ये भी मानती हूँ कि कला में महारत हासिल कर हम उसको ही अपना एक गुण बना सकते हैं। पर आजकल लोग ये कहते हुए मिलते हैं कि वह व्यक्ति बड़ा गुणवान है , क्या अच्छा खाना बनाता है। तब मेरे मैं में एक विचार आता है कि क्या वास्तव में इसको गुण कहा जाये या कहें कि वह व्यक्ति पाक कला में निपुण है। लोग गुण और कला को लेकर कंफ्यूज हैं ???

emptymind 07-09-2014 05:14 PM

Re: गुण और कला
 
एक छोटी सी अवधारणा मेरे खाली दिमाग से -

सीखना एक गुण है और सिखाना इक कला

emptymind 07-09-2014 05:23 PM

Re: गुण और कला
 
बहुत ही सूक्ष्म रूप से विचार करने पर खाली दिमाग मे ये बात आई है -

जो प्रकृतिक रूप से किसी भी वस्तु मे पाई जाए वो गुण है - जैसे जल मे शीतलता, आग मे उष्णता, मनुष्य मे मनुष्यता आदि।

और कला वो है जो साधना से प्राप्त होती है। अगर आप अच्छे पकवान बनाते है तो यह आपकी कला है। नाच तो सभी लेते है, मगर एक अच्छे नृत्यकार वो है, जो वर्षो-वर्ष तक साधना करके एक कुशल नृत्यकार बनते है।

Pavitra 07-09-2014 09:35 PM

Re: गुण और कला
 
Quote:

Originally Posted by emptymind (Post 527305)
एक छोटी सी अवधारणा मेरे खाली दिमाग से -

सीखना एक गुण है और सिखाना इक कला


:bravo:
आजकल लोगों के दिमाग में इतना कुछ भरा होता है कि दिमाग कुछ सोच ही नहीं पाता , आपका दिमाग खाली है तभी आप ये बेहतरीन विचार सोच सके। Thank u

Pavitra 07-09-2014 09:40 PM

Re: गुण और कला
 
Quote:

Originally Posted by emptymind (Post 527310)
बहुत ही सूक्ष्म रूप से विचार करने पर खाली दिमाग मे ये बात आई है -

जो प्रकृतिक रूप से किसी भी वस्तु मे पाई जाए वो गुण है - जैसे जल मे शीतलता, आग मे उष्णता, मनुष्य मे मनुष्यता आदि।

और कला वो है जो साधना से प्राप्त होती है। अगर आप अच्छे पकवान बनाते है तो यह आपकी कला है। नाच तो सभी लेते है, मगर एक अच्छे नृत्यकार वो है, जो वर्षो-वर्ष तक साधना करके एक कुशल नृत्यकार बनते है।


मेरा विचार भी यही है कि गुण स्वाभाविक रूप से या प्राकृतिक रूप से मनुष्य में विद्यमान होते हैं और कला कोई भी व्यक्ति थोड़े से अभ्यास से सीख सकता है।

rajnish manga 07-09-2014 10:21 PM

Re: गुण और कला
 
इस रोचक सूत्र में लावण्या जी ने विचार विमर्श का अच्छा विषय चुना है. प्रतिक्रिया स्वरूप रफ़ीक जी, डॉ श्री विजय और श्रीमान empty mind द्वारा अपने अपने विचार रखे गये जिनके आधार पर हमारे विषय 'गुण और कला' के परस्पर अंतर व समानता पर प्रकाश डाला गया है. सूत्रधार के द्वारा भी प्रस्तुत किये गये विचारों की समीक्षा की गई. एक जटिल विषय स्पष्ट होकर सामने आया. आप सभी महानुभाव का बहुत बहुत धन्यवाद

Pavitra 07-09-2014 10:31 PM

Re: गुण और कला
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 527374)
इस रोचक सूत्र में लावण्या जी ने विचार विमर्श का अच्छा विषय चुना है. प्रतिक्रिया स्वरूप रफ़ीक जी, डॉ श्री विजय और श्रीमान empty mind द्वारा अपने अपने विचार रखे गये जिनके आधार पर हमारे विषय 'गुण और कला' के परस्पर अंतर व समानता पर प्रकाश डाला गया है. सूत्रधार के द्वारा भी प्रस्तुत किये गये विचारों की समीक्षा की गई. एक जटिल विषय स्पष्ट होकर सामने आया. आप सभी महानुभाव का बहुत बहुत धन्यवाद


:iagree:
जी बिल्कुल , आप सभी के विचारों के माध्यम से मेरे विचारों को भी स्पष्टता मिली।


All times are GMT +5. The time now is 03:49 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.