My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   त्रिकोणीय सृंखला (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8792)

dipu 28-06-2013 01:48 PM

त्रिकोणीय सृंखला
 
किंग्सटन: चैम्पियन्स ट्रॉफी, 2013 जीतने के बाद बेहद उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम उप-महाद्वीपीय पड़ोसी श्रीलंका और मेजबान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की त्रिकोणीय शृंखला खेलने जमैका पहुंच गई है।

चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के हीरो रहे खिलाड़ियों में से एक ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "जमैका में तेज धूप खिली है... यहां क्रिकेट प्रेमियों ने हमारा स्वागत किया... जगह-जगह उसैन बोल्ट के पोस्टर लगे हैं..."

उल्लेखनीय है कि भारत को शृंखला के पहले तीन मैच जमैका में और बाकी त्रिनिदाद में खेलने हैं, और टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार।

bindujain 29-06-2013 07:38 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../29/1479_9.jpg


वेस्टइंडीज में त्रि-कोणीय सीरीज का आगाज हो गया है। जैसी उम्मीद की जा रही थी ठीक उसी अंदाज में अपने घर में इंडीज के लड़ाकों ने सीरीज में दमदार शुरुआत भी कर दी है।

पहले ही मैच में क्रिस गेल का बल्ला ऐसा चला कि श्रीलंकाई चीते उनके आगे पानी भरते नजर आए। लंकाई टीम न तो इंडीज की बॉलिंग के आगे टिक सकी और न ही उसके बॉलर गेल के तूफान को रोकने में कामयाब हो पाए।

गेल ने धमाकेदार शतक ठोकते हुए इंडीज को न सिर्फ आसान जीत दिला दी बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पहुंची टीम इंडिया की खुमारी भी उतार दी। टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही रविवार से अपना अभियान शुरू करना है।

bindujain 29-06-2013 07:39 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
लंका की अच्छी शुरुआत

टॉस कैरेबियाई कप्तान ड्वेन ब्रावो ने जीता और लंका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। दिलशान की गैर मौजूदगी में माहेला जयवर्धने ने उपुल थरंगा के साथ पारी की शुरुआत की।

इंडीज की पेस बैटरी को डिस्चार्ज करते हुए दोनों ने 62 रन जोड़ टीम को शानदार शुरुआत दी। इस स्कोर पर थरंगा को कप्तान ब्रावो ने चलता कर दिया। थरंगा ने 25 रनों की पारी खेली।

bindujain 29-06-2013 07:39 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...29/1473_10.jpg

bindujain 29-06-2013 07:40 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../29/1175_1.jpg

bindujain 29-06-2013 07:42 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
जयवर्धने का पचासा

थरंगा के आउट होने क बाद जयवर्धने ने अनुभवी संगकारा के साथ रनों का बनाने का सिलसिला जारी रखा। जयवर्धने इस दौरान अपना पचासा पूरा कर चुके थे। केवल 49 गेंदों पर जयवर्धने ने सात चौके की मदद से पचासा पूरा किया था।

जयवर्धने का एक लंबी पारी खेल लंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का अरमान तोड़ा सुनील नरेन ने। पारी के 18 वे ओवर में नरेन ने जयवर्धने को रामदीन के हाथों कैच करा इंडीज को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी। जयवर्धने ने 52 रनों का योगदान दिया।

bindujain 29-06-2013 07:42 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
जयवर्धने का पचासा

थरंगा के आउट होने क बाद जयवर्धने ने अनुभवी संगकारा के साथ रनों का बनाने का सिलसिला जारी रखा। जयवर्धने इस दौरान अपना पचासा पूरा कर चुके थे। केवल 49 गेंदों पर जयवर्धने ने सात चौके की मदद से पचासा पूरा किया था।

जयवर्धने का एक लंबी पारी खेल लंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का अरमान तोड़ा सुनील नरेन ने। पारी के 18 वे ओवर में नरेन ने जयवर्धने को रामदीन के हाथों कैच करा इंडीज को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी। जयवर्धने ने 52 रनों का योगदान दिया।

bindujain 29-06-2013 07:42 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../29/1177_2.jpg

bindujain 29-06-2013 07:43 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
नरेन का कहर

जयवर्धने का विकेट लेने के बाद नरेन ने 22 वे ओवर में संगकारा को भी पोलार्ड के हाथों लपकवा कर लंका को जबर्दस्त झटका दे दिया। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के आउट होने से लंका दबाव में आ गई।

दूसरी ओर सुनील नरेन की फिरकी को समझना लंका के लिए और मुश्किल हो गया। नरेन ने अपने आखिरी ओवर्स में नुवान कुलसेकरा और लसिथ मंलिगा को भी आउट कर लंका की संकट में डाल दिया।

इस तरह नरेन ने अपने दस ओवर के स्पैल में 40 रन देकर लंका के चार विकेट चटकाए।

bindujain 29-06-2013 07:44 PM

Re: त्रिकोणीय शृंखला
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../29/1184_4.jpg


All times are GMT +5. The time now is 10:17 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.