My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11148)

Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:16 PM

रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 
रूप चौदस : राशि अनुसार, कैसे करें स्नान.........

ग्रह व राशि अनुसार औषधि युक्त स्नान करें........

Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:18 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


मेष- मंगल प्रधान होने के कारण इस राशि के व्यक्तियों को पानी में बिल्वपत्र के वृक्ष की छाल और चंदन का चूर्ण डाल कर स्नान करना चाहिए।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:19 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


वृषभ- वृष राशि शुक्र होने के कारण सुगंधित कपूर काचरी, इलायची, चन्दन और मैनसिल की थोड़ी सी मात्रा पानी में डाल कर स्नान करना चाहिए ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:21 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


मिथुन- मिथुन राशि के जातक बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं अतः बुध को प्रसन्न करने के लिए गाय का गोबर जल से स्पर्श कर के स्नान करना चाहिए ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:23 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


कर्क- कर्क राशि वाले व्यक्ति चन्द्र ग्रह से प्रभावित होते हैं। इनको अपने स्नान के जल में सफेद चंदन की थोड़ी सी मात्रा मिला कर स्नान करना चाहिए ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:24 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


सिंह- सिंह राशि वाले जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं। आपको स्नान के जल में लाल पुष्प और केसर डाल कर स्नान करना चाहिए ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:25 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


कन्या- कन्या राशि बुध ग्रह से प्रभावित होने के कारण से पन्ना रत्न या विधायरा की जड़ के जल से स्नान करने से बुध ग्रह का प्रभाव पड़ेगा ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:26 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


तुला- यह राशि शुक्र प्रधान है। ऐश्वर्य एंव धन की प्राप्ति के लिए आपको मोगरे के पुष्प, गुलाब जल व चांदी को जल में डाल कर स्नान करना चाहिए ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:26 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


वृश्चिक- जलतत्व की राशि होने से आपको लाल गुलाब, मुंगा रत्न डालकर उस जल से स्नान करना चाहिए। मुंगा न मिलने पर इस रंग के पुष्प ले सकते हैं ।


Dr.Shree Vijay 01-11-2013 07:27 PM

Re: रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........
 


धनु- गुरु की राशि होने से मालती के फूल या हल्दी मिले जल से स्नान करने से गुरु का शुभ प्रभाव मिलता है ।



All times are GMT +5. The time now is 11:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.