My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   AbhiSays.com फोरम के नायक !!! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1144)

Hamsafar+ 08-11-2010 01:17 PM

AbhiSays.com फोरम के नायक !!!
 
आइये दोस्तों यहाँ पर हम फोरम के कार्यकर्ताओं के बारे में चर्चा करेंगे !

arvind 08-11-2010 01:53 PM

Quote:

Originally Posted by Hamsafar+ (Post 11670)
आइये दोस्तों यहाँ पर हम फोरम के कार्यकर्ताओं के बारे में चर्चा करेंगे !

फोरम पर आपकी सक्रियता को देखते हुये, मेरे तरफ से फोरम के नायक ही नहीं, "महानायक" तो आप ही है। :gm:

jai_bhardwaj 08-11-2010 11:34 PM

Quote:

Originally Posted by arvind (Post 11713)
फोरम पर आपकी सक्रियता को देखते हुये, मेरे तरफ से फोरम के नायक ही नहीं, "महानायक" तो आप ही है। :gm:

बिलकुल सही कहा आपने अरविन्द भाई /
हमसफ़र भाई नाम के हमसफ़र हैं क्योंकि ये किसी से भी हज़ारों प्रविष्टियाँ आगे चलते हैं ........... सरपट ..... सरपट ..... हा हा हा हा हा .........

aksh 08-11-2010 11:40 PM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 12129)
बिलकुल सही कहा आपने अरविन्द भाई /
हमसफ़र भाई नाम के हमसफ़र हैं क्योंकि ये किसी से भी हज़ारों प्रविष्टियाँ आगे चलते हैं ........... सरपट ..... सरपट ..... हा हा हा हा हा .........

जय भैया लगता है आप पुलिसबाइक को भूल गए. वरना कहते फट फट ! फट फट !

:gm: :gm: :gm:

munneraja 09-11-2010 10:31 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 12133)
जय भैया लगता है आप पुलिसबाइक को भूल गए. वरना कहते फट फट ! फट फट !

:gm: :gm: :gm:

अरे अनुज
यदि जय भाई ने फट बोला और वास्तव में कुछ फट गया तो ....!!!!....????

aksh 09-11-2010 10:52 AM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 12234)
अरे अनुज
यदि जय भाई ने फट बोला और वास्तव में कुछ फट गया तो ....!!!!....????

अगर हमसफ़र जी की प्रविष्टियाँ उनके अन्दर ही रुकी रहती तो कुछ फटने का चांस था. अब तो सब निकाल चुके हैं सारे गुबार .......

:cheers: :cheers:

aksh 09-11-2010 10:54 AM

और दूसरे हमारे सबसे सक्रिय कार्यकर्ता हैं सिकंदर जी. जो मोबाईल से आते हैं पर आते ही छा जाते हैं.

munneraja 09-11-2010 12:37 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 12247)
और दूसरे हमारे सबसे सक्रिय कार्यकर्ता हैं सिकंदर जी. जो मोबाईल से आते हैं पर आते ही छा जाते हैं.

वो स्पेशल क्लास का मोबाइल रखते हैं
:bike:

khalid 09-11-2010 12:50 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 12247)
और दूसरे हमारे सबसे सक्रिय कार्यकर्ता हैं सिकंदर जी. जो मोबाईल से आते हैं पर आते ही छा जाते हैं.

वाकइ सिमीत साधन होते हुए इतने पोस्ट
गजब हैँ सिकन्दर भाई

aksh 09-11-2010 02:21 PM

सक्रियता के इस क्रम में शायद इसके बाद नंबर आता है जीतेन्द्र गर्ग जी का. उन्होंने इस फोरम को काफी कुछ दिया है.

:hi: :hi:

abhisays 09-11-2010 02:22 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 12332)
सक्रियता के इस क्रम में शायद इसके बाद नंबर आता है जीतेन्द्र गर्ग जी का. उन्होंने इस फोरम को काफी कुछ दिया है.

:hi: :hi:

gaming जोन के पीछे जीतेन्द्र जी का ही काम है...

munneraja 09-11-2010 04:57 PM

गेमिंग जोन का होना फोरम के लिए हितकर है

aksh 09-11-2010 05:26 PM

और अब वो नाम जिनके बिना ये फोरम ही नहीं होती " अभिषेक"
:hi: :hi: :hi: :hi: :hi:

Hamsafar+ 10-11-2010 02:52 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 12446)
और अब वो नाम जिनके बिना ये फोरम ही नहीं होती " अभिषेक"
:hi: :hi: :hi: :hi: :hi:

very good and best think to you

aksh 12-11-2010 10:00 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 12689)
very good and best think to you

अभिषेक जी वाकई इस फोरम को अपना काफी समय देते हैं और सबकी समस्यायों का तुरंत ही समाधान निकल जाता है. वाकई में वो इस फोरम के सच्चे नायक ही हैं.

aksh 12-11-2010 10:03 PM

अभिषेक जी के बाद नंबर है हमारे एक मात्र बड़े भैया ( मुन्ना भैया/ मुन्ना दादा ) का. इन्होने अपने कुशल नेतृत्व से इस फोरम को चार चाँद लगा दिए हैं. में उनके जज्बे को सलाम करता हूँ.

khalid 13-11-2010 05:54 AM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 13396)
अभिषेक जी के बाद नंबर है हमारे एक मात्र बड़े भैया ( मुन्ना भैया/ मुन्ना दादा ) का. इन्होने अपने कुशल नेतृत्व से इस फोरम को चार चाँद लगा दिए हैं. में उनके जज्बे को सलाम करता हूँ.

आपने सच कहाँ भैया
दादा का तजुर्बा आगे भी फोरम को अच्छा करने मेँ बहुत मदत करेगा

YUVRAJ 13-11-2010 07:24 AM

इस तरह के सूत्रों को मिटा देना ही फोरम के भविष्य को सुरक्षित रखेगा। वर्गीकरण की सोच से परे रहना ही इन्सानियत की निशानी है।
समानता और पार्दर्शक माहौल ही सामंजस्य स्थापित करता है।
धन्यवाद।

jitendragarg 13-11-2010 08:08 AM

@avf00

सही कहा! ऐसे सूत्र से कई लोगों को बुरा लग सकता हिया, की उनके काम की कोई प्रशंशा नहीं हो रही! हर व्यक्ति बराबर है, कोई छोटा बड़ा नहीं हिया! सबका सहयोग जरूरी है! ये फोरम, अभिषेक या कोई भी व्यक्ति अकेले नहीं चला सकता! हर व्यक्ति का योगदान महतवपूर्ण है!

इसलिए इस सूत्र को बंद करना ही उचित होगा! हम नहीं चाहते की कोई भी व्यक्ति अपने आप को किसी से भी कम समझे!

:iagree:


All times are GMT +5. The time now is 01:39 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.