My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   लेटेस्ट लांच (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14623)

dipu 04-03-2015 05:50 PM

Re: लेटेस्ट लांच
 
8 इंच स्क्रीन और इंटेल प्रोसेसर, भारत में लॉन्च हुए आसुस के दो नए टैबलेट

कम्प्यूटर हार्डवेयर और मोबाइल वर्ल्ड में पहचान बनाती कंपनी आसुस ने भारत में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये दो नए टैबलेट फोनोपैड 7 (Fonepad FE171CG) और मेमो पैड 8 (MeMO Pad ME581CL) हैं। मेमो पैड की स्क्रीन 8 इंच है। इन टैबलेट की लॉन्चिंग का एलान कम्प्यूटेक्स 2014 के दौरान किया गया था। कंपनी ने आसुस Fonepad 7 (FE171CG) की कीमत 10,999 रुपए और आसुस MeMO Pad 8 (ME581CL) की कीमत 19,999 रखी है। दोनों ही टैबलेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। इन दोनों टैबलेट की लॉन्चिंग पर आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर सिस्टम बिजनेस ग्रुप, रीजनल हेड पीटर चेंग ने कहा, "ये प्रोडक्ट्स यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये बहुत ही सुविधाजनक और लाइट वेट हैं। इस टेबलेट के फीचर्स ना सिर्फ यूजर्स को पसंद आएंगे, बल्कि इनकी कनेक्टिविटी और स्पीड भी काफी तेज है। दोनों टैबलेट्स की बनाबट एक जैसी है। इनकी टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूजर्स को पसंद आएंगे।"
आसुस Fonepad 7 (FE171CG) डुअल सिम (GSM+GSM) टैबलेट हैं। टैबलेट से वॉइस कॉलिंग भी की जा सकती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड का 4.4 किटकैट वर्जन है। टैबलेट की 7 इंच WSVGA स्क्रीन है, जो (1024x600 पिक्सल रेजोल्यूशन) IPS डिस्प्ले क्वालिटी देती है। साथ ही, डिस्प्ले पर एंटी-फिंगर कोटिंग की गई है। 178 डिग्री के वाइड एंगल से भी डिस्प्ले को साफ देखा जा सकता है। इस टैबलेट में इंटेल एटम Z2520 प्रोसेसर (1.2GHz) इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, 2GB रैम दी गई है।

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1425471090.jpg

dipu 30-04-2015 04:20 PM

Re: लेटेस्ट लांच
 
माइक्रोसॉफ्ट ने 5299 रुपए में लॉन्च किया सबसे सस्ता LUMIA स्मार्टफोन


माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना सबसे सस्ता लुमिया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लुमिया 430 मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 70 डॉलर (करीब 4400 रुपए) थी। अब भारतीय मार्केट में इसे 5299 रुपए में लॉन्च किया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने जनवरी में अपनी नई अफोर्डेबल 400 सीरीज लॉन्च की थी। इसके तहत अब तक लुमिया 435 और लुमिया 435 डुअल सिम फोन लॉन्च हो चुके हैं।

क्या है खास-
>माइक्रोसॉफ्ट का ये लुमिया फोन 8 GB इंटरनल मेमोरी और 128GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा देता है। 30 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
>माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 430 डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 1500 mAh बैटरी है। ये फोन 127.9 ग्राम भारी और 10.63mm पतला है।
>यह डुअल सिम स्मार्टफोन ब्राइट ऑरेंज और ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन को विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है।
>माइक्रोसॉफ्ट का ये स्मार्टफोन 1.2 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर लगा है। साथ में 1GB रैम दी गई है।


All times are GMT +5. The time now is 03:37 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.