My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

dipu 28-01-2013 02:53 PM

अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
दिल्ली गैंगरेप में अहम फैसलाः छठा नाबालिग आरोपी है। बाकी आरोपियों के साथ सुनवाई नहीं।


जिस तथाकथित नाबालिग ने सबसे ज्*यादा क्रूरता दिखाई... रॉड का प्रयोग किया... बेरहमी से पीटा और कई बार रेप किया... उसे कोर्ट ने नाबालिग मान लिया है... आपका क्*या कहना है....

dipu 28-01-2013 02:57 PM

Re: Breaking news
 
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे को लोकपाल बिल के मुद्दे पर पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया ने कहा है कि लोकपाल बिल आगामी बजट सत्र में पास हो जाएगा।

dipu 28-01-2013 05:38 PM

Re: Breaking news
 
पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स का कहना है कि अभी ऐसा वक्*त नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को भड़काया जाए। अखबार ने भारत के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिए राष्ट्रपति के भाषण और गणतंत्र दिवस की परेड में परमाणु मिसाइल अग्नि-5 को शामिल करने पर चिंता जताई है।

dipu 29-01-2013 03:41 PM

Re: Breaking news
 
Sarah Taylor, of the England Women's Cricket team has been included in the Sussex Men's team for next season.

dipu 29-01-2013 05:11 PM

Re: Breaking news
 
शिवसेना ने कहा, हिंदुओं को मत भड़काए पाकिस्तान, शाहरुख दें जवाब। हिंदुओं को सुरक्षा दे पाकिस्तान

dipu 29-01-2013 05:45 PM

Re: Breaking news
 
उत्तरी कोरिया के नेता ‘किम जॉगं युन’ ने राज्यों के लिए ‘हाई प्रोफाइल महत्वपूर्ण उपाय’ करने की बात कही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एक न्यूक्लियर डिवाइस को लॉंच करने वाले हैं जो कि यूनाइटेड नेशन्स के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को एक चुनौती है।

किम की उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग से यह साफ होता है कि वह 'योंगयांग' के भड़काऊ उद्देश्य की तरफ वापस जा रहे हैं। किम ने कहा कि वे दिसंबर 2012 में किए गए रॉकेट लॉंच के लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा सजा के तौर पर लगाए गए प्रतिबन्ध का विरोध करते हैं। कोरियन केन्द्रीय न्यूज़ एजेन्सी ने यह साफ नहीं किया है कि यह मीटिंग कब होगी।

बीते सप्ताह सिक्योरिटी काउन्सिल ने उत्तरी कोरिया को दिसंबर 2012 में रॉकेट लॉंच करने के लिए अपराधी माना था। वहां किसी भी मिसाइल एक्टिविटी की अनुमति नहीं थी। इसके लिए काउन्सिल और उत्तरी कोरिया के मित्र चीन ने ‘योंगयांग’ पर बहुत सारे प्रतिबन्ध लगाए और शासन को कोई भी न्यूक्लियर टेस्ट न करने के आदेश दिए वरना उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तरी कोरिया ने इस आदेश को नहीं माना है और सैटेलाइट लॉंच को अपना अधिकार बताया है। किम ने कहा कि वह आगे भी इस तरह के रॉकेट बनाएंगे और न्यूक्लियर टेस्ट करते रहेंगे।

किम 16 फ़रवरी को एक और न्यूक्लियर टेस्ट का आदेश दे सकते हैं। 16 फ़रवरी को किम के पिता और पूर्व नेता ‘किम जॉंग द्वितीय’ का जन्मदिन होता है। ‘किम जॉंग द्वितीय’ की मृत्यु 69 साल की उम्र में 2011 में हो गई थी।

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों ने उत्तरी कोरिया से कोई भी न्यूक्लियर टेस्ट न करने को कहा है क्योंकि इससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रिश्तों में खटास आएगी।

dipu 30-01-2013 08:20 PM

Re: Breaking news
 
आपका बच्चा सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ता है तो इस सत्र से अपनी जेब और ढीली करने के लिए तैयार रहें। जिले के सीबीएसई स्कूलों ने इस सत्र से 10 से 15 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है।

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट चार्ज भी करीब 15 फीसदी बढ़ सकते हैं। सीबीएसई स्कूलों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

dipu 01-02-2013 03:56 PM

Re: Breaking news
 
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने हर महीने डीजल के दाम में 40 से 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने की घोषणा की है। मोइली ने इस बढ़ोत्तरी के पीछे डीजल की बिक्री पर सरकारी तेल कंपनियों को हो रहे घाटे को कारण बताया है। दिलचस्प है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा खपत डीजल की ही होती है।

मोइली का कहना है कि अगले आदेश तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डीजल की कीमतों में 40-50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाएंगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनियां डीजल की कीमत में अगला इजाफा कब करेंगी।

दिलचस्प है कि हर महीने 40-50 पैसे डीजल को महंगा करने पर सरकार द्वारा इस मद में दी जा रही सब्सिडी में करीब 12907 करोड़ रुपे की कमी आएगी।

dipu 02-02-2013 07:07 PM

Re: Breaking news
 
South Africa 253 & 168/3 (39.1 ov)
Pakistan 49 all out

dipu 04-02-2013 06:22 PM

Re: Breaking news
 
दिल्ली दुष्कर्म मामले के सबसे बर्बर आरोपी को नाबालिग करार दिए जाने के बाद देश में उबरे गुस्*से को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जुवेनाइल की परिभाषा को फिर से तय करने के लिए जस्टिस एक्*ट की समीक्षा करने का मन बना लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम उस याचिका के बाद उठाया है जिसमें मांग की गई है कि जस्टिस एक्*ट के तहत नाबालिग की उम्र को एक बार फिर से परिभाषित किया जाए। इस एक्*ट के रिव्*यू में एटॉनी जनरल की भूमिका बहुत महत्*वपूर्ण होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दामिनी के साथ सबसे अधिक हिंसा करने वाले नाबालिग आरोपी के स्*कूल सर्टिफिकेट के आधार पर उसे 18 साल से कम का पाया है। स्कूल सर्टिफिकेट में आरोपी की जन्म तिथि 4 जून 1995 दर्ज है। इस तरह अपराध के वक्त (16 दिसंबर 2012) उसकी उम्र 17 साल 6 माह 12 दिन थी। 15 जनवरी को सुनवाई के दौरान आरोपी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी उसके हेडमास्टर बोर्ड के सामने पेश हुए थे। हेडमास्टर ने स्कूल रजिस्टर की फोटो कॉपी पेश की थी।

आरोपी के नाबालिग घोषित होने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। दिल्*ली की मुख्*यमंत्री शीला दीक्षित से लेकर भाजपा के कई नेताओं का मानना है कि अपराध की सजा उम्र के आधार पर नहीं बल्कि क्राइम के आधार पर होनी चाहिए।


All times are GMT +5. The time now is 06:36 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.