My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1432)

PARIYAR 01-12-2010 09:26 AM

मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
मित्रों आज कल मोबाइल से इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बदती जा रही है, और उनमे से ज्यादातर नए नए भाई बहन होते है जिन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नही होती है .
इंटरनेट के साथ हिंदी साईट भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और हिंदी भाषी क्षेत्र होने के कारण इसे पसंद भी किया जा रहा है जिसका एक उदाहरण हमारा ये फोरम भी है .
अब समस्या यह है की जिनके मोबाइल में पहले से हिंदी फोंट्स है वे तो इन फोरम्स का पूरा उपयोग कर लेते है और हिंदी में अपने विचार भी व्यक्त कर सकते है लेकिन उनका क्या जिनके मोबाइल में हिंदी फोंट्स नही है ? क्या वे हिंदी में नही लिख सकते ?
लिख सकते है मेरे दोस्तों पर उसके लिए थोड़ी सी मेहनत तो करनी ही होगी
पर हिंदी में लिखने के लिए ये मेहनत कम ही होगी
आखिर हिंदी हमारी मातृभाषा है ...

PARIYAR 01-12-2010 09:29 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
दोस्तों भूमिका तो बहुत हो गयी
अब काम की बाते करे
आपको अपने मोबाइल से हिंदी में टाइप करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की सबसे ज्यादा जरुरत होगी वो है indisms और किसी फोरम में लिखने के लिए आप कोई भी वेप ब्रोव्सर उपयोग कर सकते है बशर्ते उसमे कट और पेस्ट की सुविधा हो और जहाँ तक मै जनता हू की ओपेरा और यूसी ब्रोव्सर दोनों में यह सुविधा है .

Sikandar_Khan 01-12-2010 09:30 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
प्रिय मित्र
बहुत ही बढ़ियां प्रयास है
कृप्या जानकारी उपलब्ध कराएं

ABHAY 01-12-2010 09:32 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
भाई मैं इसका इंतजार कर रहा हू जल्दी से बता दो ताकि हर समय फोरम से जुरा रहू मेरा मोबाइल मोडल है lg kp500

YUVRAJ 01-12-2010 09:33 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
भाई,
इस प्रश्न को जरूर देखें।
Quote:

Originally Posted by teji (Post 20691)
सिकंदर भाई नोकिया e63 पे हिंदी किवें लिखू


ABHAY 01-12-2010 09:35 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
Quote:

Originally Posted by pariyar (Post 20971)
दोस्तों भूमिका तो बहुत हो गयी
अब काम की बाते करे
आपको अपने मोबाइल से हिंदी में टाइप करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की सबसे ज्यादा जरुरत होगी वो है indisms और किसी फोरम में लिखने के लिए आप कोई भी वेप ब्रोव्सर उपयोग कर सकते है बशर्ते उसमे कट और पेस्ट की सुविधा हो और जहाँ तक मै जनता हू की ओपेरा और यूसी ब्रोव्सर दोनों में यह सुविधा है .

भाई क्या आपके पास सोफ्टवेअर है तो पोस्ट करे नहीं तो लिंक दे

khalid 01-12-2010 09:37 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
बहुत अच्छी जानकारी हैँ भाई आपके द्वारा
धन्यवाद

PARIYAR 01-12-2010 09:41 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
1 Attachment(s)
आप लोगो की सुविधा के लिए मै indisms के तीन वर्सन दे रहा हू
ये तक़रीबन हर मोबाइल में इंस्टाल हो सकते है

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291182076

1- Symbian60v2 के मोबाइल के लिए

http://www.ziddu.com/download/127731...4.S60.zip.html


2- Symbian40, Symbian60v5 and JAVA based मोबाइल के लिए

http://www.ziddu.com/download/127731...s_Jar.zip.html



3- Symbian60v3 मोबाइल के लिए

http://www.ziddu.com/download/127731...2.2.0.zip.html

PARIYAR 01-12-2010 09:44 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
मुझे नही पता था की इस ट्रिक के इतने दीवाने है
और हाँ दोस्तों ये ट्रिक किसी एक सॉफ्टवेयर से नहीं होती है , ये मेरे द्वारा इजाद किया हुवा ट्रिक है .
बहुत सारे ट्रिक को आजमाने के बाद मैंने इसे किया है और आज तक इसका सफल प्रयोग कर रहा हू

PARIYAR 01-12-2010 09:56 AM

Re: मोबाइल से हिंदी कैसे लिखे
 
2 Attachment(s)
दो दोस्तों शुरू हो जाइये इस ट्रिक को अजमाने को
लेकिन उससे पहले अपने मोबाइल में ओपेरा या यूसी वेब ब्रोव्सर इंस्टाल कर ले
अगर आपके पास न हो तो लिंक दे रहा हू


ओपेरा वेब ब्रोव्सर
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291182988
http://www.opera.com/mobile/download/pc/

यूसी वेब बोव्सर
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1291182854

http://www.uc.cn/English/UCbrowser/p...e_browser.html


All times are GMT +5. The time now is 03:46 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.