My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   यादें फोरम की. (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4652)

abhisays 13-06-2012 10:01 AM

यादें फोरम की.
 
1 Attachment(s)

abhisays 13-06-2012 10:09 AM

Re: यादें फोरम की.
 
दोस्तों,

भले ही इस हिंदी फोरम पर कम लोग आते हो, पुराने लोग चले गए हो, कुछ लोग नाराज़ हो, प्रबंधन भी गायब रहता हो, लेकिन एक कोई अदृश्य ताकत है जो इस हिंदी मंच को लगातार गतिमान रखे हुए है. और आज की डेट में फोरम पर ३००० से ज्यादा सदस्य, डेढ़ लाख से भी ज्यादा पोस्ट हैं. कुछ लोग कहेंगे इनमे से तो कई लोग नहीं आते, मैं कहूँगा कोई बात नहीं, पुराने लोग जाते हैं, नए लोग आते हैं और कारवाँ चलता रहता है. फिर भी पुराने लोगो की याद तो आती ही है. और यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है की हम लोगो और खासकर मेरी ही गलतियों के कारण कई पुराने लोग फोरम छोड़कर चले गए. खैर इसके बारे में विस्तार से जल्द ही चर्चा करूंगा. तो चलिए पुराने फोरम और उनके लोगो और पुराने दिनों की याद कुछ ताज़ा करते हैं. :cheers:


अभिषेक.

abhisays 13-06-2012 10:16 AM

Re: यादें फोरम की.
 
इस फोरम का सॉफ्टवेर मैंने २००९ दिसम्बर में इन्स्टाल किया था. एक नयी वेबसाइट लौंच करनी थी, वो आईडिया तो फ्लॉप हो गया, फिर मैंने इसको अपने ब्लॉग के साथ डाल दिया और नाम रखा forums.abhisays.com, यह तो खैर आप लोगो को पता ही होगा. करीब १ साल ऐसे ही चला. १ साल में ४००० पोस्ट हुए और ३५० के आसपास सदस्य बने. तब फोरम अंग्रेजी में था. मेरे साथ जीतेन्द्र गर्ग भी इस फोरम के संस्थापक थे. तब हम लोग हमेशा बात करते रहते थे की यह लोग क्यों नहीं आते..

उत्तर हमारे पास नहीं था.

यह लोग क्यों नहीं आते. :giggle:

abhisays 13-06-2012 10:20 AM

Re: यादें फोरम की.
 
1 Attachment(s)
आप इस चित्र को cntrl +++ करके बड़ा करके देख सकते हैं.

9 February 2010.

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1339564809

abhisays 13-06-2012 10:23 AM

Re: यादें फोरम की.
 
उस समय के आकडे कुछ इस तरह से थे.

९ फरबरी २०१०.

AbhiSays.com Forums Statistics

Threads: 336, Posts: 1,155, Members: 93, Active Members: 77
Welcome to our newest member, BestForumTeam

abhisays 13-06-2012 10:25 AM

Re: यादें फोरम की.
 
आइये १० अगस्त २०१० की भी तस्वीर देख ले.

http://web.archive.org/web/201008112....abhisays.com/

Currently Active Users: 12 (0 members and 12 guests)

Threads: 715, Posts: 4,691, Members: 345, Active Members: 68
Welcome to our newest member, rupika

abhisays 13-06-2012 10:28 AM

Re: यादें फोरम की.
 
1 Attachment(s)
फिर बीच में एक बड़ा बदलाव आया और फोरम अंग्रेजी से हिंदी में हो गया.
इसी बदलाव के बाद आइये देखते हैं. ३ दिसम्बर २०१० की तस्वीर.

http://web.archive.org/web/201012031....abhisays.com/

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1339565270

abhisays 13-06-2012 10:35 AM

Re: यादें फोरम की.
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1339565650


यह देखिये उस समय के user जो आज सक्रिय नहीं है..

अमित तिवारी
अभय
युवराज
एस आर (हमसफ़र)
fullmoon

abhisays 13-06-2012 10:37 AM

Re: यादें फोरम की.
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1339565806

khalid1741
shashi
pariyar

abhisays 13-06-2012 10:51 AM

Re: यादें फोरम की.
 
चलिए कुछ और चर्चा करते हैं..

क्या आपको पता है इन्टरनेट फॉर तमाम हिंदी फोरम मिला दिए जाए तो असल में कितने लोग सक्रिय हैं..

मेरे मुताबिक इन्टरनेट पर हिंदी फोरम की दुनिया में करीब टोटल ५०० सक्रिय सदस्य हैं.

इनमे से करीब 50 इस फोरम पर आते हैं.. बाकी एक अन्य व्यस्क फोरम पर सक्रिय है.

जी हाँ केवल ५०० सदस्य.. उनमे से अगर डुप्लीकेट id हटा दी जाए तो मैं तो कहूँगा इन्टरनेट पर हिंदी फोरुम्स पर कुल १०० से जायदा लोग नहीं होंगे..

मेरे सक्रिय सदस्य कहने का मतलब की जो रेगुलर पोस्टिंग करते हैं...

जब यह हिंदी फोरम नया नया बना था.. तब करीब ५० सदस्य आते हो जो की रेगुलर पोस्टिंग करते थे... उस वक़्त वो व्यस्क फोरम बंद था.

इन्ही आधारों पर मैं कह सकता हूँ.. हिंदी इन्तेंरेट फोरम में टोटल लोग १०० से ज्यादा नहीं होंगे..

यानी आप समझ लीजिये एक एक सदस्य कितना महत्वपूर्ण है.. और किसी एक सदस्य को भी बैन करने से फोरम को कितना नुकसान होता है.


All times are GMT +5. The time now is 03:37 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.