My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   समाचार क्रिकेट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3020)

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:09 PM

समाचार क्रिकेट
 
खबरें
क्रिकेट

:nono::bang-head:

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:11 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
मिल कर विवाद सुलझाएंगे बीसीसीआई-श्रीलंकाई अधिकारी
श्रीलंका के खेल मंत्री अलुथागामेगे ने श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों को बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों से मिलने के लिए कहा है.

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:14 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में समरसेट से खेलेंगे स्ट्रॉस
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले अपनी लचर फॉर्म से निजात पाने के लिए बेताब हैं..

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:15 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
जगह नहीं बचा पाए कोलिंगवुड
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से पॉल कोलिंगवुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है...

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:17 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
हरभजन ने बैटिंग में पीछे छोड़ा सभी दिग्गजों को
पिछले आठ महीने के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने भारत के सभी धुरंधर बैट्समैनों से बेहतर बैटिंग की है...

pankaj bedrdi 22-06-2011 05:23 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
दूसरे दिन भारत ने वेस्ट इंडीज को किया चित
टीम इंडिया के बोलरों ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी 173 रन पर समेट कर भारत के लिए उम्मीद जगा दी, भारत को 164 रन की बढ़त मिल चुकी है...

pankaj bedrdi 24-06-2011 02:45 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
धौनी बने दूसरे सफल कप्तान
भारत की सबीना पार्क में वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 63 रन की जीत से महेंद्र सिंह धौनी देश के दूसरे सफल कप्तान भी बन गए हैं। धौनी की कप्तानी में भारत की 26वें मैच में यह 15वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा जिनकी कप्तानी में भारत ने 47 मैच में 14 जीत दर्ज की थी।

pankaj bedrdi 24-06-2011 02:46 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
टीम इंडिया ने जमाई धाक, विंडीज खाक
श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ [112] की धैर्य और संयमभरी शतकीय पारी के बाद प्रवीण कुमार [3/42] और ईशांत शर्मा [3/81] की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने मेजबान टीम पर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

pankaj bedrdi 24-06-2011 02:47 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
2 जुलाई को चयन, सचिन, युवी करेंगे वापसी!
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन दो जुलाई को होगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की वापसी होने के पूरे...

pankaj bedrdi 24-06-2011 02:49 PM

Re: समाचार क्रिकेट
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए स्टायरिस

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी स्काट स्टायरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टायरिस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी किनारा कस लिया। स्टायरिस न्यूजीलैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] में खेलना जारी रखेंगे।

स्टायरिस काउंटी क्रिकेट में एसेक्स क्लब की ओर से खेलते हैं। स्टायरिस ने कहा, मेरे लिए देश के लिए खेलना बहुत सम्मान और गौरव की बात है। मैंने इस दौरान खेल का भरपूर आनंद उठाया। स्टायरिस ने 29 टेस्ट मैचों में 36.04 की औसत से 1,586 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टेस्ट मैचों में स्टायरिस ने 20 विकेट झटके हैं। 188 वनडे मैचों में स्टायरिस ने 32.48 की औसत से 4,483 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचों में स्टायरिस के नाम 137 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टायरिस छठे स्थान पर हैं। स्टायरिस ने कहा, मैं वास्तव में इन दिनों टी-20 क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं टी-20 क्रिकेट एक या दो वर्ष तक और खेल सकता हूं। स्टायरिस अगले महीने 36 साल के हो जाएंगे।


All times are GMT +5. The time now is 11:13 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.