My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   सच्चे हीरो ....Real IDOL (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14315)

DevRaj80 14-12-2014 08:28 AM

सच्चे हीरो ....Real IDOL
 
मित्रो हमारे असली इंडियन आइडल केवल फूहड़ तरीके से नाच नाचने गाने वाले ना हो कर वो होने चाहिए

जिनमे सच्ची हिम्मत हैं वो भी बिना अपने पास वो होते हुए भी जो सब के पास भी है ...

शेष आप खुद तय करिए .....

DevRaj80 14-12-2014 08:32 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
1 Attachment(s)
बेटी हैं जीवन का आधार
बेटी हैं तो सृष्टि हैं सृष्टि हैं तो हम
हैं

वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियाँ न हों
वो घर भी कोई घर है जहाँ बेटियां न
हों...!!!


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1418531672

DevRaj80 14-12-2014 08:34 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
1 Attachment(s)
कड़ी मेहनत, भगवान में समर्पण और विश्वास चमत्कार में अपने जीवन बारी कर सकते हैं। ।

बेटी का सुख तो बेटी वाला ही समझे,,,!!!

बेटी अनमोल है

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1418531634

DevRaj80 14-12-2014 08:50 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
जैसी करनी वैसी भरनी

एक बार एक महिला की कार ख़राब
हो गयी.
उसे सूझ नहीं रहा था की क्या करें. वो बहुत
ही देर तक वहाँ वेट करती रही की कोई आकर
उसकी मदद कर दे. तभी वहाँ से एक
आदमी जा रहा था. वो बहुत
ही गरीब लग रहा था और भूखा भी.
वो अपनी साइकिल से उतरा और उस
महिला की और बढ़ा.
महिला बूढी थी.
उसे डर लग रहा था की कही ये
आदमी उसे
नुकसान पहुंचाने तो नहीं आ रहा है.
तभी वो आदमी उसकी Mercedes
गाड़ी के आगे खड़े हो गया. वो धीरे से
बोला की मैडम आप क्यों नहीं गाड़ी में
बैठ जाती है. बाहर बहुत ठण्ड है. तब तक मैं
आपकी गाड़ी को देख लेता हूँ. और
मेरा नाम Bryan Anderson हैं.
महिला को थोड़ी शांति मिली.
आदमी ने
देखा की गाड़ी का केवल टायर पंक्चर
हो गया हैं. पर उस बूढी महिला के लिए
तो ये भी बड़ी समस्या थी.
उसने टायर बदलने का कार्य शुरू कर
दिया.
और कुछ ही देर में नया टायर
भी लगा दिया. अब बस उसके नट-वोल्ट
कसने थे. तभी महिला ने खिड़की से
बहार
झाँका और कहा की “मुझे अगले शहर
जाना है. यहाँ से बस गुज़र
रही थी. तभी गाड़ी ख़राब
हो गयी.” उसने Bryan का बहुत
ही धन्यवाद किया. उसे
पता था की अगर
वो नहीं आता तो उसे
कितनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता.
जल्द ही उसने टायर बदल दिया.
महिला ने
उससे पूछा “तुम्हारे कितने पैसे हुए बेटा?”
वो इस समय Bryan जो मांगता उसे देने
के
लिए तैयार थी. क्योकि उसने पहले
ही सारी डरावनी घटनाओं के बारे में
सोच लिया था जो हो सकती थी. पर
Bryan की मदद से ऐसा कुछ नहीं हुआ.
वो उसकी आभारी थी. पर Bryan ने
ऐसा कुछ नहीं सोचा था. वो तो बस
उसकी मदद करने आया था.
उसे याद था की जिंदगी में
कितनी ही बार लोगों ने उसकी मदद
की थी. और
उसकी जिंदगी अभी तक ऐसे
ही चलती आई
थी. निस्वार्थ मदद लेकर और मदद देकर.
उसने
पैसो के बारे में
कभी सोचा भी नहीं था.
चाहे उसे इनकी कितनी भी जरुरत क्यों न
हो. उसने कहा ” मुझे आपके पैसे
नहीं चाहिए
मैडम, पर अगर
आपको अगली बार ऐसा कोई
व्यक्ति दिखे जिसे
आपकी सहायता की जरुरत हो. तो उस
समय कभी पीछे मत हटीयेगा. तब आप मुझे
याद करके मदद कर देना.
जिंदगी ही आखिर
सहयोग पर टिकी हैं.”
ये कहकर वो चला गया. और
महिला भी अपने सफ़र पर चल दी. रास्ते
भर
वो यही सोचती रही की ऐ भी लोग
होते है जो निस्वार्थ भाव से अनजाने
लोगों की मदद कर जाते हैं. थोड़ी रात
को वो एक पेट्रोल पंप के पास से गुजरी.
पास ही में एक होटल भी था. उसने
सोचा की कुछ खाने के बाद
बाकि का सफ़र तय किया जाए. बाहर
बारिश हो रही थी. जब वो होटल में
गयी. तो एक लड़की, जो करीब 26-28
की होगी,
अपनी प्यारी मुस्कान के साथ उसके
पास
आई.और उसे अपने बाल पोछने के लिए
टॉवेल
दिया. उस लड़की की मुस्कान
बनावटी नहीं थी.
बूढी महिला ने
देखा की वो लड़की करीब
८महीने की pregnant थी.
उसे देखकर हैरानी हुई की इस हालात में
वो अपनी परेशानियों की परवाह किये
बगेर कैसे उसके और बाकि customers के
साथ इतना अच्छा व्यवहार कर रही हैं.
और
तभी उसे ब्रायन की याद आई.
बूढी महिला ने उसे अपना आर्डर दिया.
और खाने के बाद
आने पर पैसे 100 डॉलर उसे दे दिए. जब
लड़की बाकि के पैसे लौटाने आई.
तो वो महिला वहां नहीं थी.
वो सोचने
लगी की कहाँ जा सकती है.
तभी उसे टेबल पर पड़े napkin पर कुछ
लिखा मिला. उसे पड़कर उसकी आँखों में
आंसू आ गए. उसमे लिखा था, ” तुमे ये पैसे
रख
लों. कभी किसी ने
मेरी भी मदद की थी. और अब मेरा फ़र्ज़
बनता है की मैं तुम्हारी मदद करू.
मेरी बस यही विनती है की तुम इस चैन
को यही मत टूटने देना. इसे आगे
बढ़ाना. जरूरतमंद की मदद करना…” और
इसके
साथ ही 400 डॉलर और रखे हुए थे.
वो महिला का शुक्रिया करने लगी. उसे
और उसके पति को इन
पैसो की सख्त जरुरत थी. क्योंकि अगले
महीने ही उनके यहाँ बच्चे
की संभावना थी… वो होटल
का सारा काम करके घर
पर लौटी. और बिस्तर पर आकर अपने
पति के
पास लेट गयी. उसे ख़ुशी थी की अब उन्हें
ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं हैं.
उसके
पति कई दिनों से परेशान थे. उसने अपने
पति के गालो को धीरे से चुमते हुए
कहा..सब
कुछ ठीक हो जायेगा. I love you
Bryan Anderson. ”

एक पुरानी कहावत हैं. ” जैसा हम करते है
वैसा ही हमें मिलता हैं… “ मैं, आप, हम
सभी इस कहानी से बहुत कुछ सिख चुके
हैं…

DevRaj80 14-12-2014 08:59 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
♠ बहाने Vs सफलता ♠


************************

1- मुझे उचित शिक्षा लेने का
अवसर नही मिला...

उचित शिक्षा का अवसर
फोर्ड मोटर्स के मालिक
हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।

************************

2- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...

अब्राहम लिंकन 15 बार
चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।

************************

3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।

************************

4- बचपन से ही अस्वस्थ था...

आँस्कर विजेता अभिनेत्री
मरली मेटलिन भी बचपन से
बहरी व अस्वस्थ थी ।

************************

5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...

निरमा के करसन भाई पटेल ने भी
साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।

************************

6- एक दुर्घटना मे
अपाहिज होने के बाद
मेरी हिम्मत चली गयी...

प्रख्यात नृत्यांगना
सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।

************************

7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि
कहा जाता है...

थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।

************************

8- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...

प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का भी
देहांत बचपन मे हो गया था।

***********************

9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...

लता मंगेशकर को भी
बचपन से परिवार की जिम्मेदारी
उठानी पङी थी।

***********************

10- मेरी लंबाई बहुत कम है...

सचिन तेंदुलकर की भी
लंबाई कम है।

***********************

11- मै एक छोटी सी
नौकरी करता हूँ ,

इससे क्या होगा...
धीरु अंबानी भी
छोटी नौकरी करते थे।

************************

12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है ,
अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...

दुनिया की सबसे बङी
शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।

************************

13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है ,
अब क्या कर पाउँगा...

डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।

*************************

14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन
के मालिक ने 60 साल की उम्र मे
पहला रेस्तरा खोला था।

*************************

15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है
पर लोग अस्वीकार कर देते है...

जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने
अस्वीकार किया था पर आज
परिणाम सामने है ।

*************************

16- मेरे पास धन नही...
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था
उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।

*************************

17- मुझे ढेरो बीमारियां है..

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी
अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर
काम नही करते थे।
*************************

आज आप जहाँ भी है
या कल जहाँ भी होगे
इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये -
सफलता और सपने चाहिए
या खोखले बहाने ...

DevRaj80 14-12-2014 09:00 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
♠ समय महा बलवान ♠

एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर
गिर गया ।

परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था ।

तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर आ गया , शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर , शेर का मजाक उडाने लगा , " क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है , अब
तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न, अब शिकारी तुझे मारेंगे , तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे । हँसमुखी चैनल पर तेरी न्यूज़ दिखाई जाएगी ?

तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था ,टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा ।

गिरते ही बोला " माँ कसम दादा माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ !

हा हा हा ! :-) :-p :-)

वक़्त किसी का नहीं होता अगर आज आपका वक़्त है तो कल हमारा भी होगा है..

DevRaj80 14-12-2014 09:02 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
♠ अनमोल सीख ♠

बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक करते हुऐ कहा -:

"माँ जी, आप अपना खाना बना लेना,मुझे और इन्हें आज एक पार्टी में जाना है ...!!

"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस वाला चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!

"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई नौबत ही नहीं आयेगी....!!!

"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर की ओर
हो चली.....

यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने पापा से
कहा -:

"पापा, मैं जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास ही बनाऊंगा ....!!!

माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?

....रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे
और बहु का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए थे.....

रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ, जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!

DevRaj80 14-12-2014 10:03 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
Thanking You Very Much


for Giving me Status of


Diligent Member


मेहनती


and


* * * * *



:egyptian::egyptian::egyptian::egyptian::egyptian: :egyptian:

:gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::g m:


DevRaj80 14-12-2014 10:54 AM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
http://t0.gstatic.com/images?q=tbn:A...UkUlXjCTufH4vr

Pavitra 15-12-2014 09:22 PM

Re: सच्चे हीरो ....Real IDOL विद देवराज
 
Interesting Thread ...... :bravo::bravo:


All times are GMT +5. The time now is 03:48 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.