My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   > चीयर लीडर्स < (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1601)

khalid 11-12-2010 12:56 PM

> चीयर लीडर्स <
 
दोस्तोँ खेल और खिलाडी की बातेँ तो सभी करतेँ हैँ चलिए कुछ चीयर लीडर्स की बातेँ करेँ इस सुत्र के द्वारा

khalid 11-12-2010 01:01 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
चीयरलीडर का काँन्सेप्ट
अमेरिका से आया हैँ
इसे एक खेल की तरह माना जाता हैँ
इसमेँ एक से तीन मिनट के अलग अलग परफाँर्मेँस होते हैँ
जिन्हेँ थोडे थोडे ब्रेक के बाद प्रस्तुत किया जाता हैँ

khalid 11-12-2010 01:19 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
15 लाख चीयर लीडर्स हैँ अमेरिका मेँ
काफी पहले आई हाँलीवुड की फिल्म ब्रिंग इट आन
ने भी
चीयरलीडिँग को दुनिया भर मेँ फैलाने मेँ मदद की और सात कडोर डाँलर कमाई की

khalid 11-12-2010 01:27 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
दुनिया का पहला चीयरलीडर
----
अमेरिका की युनिवर्सिटी आँफ मिनेसोटा के छात्र जाँनी कैँपबेल ने पहली बार अपनी फुटबाँल टीम को चीयर करने का लिए 2.11.1898 मेँ एक चीयर लीडिँग परफाँमेँस तैयार किया था

khalid 11-12-2010 01:30 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
अमेरिका मेँ ये खेल इसलिए भी ज्यादा लोकप्रिय हैँ
क्योँकि इसे एथेलेटिक्स से जोडकर देखा जाता हैँ

khalid 11-12-2010 01:34 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
फार्मुला वन फुटबाँल बास्केटबाँल सहित कई खेलोँ मेँ चीयर गर्ल्स का तडका देखने को मिलता हैँ

khalid 11-12-2010 01:48 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
चीयरलीडर्स को चोटेँ भी
खुब लगती हैँ
चुँकि यह खेल
एथलेटिक्स से जुडा हुआ हैँ इसलिए हड्डियाँ टुटना मोच आना माँसपेशियाँ खिचनाँ कंधे गर्दन और घुटने मेँ चोट आम हैँ
एक अनुमान के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा चीयरलीडर किसी न किसी चोट से पिडित हैँ

Hamsafar+ 11-12-2010 01:51 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
खालिद भाई रुक क्यों गए, सूत्र का विषय अच्छा है, इसे गति दें, और मेरी तरफ से शुभकामनायें

khalid 11-12-2010 02:37 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
एक बार फिर चियरगर्ल्स का चटपटा मसाला भारतीय दर्शको के दिलो दिमाग पर छिडका जाने वाला हैँ
आईपीएल का चौथा संस्करण सुरु होने के पहले
और पिच के महावीरोँ के छक्के चौके बोल्ड एलबीडब्लू के साथ साथ चीयरगर्ल्स भी पुरी ताकत के साथ नाचेगी
हालाँकि पिछले बार की तरह उनके कपडे थोडे शालीन होगेँ
या खुले इस सवाल का जवाब अभी कोई नहीँ दे रहा हैँ

munneraja 11-12-2010 02:56 PM

Re: > चीयर लीडर्स <
 
अनुज खालिद
यहाँ जवाब भी आते रहेंगे लेकिन आप इन्तजार में प्रविष्टियाँ बंद मत कीजिये

चीयर लीडर्स दरअसल खेल में आग भरने के लिए होती हैं
जब भी कोई जश्न मनाने लायक कारनामा (किसी खिलाड़ी के द्वारा अंक बनाया जाना, गोल किया जाना और या फिर रन बनाया जाना अथवा किसी खिलाड़ी को आउट किया जाना आदि) होता है तो ये चीयर लीडर्स अपने विभिन्न प्रकार के डांस या एक्शन से उन्माद भर देती हैं और खेल का मजा दुगुना हो जाता है, जोश देखने लायक हो जाता है


All times are GMT +5. The time now is 12:16 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.