My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   April Fool 2011 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2338)

amit_tiwari 29-03-2011 12:12 PM

April Fool 2011
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 65673)

जितेंद्रगर्ग को फोरम में काफ़ी इंटेरेस्ट है, एक तरह से इनको आप फोरम का आर्किटेक्ट बोल सकते हैं. यह शुरू से ही फोरम से जुड़े हुए हैं.

Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 65674)
केवल मैं और जितेंद्रा ही आख़िर तक मोर्चा संभाले रहे.

अभिषेक जी जैसा की आपने स्वयं स्वीकार किया कि जीतेन्द्र भाई ने शुरू से साईट पर काफी ध्यान दिया है, इतना समय खर्च किया है तो उन्हें भी उचित श्रेय मिलना चाहिए ? मेरा अर्थ है कि जैसे फोरम और साईट दोनों "abhisays" नाम से है तो ये तो सिर्फ आपको मोनोपोली लगती है | इसमें जितेन्द्र जी को ना तो नाम मिला और तो और कम से कम प्रशासक का पद तो दिया ही जा सकता है |

Sikandar_Khan 29-03-2011 12:29 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by amit_tiwari (Post 65754)
अभिषेक जी जैसा की आपने स्वयं स्वीकार किया कि जीतेन्द्र भाई ने शुरू से साईट पर काफी ध्यान दिया है, इतना समय खर्च किया है तो उन्हें भी उचित श्रेय मिलना चाहिए ? मेरा अर्थ है कि जैसे फोरम और साईट दोनों "abhisays" नाम से है तो ये तो सिर्फ आपको मोनोपोली लगती है | इसमें जितेन्द्र जी को ना तो नाम मिला और तो और कम से कम प्रशासक का पद तो दिया ही जा सकता है |

बात तो आपकी सत्य है
लेकिन इसके पीछे कुछ व्यक्तिगत कारण होँगे

arvind 29-03-2011 12:49 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by amit_tiwari (Post 65754)
अभिषेक जी जैसा की आपने स्वयं स्वीकार किया कि जीतेन्द्र भाई ने शुरू से साईट पर काफी ध्यान दिया है, इतना समय खर्च किया है तो उन्हें भी उचित श्रेय मिलना चाहिए ? मेरा अर्थ है कि जैसे फोरम और साईट दोनों "abhisays" नाम से है तो ये तो सिर्फ आपको मोनोपोली लगती है | इसमें जितेन्द्र जी को ना तो नाम मिला और तो और कम से कम प्रशासक का पद तो दिया ही जा सकता है |

अमित जी, ऐसा नहीं है, आप इतिहास पलट कर देख ले - जैसा जितेंद्र जी का टैलंट है वैसा ही पोस्ट भी दिया गया है। अब सर्वोच्च पद पर तो एक ही कोई हो सकता है ना। हाँ साईट के नाम वाले पॉइंट से मै भी सहमत हूँ, इसका सारा क्रेडिट अभिषेक जी को ही जाता है - खर्चा तो अभिषेक जी की है ना ।

Sikandar_Khan 29-03-2011 12:57 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 65775)
अमित जी, ऐसा नहीं है, आप इतिहास पलट कर देख ले - जैसा जितेंद्र जी का टैलंट है वैसा ही पोस्ट भी दिया गया है। अब सर्वोच्च पद पर तो एक ही कोई हो सकता है ना। हाँ साईट के नाम वाले पॉइंट से मै भी सहमत हूँ, इसका सारा क्रेडिट अभिषेक जी को ही जाता है - खर्चा तो अभिषेक जी की है ना ।

खर्चा तो अभिषेक जी का है लेकिन मेहनत तो बराबर की है इसलिए नाम तो जितेन्द्र जी का भी होना चाहिए

amit_tiwari 29-03-2011 01:01 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 65775)
अमित जी, ऐसा नहीं है, आप इतिहास पलट कर देख ले - जैसा जितेंद्र जी का टैलंट है वैसा ही पोस्ट भी दिया गया है। अब सर्वोच्च पद पर तो एक ही कोई हो सकता है ना। हाँ साईट के नाम वाले पॉइंट से मै भी सहमत हूँ, इसका सारा क्रेडिट अभिषेक जी को ही जाता है - खर्चा तो अभिषेक जी की है ना ।

अरविन्द भाई कितना खर्च लगा होगा या प्रतिमाह लगता है? एक डोमेन आएगा खींच के ६०० रुपैये का और अभी की सदस्य संख्या के हिसाब से ८-१०,००० की होस्टिंग | ये कौन सी बड़ी बात है |

फिर इस फोरम का एक बड़ा फीचर गेम सेक्शन है और वो जीतेन्द्र जी ने किया है | आखिर खर्च किये समय का भी कोई मोल होता है |


Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 65765)
बात तो आपकी सत्य है
लेकिन इसके पीछे कुछ व्यक्तिगत कारण होँगे

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 65777)
खर्चा तो अभिषेक जी का है लेकिन मेहनत तो बराबर की है इसलिए नाम तो जितेन्द्र जी का भी होना चाहिए

सिकंदर भाई कारन इतना ही हो सकता है 'जलन'

Sikandar_Khan 29-03-2011 01:06 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by amit_tiwari (Post 65780)

सिकंदर भाई कारन इतना ही हो सकता है 'जलन'

लेकिन जहां तक हमे मालूम है कि अभिषेक जी और जितेन्द्र जी अच्छे दोस्त हैँ फिर ये "जलन" का क्या कारण हो सकता है ?

amit_tiwari 29-03-2011 01:08 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 65785)
लेकिन जहां तक हमे मालूम है कि अभिषेक जी और जितेन्द्र जी अच्छे दोस्त हैँ फिर ये "जलन" का क्या कारण हो सकता है ?

अभिषेक जी अच्छे इंसान हैं और सच कहूँ तो मैंने कभी जितेन्द्र से डायरेक्ट बात भी नहीं की लेकिन इस मुद्दे पर मुझे जितेन्द्र जी के साथ सहानुभूति है |

Sikandar_Khan 29-03-2011 01:12 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by amit_tiwari (Post 65787)
अभिषेक जी अच्छे इंसान हैं और सच कहूँ तो मैंने कभी जितेन्द्र से डायरेक्ट बात भी नहीं की लेकिन इस मुद्दे पर मुझे जितेन्द्र जी के साथ सहानुभूति है |

मुझे भी अभिषेक जी की बातोँ से इन दोनोँ मे कुछ मतभेद दिखते हैँ |
लेकिन कारण स्पष्ट नही है

abhisays 29-03-2011 01:19 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by amit_tiwari (Post 65754)
अभिषेक जी जैसा की आपने स्वयं स्वीकार किया कि जीतेन्द्र भाई ने शुरू से साईट पर काफी ध्यान दिया है, इतना समय खर्च किया है तो उन्हें भी उचित श्रेय मिलना चाहिए ? मेरा अर्थ है कि जैसे फोरम और साईट दोनों "abhisays" नाम से है तो ये तो सिर्फ आपको मोनोपोली लगती है | इसमें जितेन्द्र जी को ना तो नाम मिला और तो और कम से कम प्रशासक का पद तो दिया ही जा सकता है |


अमित जी ऐसा नहीं है, शुरू में यह फोरम abhisays.com का पार्ट था, इसलिए ऐसा हुआ था. जीतेन्द्र गर्ग को उनकी योग्यता की हिसाब से पद दिया गया है. मैंने सारे फैसले सभी के राय विचार से ही लिए है, इसमें मेरी कोई मोनोपोली नहीं है.

abhisays 29-03-2011 01:21 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 65765)
बात तो आपकी सत्य है
लेकिन इसके पीछे कुछ व्यक्तिगत कारण होँगे


कोई व्यक्तिगत कारन नहीं है
क्योकि यह फोरम अभिसय्स.कॉम का पार्ट था इसलिए ऐसा हुआ.
और इस फोरम को चलाने में जो खर्चा आता है वोह अभिसय्स.कॉम से ही पूरा होता है.


All times are GMT +5. The time now is 09:21 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.