My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   बॉलीवुड शख्सियत (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12977)

rajnish manga 23-12-2014 10:09 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
बॉलीवुड शख्सियत: निम्मी / Nimmi


1960 के दशक की शुरूआत में निर्माता-निर्देशक के.आसिफ़ ने गुरूदत्त और निम्मी को लेकर लैला-मजनूं की कहानी पर फ़िल्म ‘लव एंड गॉड’ का निर्माण शुरू किया था जो साल 1964 में गुरूदत्त के गुज़रने की वजह से अटक गयी थी। कुछ समय बाद गुरूदत्त की जगह संजीवकुमार को लेकर के.आसिफ़ ने दोबारा शूटिंग शुरू की। लेकिन साल 1971 में अचानक ही के.आसिफ़ के गुज़र जाने से फ़िल्म ‘लव एंड गॉड’ अधूरी रह गयी थी। निर्माता-निर्देशक के.सी.बोकाड़िया की कोशिशों से ये फ़िल्म क़रीब 15 सालों बाद 1986 में रिलीज़ हुई थी, और ये निम्मी की आख़िरी फ़िल्म साबित हुई।

निम्मी जो पहले वर्ली में रहती थीं, कुछ साल पहले जुहूतारा रोड पर शिफ़्ट हो चुकी हैं। 2007 में अलीरज़ा साहब गुज़रने के बाद से वो अब बिल्कुल अकेली हैं। सिनेमा से निम्मी का रिश्ता भले ही टूट चुका हो लेकिन हिंदी सिनेमा से जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से वो आज भी पीछे नहीं रहतीं।

(आलेख आभार: सिने-विश्लेषक सुनील मिश्र, श्री हरमंदिर सिंह ‘हमराज़’, शिशिर कृष्ण शर्मा, श्री हरीश रघुवंशी, श्री बिरेन कोठारी और श्री एस.एम.एम.औसजा तथा अन्य जाने अनजाने स्रोत)


rajnish manga 23-12-2014 10:24 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
1 Attachment(s)
बॉलीवुड शख्सियत: निम्मी / Nimmi

8 फरवरी 2011 के दिन हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुडग़ांव में आयोजित एक समारोह में सिने अभिनेत्री निम्मी रजा को लाइफ टाइम एचवीमेंट अवार्ड से सम्मानित किया इस अवसर का एक चित्र (आभार श्री यादराम बंसल) तथा एक अन्य चित्र भी नीचे दिया जा रहे हैं:



1950 के दशक की मशहूर अभिनेत्री निम्मी रजा को सिनेमा जगत का लाइफ टाइम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। निम्मी को समारोह के मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने यह अवार्ड भेंट किया। जब निम्मी की फिल्म का एक प्रसिद्ध गीत जिया बेकरार है स्क्रीन पर चलाया गया तो उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर इस अभिनेत्री का अभिनंदन किया और तालियां बजाई। निम्मी ने मंच संचालक मनीष पॉल के साथ स्टेज पर इस गीत की कुछ लाइनें भी स्वयं गाई।


biscootbajao. 29-01-2015 12:12 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
बॉलीवुड स्वर्ण युग....

rajnish manga 22-07-2015 02:39 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor
मूल नाम: बलबीर राज कपूर
जन्म: 18 मार्च 1938




http://www.prabhatkhabar.com/prabhat..._164520017.jpghttp://myhindiforum.com/data:image/j.../IIVKlSqgM/9k=

rajnish manga 22-07-2015 02:42 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor

पिछले अस्सी वर्ष से बॉलीवुड की फिल्मों को समर्पित कपूर खानदान की पांच पीढ़ियाँ एक के बाद एक अपने अपने समय पर भारतीय सिनेमा में योगदान दे चुकी हैं या आज भी दे रही हैं. आज हम इसी खानदान के एक महान व वयोवृद्ध सदस्य शशि कपूर के जीवन तथा फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस वर्ष के लिये दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया है.

शशि कपूर ने एक निर्माता और अभिनेता के तौर पर भारतीय सिनेमा को और एक संरक्षक के तौर पर पृथ्वी थियेटर के रुप में नाटक संसार को इतना योगदान दिया है कि वे सिनेमा के क्षेत्र में दिये जाने वाले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के चुनींदा और सर्वाधिक उचित व्यक्त्तियों की सूची में काफी ऊपर आते हैं। अगर पिछ्ले तीस सालों में 3-4 और भी ऐसे कलाकार होते जो हिन्दी सिनेमा में ऐसा योगदान दे पाते जैसा कि शशि कपूर ने एक निर्माता के तौर पर दिया तो हिन्दी सिनेमा के विकास में एक उल्लेखनीय प्रगति आज देखने को मिलती।



rajnish manga 22-07-2015 02:46 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor

सफल तो हिन्दी सिनेमा में बहुत से कलाकार हुये हैं परन्तु हिन्दी सिनेमा को आगे बढ़ाने का जैसा काम शशि कपूर ने किया वैसा किसी और अभिनेता ने नहीं किया। उन्होने विशुद्ध व्यवसायिक साँचे में ढ़ली फिल्मों में काम किया परन्तु इस तरीके से कमाये गये पैसे को उन्होने ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीने में खर्च नहीं किया बल्कि इस पैसे को उन्होने सुरुचिपूर्ण और कला से भरपूर फिल्में बनाने में लगाया। पैसा लगाते समय भी उन्हे पता ही होगा कि जूनून, कलयुग, विजेता, 36 चौरंगी लेन और उत्सव जैसी फिल्में लागत भी नहीं निकाल पायेंगीं पर उन्होने साहस किया और निर्माता के तौर पर बेहद अच्छी फिल्में हिन्दी सिनेमा को उपहार में दी और हिन्दी सिनेमा के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया जिसकी बराबरी कम ही निर्माता कर सकते हैं।



उन्होने अपने समय, ऊर्जा, पैसे और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा अपने पिता स्वर्गीय पृथ्वी राज कपूर के सपने पृथ्वी थियेटर को निरंतर जिंदा बनाये रखने में भी लगाया।

rajnish manga 22-07-2015 02:56 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor




https://encrypted-tbn0.gstatic.com/i...kboNQxYeOc4-3g

अपनी पत्नी जेनिफ़र व बच्चों के साथ शशि कपूर

उपरोक्त्त दो अन्य योगदानों के अतिरिक्त्त उनका एक अन्य योगदान भी है जो हिन्दी सिनेमा के किसी और अभिनेता के हिस्से में अभी तक तो नहीं ही आया है। मर्चेंट आइवरी की फिल्मों के माध्यम से उन्होने वैश्विक सिनेमा में भी अपनी पहचान बनायी। यह कहना एकदम वाजिब होगा कि एक अभिनेता के रुप में शशि कपूर का बेहतरीन और पूरी तरह पर निखरा रुप मर्चेंट आइवरी की हाउसहोल्डर, बाम्बे टाकिज, शेक्सपीयरवाला और हीट एंड डस्ट में देखने को मिलता है। इन फिल्मों में शशि कपूर के व्यक्तित्व का आकर्षण और अभिनेता के तौर पर विकास पूरी तरह से देखने को मिलता है।

मर्चेंट आइवरी के साथ अपने आखिरी गठबंधन मुहाफिज में भी एक ऐसे शायर के चरित्र में शशि कपूर अपने पूरे जलवे के साथ नजर आये। शशि कपूर की अंग्रेजी जैसी अच्छी पकड़ उर्दू पर कभी भी नहीं थी परन्तु तब भी उन्होने एक शायर की ढ़लती हुयी जिन्दगी को बखूबी निभाया और इस चरित्र को एक यादगार चरित्र बना दिया। ओम पुरी और शबाना आजमी जैसे कलाकारों के सामने शशि कपूर अपना एक अलग व्यक्तित्व इस फिल्म में लेकर सामने आते हैं।

मर्चेंट आइवरी की फिल्मों से इतर उन्हे कोर्नाद रुक्स की महत्वकांक्षी फिल्म “सिद्धार्थ” में काम करने का भी मौका मिला।

rajnish manga 22-07-2015 03:07 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor

https://s-media-cache-ak0.pinimg.com...c54a911c3e.jpg^https://encrypted-tbn2.gstatic.com/i...MekgAOiSUj13Ag

फ़िल्म householder में लीला नायडू के साथ शशि कपूर
यदि हम व्यवसायिक फिल्मों की बात करें तो वहाँ भी उन्हे एक सफल कलाकार ही माना जायेगा। जब जब फूल खिले, आमने सामने, हसीना मान जायेगी, शर्मीली, आ गले लग जा जैसी कई फिल्में हैं जहाँ वे इकलौते नायक थे और न केवल इन फिल्मों ने सफलता प्राप्त की बल्कि उनका अपना काम भी इन फिल्मों में सराहा गया। शशि कपूर के एकदम बिंदास रुप को देखने के लिये हसीना मान जायेगी के एक गाने को देखने की जरुरत है। यह इस फिल्म का पैरोडी गीत है जहाँ वे प्रेम गुरु बनकर अपने कॉलेज के सहपाठियों को प्रेम करने के नुस्खे सिखाते हैं। इस गीत में उन्होने महिला का रुप भी रखा है और यह काम उन्होने जबर्दस्त तरीके से किया है।

दो या उससे अधिक नायकों वाली फिल्मों में तो बहुत सारी ऐसी हिट फिल्में हैं जिनमें शशि कपूर ने भी अपना योगदान दिया और इनमें वक्त्त, प्यार किये जा, प्रेम कहानी, रोटी कपड़ा और मकान, त्रिशूल, दीवार, कभी कभी, दीवार, सुहाग, क्रांति, नमक हलाल, दो और दो पाँच आदि शामिल हैं। यश चोपड़ा ने उनके व्यक्तित्व का बहुत अच्छा उपयोग कभी कभी में किया।

उनकी सफल फिल्मों की फेहरिशत बहुत लम्बी है। परन्तु हिन्दी फिल्मों की ही बात करें तो शशि कपूर का अभिनेता अपने पूरे शबाब पर जूनून, विजेता, कलयुग, उत्सव और न्यू देहली टाइम्स में नजर आता है। इन फिल्मों को देख कर लगता है कि यूँ तो उन्होने ढ़ेर सारी सफल हिन्दी फिल्मों में काम किया लेकिन शायद शशि कपूर मसाला फिल्मों के लिये नहीं वरन ऐसी ही अर्थ पूर्ण फिल्मों के लिये ही बने थे।


rajnish manga 22-07-2015 03:33 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor

rajnish manga 22-07-2015 03:38 PM

Re: बॉलीवुड शख्सियत
 
शशि कपूर / Shashi kapoor

http://sth.india.com/hindi/sites/def...10myab-47s.jpg

Shashi Kapoor: The Recipient of Dada Saheb Phalke award



All times are GMT +5. The time now is 01:45 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.