My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3364)

aksh 23-09-2011 12:16 AM

क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
क्रिकेट के जांबाज युग के प्रणेता और भारत के सफलतम कप्तान जिन्होंने भारत को विदेशी धरती पर अपने आक्रामक तेवरों की बदौलत पहली जीत दिलवाई, आज नहीं रहे....आज टाइगर पटौदी ने एक महीने बीमार रहने के बाद दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

उन्हें भारतीय क्रिकेट में आक्रामक रुख के साथ कप्तानी करने के साथ एक जुझारूपन टीम में लाने वाले कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जाना जाएगा...

उनके जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने एक स्टाइलिश चेहरे को खो दिया है...जो अपने बिंदास अन्दाज के लिए जाने जाते रहे हैं...

मैं फोरम परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि देता हूँ..

abhisays 23-09-2011 12:18 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
भगवान् उनको आत्मा को शांति दे. भारतीय क्रिकेट नवाब पटौदी को उनके शानदार खेल और व्यक्तिव्य के लिए हमेशा याद रखेगा.

bhavna singh 23-09-2011 12:25 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन हो गया है/ उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था/ वह 71 साल के थे/

bhavna singh 23-09-2011 12:26 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
1941 में भोपाल में जन्मे पटौदी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे / हालत नाजुक होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था/ उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था/ गुरुवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली /

भारत के लिए 46 टेस्ट खेल चुके पटौदी सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे/ पटौदी ने 34.91 की औसत से 2793 रन बनाए/ उन्हें ' टाइगर पटौदी ' के नाम से भी जाना जाता था/

पटौदी भारत के सबसे कम उम्र के कप्तान भी थे/ देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। एक कार एक्सिडेंट में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई थी/

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से उनकी शादी हुई थी/ बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान उनके बेटे और सोहा अली खान उनकी बेटी हैं/

bhavna singh 23-09-2011 12:27 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
सचिन तेंडुलकर ने उनके निधन पर कहा कि हमने क्रिकेट के एक हीरो को खो दिया है/ क्रिकेट जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है / उन्होंने कहा कि मुझे पटौदी से एक-दो अवसरों पर मिलने का मौका मिला था /

bhavna singh 23-09-2011 12:32 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
मेरी ओर से नवाब पाटोदी साहब को श्रधांजलि /

malethia 23-09-2011 12:33 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
बहुत ही दुःख की बात है की क्रिकेट जगत की एक महान हस्ती आज हमारे बिच नहीं रही,
भगान उनकी आत्मा को शांति दे,व परिवार को दुःख सहने की असीम शक्ति .........

khalid 23-09-2011 06:22 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
Quote:

Originally Posted by malethia (Post 103711)
बहुत ही दुःख की बात है की क्रिकेट जगत की एक महान हस्ती आज हमारे बिच नहीं रही,
भगान उनकी आत्मा को शांति दे,व परिवार को दुःख सहने की असीम शक्ति .........

मौत से किस की यारी हैँ
आज उन की कल हमारी बारी हैँ
उपर वाला उन की आत्ममा को शान्ति दे और उस के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे आमिन

sagar - 23-09-2011 06:43 AM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
Quote:

Originally Posted by khalid (Post 103728)
मौत से किस की यारी हैँ
आज उन की कल हमारी बारी हैँ
उपर वाला उन की आत्ममा को शान्ति दे और उस के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे आमिन

क्रिकेट जगत में उनकी कमी हमेशा खलेगी :bang-head:

YUVRAJ 29-09-2011 12:21 PM

Re: क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन
 
हमारी भी श्रद्धांजलि …नवाब साहब के लिये …
Quote:

Originally Posted by aksh (Post 103687)
क्रिकेट के जांबाज युग के प्रणेता और भारत के सफलतम कप्तान जिन्होंने भारत को विदेशी धरती पर अपने आक्रामक तेवरों की बदौलत पहली जीत दिलवाई, आज नहीं रहे....आज टाइगर पटौदी ने एक महीने बीमार रहने के बाद दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

उन्हें भारतीय क्रिकेट में आक्रामक रुख के साथ कप्तानी करने के साथ एक जुझारूपन टीम में लाने वाले कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जाना जाएगा...

उनके जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने एक स्टाइलिश चेहरे को खो दिया है...जो अपने बिंदास अन्दाज के लिए जाने जाते रहे हैं...

मैं फोरम परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि देता हूँ..



All times are GMT +5. The time now is 08:53 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.