My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4325)

~VIKRAM~ 29-04-2012 03:58 PM

कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
जब से सचिन का नाम राज्य सभा के लिए nominated किया गया है हर तरफ ये कयाश लगाए जा रहे है की सचिन क्या क्रिकेट की तरह राजनिति में उतने ही कामयाब हो पाएँगे जितने की क्रिकेट में ?

~VIKRAM~ 29-04-2012 04:06 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
बाबा राम देव सहित क्रिकेट की महान हस्तियों के सचिन के इस फैसले से हैरानगी हुई है, क्या सचिन का भी वही हाल होने वाला है जो अभिनेता अमिताभ बच्चन के राजनीति में आने के बाद हुआ था अब वो राजनीति के किसी पार्टी से अपनी नजदीकियां नहीं बनाते और मानते है की उनका राजनीति में जाना एक बहुत बड़ी भूल थी !


अपना विचार दें .

abhisays 29-04-2012 05:07 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
सचिन के राजनीति में कामयाब होने का चांस काफी कम है, इसके सबसे बड़ा कारण यह है की सचिन ने अभी भी फुल टाइम क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, आप ही बताइये जो बंदा पैसे के लिए ipl खेलता हो, वो राज्यसभा में खाली बैठ तक समय क्यों बर्बाद करेगा.

सचिन को राज्यसभा में लाने के पीछे कांग्रेस की दिवालिया होती राजनीति है, ऐसा करने के पीछे बस जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दे से हटाना है.

~VIKRAM~ 29-04-2012 05:27 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
अभिषेक जी आप आप ने बिलकुल सही बात की जब उनके पास टाइम ही नही है ,
फिर भी उन्होंने राज्य सभा का सदस्य बनना स्वीकार कैसे कर लिया ?
सायद पार्ट टाइम जॉब के रूप में...
जब सचिन चोटिल रहे
तो राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सोचा हो ?

ndhebar 29-04-2012 07:13 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
भाई मेरे राज्यसभा में खाली बैठने के भी पैसे मिलते हैं
लता मंगेशकर को भी एक बार राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था और उनकी संसद में उपस्थिति सुन्य थी

abhisays 29-04-2012 07:15 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
Quote:

Originally Posted by ~VIKRAM~ (Post 143980)
अभिषेक जी आप आप ने बिलकुल सही बात की जब उनके पास टाइम ही नही है ,
फिर भी उन्होंने राज्य सभा का सदस्य बनना स्वीकार कैसे कर लिया ?
सायद पार्ट टाइम जॉब के रूप में...
जब सचिन चोटिल रहे
तो राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सोचा हो ?


अब सोनिया गाँधी ने pressure डाला होगा, तो सचिन को मानना ही पड़ा होगा.

वैसे राज्यसभा का कार्यकाल ६ साल के लिए होता है ऐसे में सचिन कितना समय देगे, यह देखने वाली बात है.

जहाँ तक मैंने पढ़ा और सुना है लता मंगेशकर अपने राज्य सभा के कार्यकाल में केवल २ या ३ दिन ही संसद में उपस्थित हुई थी. गोविंदा जैसे सांसद तो किसी debate में भाग भी नहीं लेते थे.

~VIKRAM~ 29-04-2012 08:13 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 144095)
भाई मेरे राज्यसभा में खाली बैठने के भी पैसे मिलते हैं
लता मंगेशकर को भी एक बार राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था और उनकी संसद में उपस्थिति सुन्य थी

मुझे तो लगा था सब देश की सेवा करने के लिए जा रहे है न की मोटी मलाई खाने ! कम से कम ऐसी हस्तियों लता जी और सचिन से तो ऐसी उमीद नहीं थी

~VIKRAM~ 29-04-2012 08:17 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 144097)
अब सोनिया गाँधी ने pressure डाला होगा, तो सचिन को मानना ही पड़ा होगा.

वैसे राज्यसभा का कार्यकाल ६ साल के लिए होता है ऐसे में सचिन कितना समय देगे, यह देखने वाली बात है.

जहाँ तक मैंने पढ़ा और सुना है लता मंगेशकर अपने राज्य सभा के कार्यकाल में केवल २ या ३ दिन ही संसद में उपस्थित हुई थी. गोविंदा जैसे सांसद तो किसी debate में भाग भी नहीं लेते थे.

शायद ये सोच रहे होंगे की कोंग्रेस की डूबती नैया और महारास्ट्र में सचिन ही पार लगा पाएँगे |
पर जनता सब जानती है |

~VIKRAM~ 01-05-2012 06:03 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
सचिन ने कहा "मैं नेता नहीं खिलाडी हूँ !"
सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये उनके लिए एक बड़ा सम्मान है लेकिन वो नेता नहीं खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी ही रहेंगे.

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसका विस्तार से उत्तर दिया.उन्होंने कहा, ''ये बाउंसर है ...थोड़ा...सबसे पहले यही कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति आपका नाम मनोनीत करती है तो इस लिस्ट में काफी बड़े बड़े नाम आए हैं. लता दीदी, पृथ्वीराज कपूर भी थे, और भी बड़े नाम थे जिनको मनोनीत किया गया था. मनोनीत किया जाता है क्योंकि उनके क्षेत्र में उनके योगदान का रिफ्लेक्शन होता है. मैं साढ़े 22 साल क्रिकेट खेला हूं. मैं समझता हू कि इतने साल खेलने की वजह से मनोनीत किया गया है और ये एक सम्मान है मेरे लिए.''

~VIKRAM~ 01-05-2012 06:12 PM

Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
 
कुछ महान हस्तियों की प्रतिक्रियाए!

बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग :- ने तो सचिन के राज्यसभा जाने में पर दिलचस्प टिप्पणी की है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “राज्यसभा सदस्य के खिलाफ मेरा पहला आईपीएल मैच. उम्मीद है कि मौसम अच्छा रहेगा और हमें पूरा मैच खेलने को मिलेगा.”

बल्लेबाज आकाश चोपड़ा:-
“सचिन ने नामांकन को स्वीकार कर लिया है. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने खेलों में बदलाव के लिए इसे स्वीकार किया है. उन खेलों के लिए उन्हें काम करना चाहिए जिनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राजनेताओं के खेल संघ चलाने जैसे मुद्दे भी उन्हें उठाने चाहिए.”


फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया:-

“मैं मानता हूं कि यह पूरी तरह निजी फैसला है. अगर सचिन राजनीति में जाने का फैसला करते हैं तो वे चीजों को बदल सकते हैं. मुझे लगता है कि सचिन से सब लोगों को उम्मीदें रहती हैं और यहां भी वह अच्छा काम करेंगे. संसद में अच्छे राजनेताओं और अच्छे व ईमानदार लोगों की जरूरत है.”

विजय माल्या
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मालिक विजय माल्या सचिन के राज्यसभा में जाने से खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकार खुशी हुई कि सचिन को राज्यसभा में नामजद किया गया है.”


All times are GMT +5. The time now is 04:40 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.