My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   *एक बेहतरीन मैसेज (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17105)

soni pushpa 10-03-2017 09:33 AM

*एक बेहतरीन मैसेज
 
*एक बेहतरीन मैसेज....*

क्या हम *बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स, केटरर्स और डेकोरेटर्स के लिए कमा रहे हैं ???*

*हम बड़े बड़े क़ीमती मकानों और बेहद खर्चीली शादियों से* किसे इम्प्रेस करना चाहते हैं ???

क्या आपको याद है कि, *दो दिन पहले किसी की शादी पर आपने क्या खाया था ???*

जीवन के प्रारंभिक वर्षों में *क्यों हम पशुओं की तरह काम में जुते रहते हैं ???*

कितनी पीढ़ियों के *खान पान और लालन पालन की व्यवस्था करनी है हमें ???*

हम में से *अधिकाँश लोगों के दो बच्चे हैं। बहुतों का तो सिर्फ एक ही बच्चा है।*

हमारी जरूरत कितनी हैं और *हम पाना कितना चाहते हैं ???*
*इस बारे में सोचिए।*

क्या हमारी *अगली पीढ़ी कमाने में सक्षम नहीं है जो, हम उनके लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर देना चाहते हैं !?!*

क्या हम *सप्ताह में डेढ़ दिन अपने मित्रों, अपने परिवार और अपने लिए स्पेयर नहीं कर सकते ???*

क्या आप *अपनी मासिक आय का 5 % अपने आनंद के लिए, अपनी ख़ुशी के लिए खर्च करते हैं ???*
*सामान्यतः जवाब नहीं में ही होता है।*

*हम कमाने के साथ साथ आनंद भी क्यों नहीं प्राप्त कर सकते ???*

इससे पहले कि *आप स्लिप डिस्क्स का शिकार हो जाएँ, इससे पहले कि, कोलोस्ट्रोल आपके हार्ट को ब्लॉक कर दे, आनंद प्राप्ति के लिए समय निकालिए !!!*

*हम किसी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं होते, सिर्फ कुछ कागजातों, कुछ दस्तावेजों पर अस्थाई रूप से हमारा नाम लिखा होता है।*

*ईश्वर भी व्यंग्यात्मक रूप से हँसेगा जब कोई उसे कहेगा कि, " मैं जमीन के इस टुकड़े का मालिक हूँ " !!*

किसी के बारे में, *उसके शानदार कपड़े और बढ़िया कार देखकर, राय कायम मत कीजिए।*

हमारे *महान गणित और विज्ञान के शिक्षक स्कूटर पर ही आया जाया करते थे !!*

धनवान होना गलत नहीं है *बल्कि सिर्फ धनवान होना गलत है।*

*आइए जिंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमें पकड़ ले...*

एक दिन *हम सब जुदा हो जाएँगे, तब अपनी बातें, अपने सपने हम बहुत मिस करेंगे।*

*दिन, महीने, साल गुजर जाएँगे, शायद कभी कोई संपर्क भी नहीं रहेगा। एक रोज हमारी बहुत पुरानी तस्वीर देखकर हमारे बच्चे हम से पूछेंगे कि, " तस्वीर में ये दुसरे लोग कौन हैं ?? "*

*तब हम मुस्कुराकर अपने अदृश्य आँसुओं के साथ बड़े फख्र से कहेंगे---" ये वो लोग हैं, जिनके साथ मैंने अपने जीवन के बेहतरीन दिन गुजारे हैं। "*

Internet ke madhyam se

rajnish manga 10-03-2017 08:15 PM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
इस आलेख में दी गई सभी बातें महत्वपूर्ण हैं और हम सब के लिये समझना बहुत जरुरी हैं. दुनियादारी निभाते निभाते हम पैसे और भौतिक दुनिया की चकाचौंध में खो जाते हैं और एक कृत्रिम रहन सहन में गिरफ्तार हो जाते हैं. सादगीपूर्ण जीवन से प्राप्त होने वाली मानसिक शांति इस ओढ़े गए वातावरण में कहीं खो जाती है. बेहतर होगा कि हम पूरी संजीदगी के साथ मैसेज में दिए गए इन तथ्यों पर गौर करें और अपने व्यवहार तथा रहन सहन को उसके मुताबिक़ ढालें. धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.



Rajat Vynar 12-03-2017 11:50 PM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
जीवन में आनन्द प्राप्ति के लिए ही तो लोग काम करते हैं, सोनी पुष्पा जी। इसमें गलत क्या है?

soni pushpa 14-03-2017 03:13 PM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
[QUOTE=rajnish manga;560508][size=3][color=blue]इस आलेख में दी गई सभी बातें महत्वपूर्ण हैं और हम सब के लिये समझना बहुत जरुरी हैं. दुनियादारी निभाते निभाते हम पैसे और भौतिक दुनिया की चकाचौंध में खो जाते हैं और एक कृत्रिम रहन सहन में गिरफ्तार हो जाते हैं. सादगीपूर्ण जीवन से प्राप्त होने वाली मानसिक शांति इस ओढ़े गए वातावरण में कहीं खो जाती है. बेहतर होगा कि हम पूरी संजीदगी के साथ मैसेज में दिए गए इन तथ्यों पर गौर करें और अपने व्यवहार तथा रहन सहन को उसके मुताबिक़ ढालें. धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.


गहराई से इस आलेख पर सुव्यवस्थित टिपण्णी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भाई . सच आज इन्सान के पास सब हैकिन्तु मानसिक शांति की कमी होते जा रही है.
ये नहीं कहूँगी की आज जो सब ये भौतिक साधन है वो बुरे हैं किन्तु इतना जरुर कहूँगी की ये सब हम इंसानों लिए हैं न की हम इनके लिए .

soni pushpa 14-03-2017 03:18 PM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by rajat vynar (Post 560515)
जीवन में आनन्द प्राप्ति के लिए ही तो लोग काम करते हैं, सोनी पुष्पा जी। इसमें गलत क्या है?

इस आलेख पर अपने विचार आपने रखे रजत जी बहुत बहुत धन्यवाद..
रजत जी इस आलेख को और जरा ध्यान से पढियेगा आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा.

Rajat Vynar 15-03-2017 07:55 AM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 560518)
इस आलेख पर अपने विचार आपने रखे रजत जी बहुत बहुत धन्यवाद..
रजत जी इस आलेख को और जरा ध्यान से पढियेगा आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा.

दरअसल आप समझ नहीं पा रही हैं, सोनी जी। बुरा समय आने के बाद काम करने के बारे में सोचने और तड़पने से अच्छा है कि नियमित काम किया जाए। अच्छा-बुरा समय तो सभी का आता है, किन्तु काम न करने वालों के लिए बुरा समय लम्बा खिंच जाता है। नियमित काम करने वालों के लिए बुरा समय भी उतना बुरा नहीं होता। वैसे बुरा समय आने का मतलब ही यही होता है कि अब आपको काम करना चाहिए। इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग काम में व्यस्त रहते हैं।

soni pushpa 15-03-2017 11:51 AM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by rajat vynar (Post 560524)
दरअसल आप समझ नहीं पा रही हैं, सोनी जी। बुरा समय आने के बाद काम करने के बारे में सोचने और तड़पने से अच्छा है कि नियमित काम किया जाए। अच्छा-बुरा समय तो सभी का आता है, किन्तु काम न करने वालों के लिए बुरा समय लम्बा खिंच जाता है। नियमित काम करने वालों के लिए बुरा समय भी उतना बुरा नहीं होता। वैसे बुरा समय आने का मतलब ही यही होता है कि अब आपको काम करना चाहिए। इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग काम में व्यस्त रहते हैं।

बात काम न करने की नहीं है रजत जी आपितु सिर्फ और सिर्फ काम में व्यस्त रहकर जीवन के आनंद को खो देने की हैं जैसा की यहाँ कहा गया है ...

हमारी जरूरत कितनी हैं और *हम पाना कितना चाहते हैं ???*
*इस बारे में सोचिए।*

क्या हमारी *अगली पीढ़ी कमाने में सक्षम नहीं है जो, हम उनके लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर देना चाहते हैं !?!*

क्या हम *सप्ताह में डेढ़ दिन अपने मित्रों, अपने परिवार और अपने लिए स्पेयर नहीं कर सकते ???*

क्या आप *अपनी मासिक आय का 5 % अपने आनंद के लिए, अपनी ख़ुशी के लिए खर्च करते हैं ???*
*सामान्यतः जवाब नहीं में ही होता है।*

*हम कमाने के साथ साथ आनंद भी क्यों नहीं प्राप्त कर सकते ???*


आशा है अब आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया

Rajat Vynar 17-03-2017 06:05 AM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 560506)
*आइए जिंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमें पकड़ ले...*

ये बात कुछ-कुछ समझ में आ रही है।

Rajat Vynar 17-03-2017 06:22 AM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 560525)
बात काम न करने की नहीं है रजत जी आपितु सिर्फ और सिर्फ काम में व्यस्त रहकर जीवन के आनंद को खो देने की हैं जैसा की यहाँ कहा गया है ...

यहाँ पर इतना लम्बा 'जीवन का आनन्द' लिखने की ज़रूरत ही नहीं है। संक्षेप में जीवन-आनन्द लिखना ही बहुत है। अर्थ वही निकलेगा।

और फिर खोता-वोता कुछ नहीं है। सिर्फ भ्रम है। एक बात और जो समझ में आई है वे ये कि एक लम्बे बुरे समय का कष्ट अनुभव करने के बाद काम करने के बारे में सोचने से अच्छा है नियमित काम में व्यस्त रहा जाए, नहीं तो नज़र लगने का भी खतरा बरकरार रहता है।

rajnish manga 17-03-2017 09:56 AM

Re: *एक बेहतरीन मैसेज
 
Quote:

Originally Posted by Rajat Vynar (Post 560534)
यहाँ पर इतना लम्बा 'जीवन का आनन्द' लिखने की ज़रूरत ही नहीं है। संक्षेप में जीवन-आनन्द लिखना ही बहुत है। अर्थ वही निकलेगा।

और फिर खोता-वोता कुछ नहीं है। सिर्फ भ्रम है। एक बात और जो समझ में आई है वे ये कि एक लम्बे बुरे समय का कष्ट अनुभव करने के बाद काम करने के बारे में सोचने से अच्छा है नियमित काम में व्यस्त रहा जाए, नहीं तो नज़र लगने का भी खतरा बरकरार रहता है।

रजत भाई, आपके तर्क आपको मुबारक. यह कोई डिबेट नहीं है. और सूत्र पोस्ट करने वाले से आपका सहमत होना जरुरी भी नहीं है. आपकी इतनी प्रतिक्रिया बहुत है. आप द्द्सरे व्यक्ति को गलत साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. आपके पास कोई अन्य फ़लसफ़ा है तो आप उसे अलग में रखें. या Debate वाले सेक्शन में पोस्ट करें.


All times are GMT +5. The time now is 08:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.