My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   पता नहीं बेटा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14656)

rajnish manga 02-03-2015 10:42 PM

पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

जब मैं छोटा था (यह सन 62-63 की बात है), हमारे घर में हिंदी का एक साप्ताहिक अखबार 'ब्लिट्ज़' आया करता था. काफी समय तक यह अखबार चलता रहा जो बाद में छपना बन्द हो गया. ब्लिट्ज़ और उसके सम्पादक आर.के.करंजिया दोनों ही अपने विशेष तेवरों के कारण मशहूर थे. यह अखबार तीन भाषाओं - इंग्लिश, हिंदी और उर्दू में छपता था. तीनों संस्करणों में एक 'पॉकेट कार्टून' छपता था जिसमें तत्कालीन घटनाओं पर 2-3 छोटे छोटे मजेदार डायलॉग होते थे. हिंदी में इसका नाम था - पता नहीं बेटा. उसी की तर्ज़ पर यह सूत्र आरम्भ किया जा रहा है. आशा है आपको पसंद आएगा.

rajnish manga 02-03-2015 10:47 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी!
हाँ, बेटा?
क्या बिहार के अच्छे दिन आने वाले हैं?
कैसे बेटा?
नितीश कुमार फिर से जो बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं.
हाँ, यह सत्य है, बेटा!
लेकिन मेरा विचार कुछ और है, पिता जी.
वह क्या, बेटा?
बिहार का तो पता नहीं. हाँ, नितीश जी के अच्छे दिन ज़रूर आ गए हैं.
पता नहीं, बेटा !!



rajnish manga 02-03-2015 10:55 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी!
हाँ, बेटा?
प्रधान मंत्री मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद पहले दिल्ली में और फिर श्रीनगर में गले मिले.
हाँ, मिले तो थे बेटा!!
और जम्मू - कश्मीर में नई सरकार ने कार्यभार सम्हाल लिया है.
हाँ, बेटा. तुम ठीक कहते हो.
पहली बार वहाँ पीडीपी - बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार बनी है.
हाँ, यह उत्साहवर्धक समाचार है, बेटा.
पहले दिन ही मुख्यमंत्री सईद ने विवादास्पद बयान दे दिया.
(मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के शांतिपूर्ण चुनावों के लिए हुर्रियत समेत पाक को श्रेय दिया है)
यह उनकी मजबूरी थी, बेटा.
और दूसरे दिन भी उनकी पार्टी के विधायकों ने विवादित बयान दिए.
(उन्होंने संसद पर आतंकवादी हमले के दोषी ज़िम्मेदार अफज़ल गुरु के विषय में बयान दिया है)
हाँ, बेटा यह उनका व्यक्तिगत विचार था.
क्या यह न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत किया गया??
पता नहीं, बेटा.

rajnish manga 02-03-2015 10:58 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी!
हाँ, बेटा ?
प्रधानमंत्री ने आज ऐतिहासिक कदम उठाया!
वह क्या बेटा?
उन्होंने आज संसद की कैंटीन में आकर खाना खाया!
यह उनकी सादगी का प्रमाण है, बेटा.
वहां उन्होंने 29 रूपए के बिल का भुगतान भी किया.
हां, बेटा. 10 रू. का सूप, 18 रू. का खाना और 1 रू. का सलाद. यानी कुल 29 रू.
क्या हम भी वहाँ जा कर खाना खा सकते हैं, पिता जी ??
पता नहीं बेटा!

rajnish manga 03-03-2015 09:37 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
पता नहीं बेटा

पिता जी!
हाँ, बेटा ?
साधु संतों और साध्वियों का क्या काम होता है पिता जी?
वे सबको मानवता व प्रेम का सन्देश देते हैं और लोगों को जोड़ने का काम करते हैं, बेटा.
तो फिर वो ऐसे वैसे बयान क्यों देते हैं??
कैसे बयान, बेटा?
कोई कहता है हर हिंदु दंपत्ति को चार बच्चे पैदा करने चाहियें, कोई कहता है 10 पैदा करो.
यह उनका अपना विचार है बेटा, देश स्वतंत्र है.
साध्वी प्रज्ञा ने एक और विवादास्पद बयान दिया है.
वह क्या बेटा?
उन्होंने कहा है की सभी बच्चों को अपने कमरों में लगाये गए सलमान खान, शाहरुख खान व आमिर खान के पोस्टर उखाड़ कर फेंक देने चाहियें या जला देने चाहियें!!
सुना तो मैंने भी है, बेटा!!
क्या इससे आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ जाएगा, पिता जी.
पता नहीं, बेटा.

soni pushpa 03-03-2015 10:31 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
सबसे पहले इतना अच्छा सूत्र शुरू करने के लिए बहुत बहुत बधाई आदरणीय रजनीश जी ,...कई कटाक्ष के साथ सुन्दर व्यंग से भरी कहानियां हैं सब, जिससे नेताओं के बारे में, गरीबी के बारे में, और साधू संतो के कथन को लेकर अछि चर्चा हो गई. छोटी कहानिया मन को छू जाने वाली हैं .. आपने गागर में सागर वाली कहावत को यहाँ साबित किया है .

Arvind Shah 03-03-2015 10:36 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
मजेदार !! चुंटीली चुटकियां !

rajnish manga 03-03-2015 10:57 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 548944)
सबसे पहले इतना अच्छा सूत्र शुरू करने के लिए बहुत बहुत बधाई आदरणीय रजनीश जी ,...कई कटाक्ष के साथ सुन्दर व्यंग से भरी कहानियां हैं सब, जिससे नेताओं के बारे में, गरीबी के बारे में, और साधू संतो के कथन को लेकर अछि चर्चा हो गई. छोटी कहानिया मन को छू जाने वाली हैं .. आपने गागर में सागर वाली कहावत को यहाँ साबित किया है .

आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया, यह जान कर अच्छा लगा. मेरा हौंसला बढाने के लिए आपका धन्यवाद, सोनी जी.

rajnish manga 03-03-2015 11:02 PM

Re: पता नहीं बेटा
 
Quote:

Originally Posted by arvind shah (Post 548945)
मजेदार !! चुंटीली चुटकियां !


1. आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, अरविंद शाह जी.

2. मित्र भीम द्वारा भी इस सूत्र पर अपनी मोहर लगायी गई, उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहता हूँ.

bheem 04-03-2015 10:37 AM

Re: पता नहीं बेटा
 
Very good thread


All times are GMT +5. The time now is 06:14 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.