My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1911)

amol 08-01-2011 11:20 AM

ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
http://www.globalenvision.org/files/india%20women.jpg

सन १९२६ में महात्मा गाँधी ने कहा था

"भारत कलकत्ता या बम्बई में नहीं है, असली भारत तो यहाँ के ७ लाख गाँव में रहता है"

और आज आजादी के ६ दशक बाद लगभग हम सभी इस बात को भूल चुके है. धीरे धीरे गाँव से शहर की तरफ लोग पलायन करते जा रहे है. जो विकास की बातें हो रही है वो केवल भारत के कुछ चंद बड़े शहरो को ध्यान में रख कर हो रही है.

लेकिन मेरा मानना है की ग्रामीण भारत में एक बड़ा potential छुपा हुआ है, भारत का विकास बिना ग्रामीण क्षेत्रो को साथ लेकर नहीं हो सकता.

तो हम लोग इस थ्रेड पर ग्रामीण भारत, इसकी समस्याएँ, सरकार के विकास सम्बन्धी योजनायें, ग्रामीण व्यापार और उद्योग जगत की चर्चा करेंगे.

धन्यवाद

amol 08-01-2011 11:34 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
ग्रामीण भारत का भविष्य उज्जवल है, कैसे और क्यों?
  • ग्रामीण मार्केट को किसी भी global recession या मंदी का असर नहीं पड़ता.
  • क्रेडिट कार्ड, विदेशी बैंक और लोन अभी ग्रामीण भारत से दूर ही है. और आपको तो पता ही होगा, २ साल पहले जो विश्व में मंदी आई थी उसमे इनका कितना बड़ा योगदान था.
  • हाल के वर्षो में अच्छे मानसून और NREGA के कारण ग्रामीण इलाको में गरीबी कम हुई है और लोगो की क्रय शक्ति बडी है.
  • किसानो के लोन सरकार ने माफ़ किये है.
  • भारत निर्माण प्रोग्राम से ग्रामीण आधार भुत ढाचे का विकास हुआ है.
  • साक्षरता में वृद्धि हुई है. लोग अब पहले से ज्यादा पढाई लिखाई और नए नए उद्योग धन्दो में ruchi le rahe है.

YUVRAJ 28-01-2011 08:24 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:

VIDROHI NAYAK 28-01-2011 08:43 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
अमोल जी नमस्कार !
दो टूक शब्दों में कहना चाहूँगा ..अगर सुविधाओं की बात न करें तो गावों से बहता जिंदिगी और कहीं नहीं ! और सुविधाएँ रोजगार से कहीं न कहीं सम्बंधित हैं ! अगर आज भारत के गावों की सड़क और विद्युत व्यवस्था सुधर जाए तो अपने आप ही इस भारत का रूप बदल जायेगा !
धन्यवाद

Sikandar_Khan 28-01-2011 08:43 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
आज भी हमारे गाँव विकास और सरकारी योजनाओ से कोसो दूर हैँ
चूंकि हमारे चाचा जी खुद एक किसान हैँ
जिनको ऐसी समस्याओँ से रुबरु होना पड़ता है
आज भी उत्तर प्रदेश के गांवो मे छः से आठ घंटे की बिजली उपलब्ध कराई जाती है ।
वो भी एक हफ्ता रात का और एक हफ्ता दिन के हिसाब से
जिससे समय से पानी न मिल पाने के कारण कभी कभी फसलोँ खाशा नुकसान पहुंचता है।
गांवो मे रोड की व्यवस्था तो देखने लायक होती है।
विकास के नाम पर
सरकारी के दावे खोखले साबित होते हैँ।

YUVRAJ 28-01-2011 08:51 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
स्तर सुधारना होगा ... क्या आपने पंजाब के किसानों को देखा या समझा है !!!
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 43750)
आज भी हमारे गाँव विकास और सरकारी योजनाओ से कोसो दूर हैँ
चूंकि हमारे चाचा जी खुद एक किसान हैँ
जिनको ऐसी समस्याओँ से रुबरु होना पड़ता है
आज भी उत्तर प्रदेश के गांवो मे छः से आठ घंटे की बिजली उपलब्ध कराई जाती है ।
वो भी एक हफ्ता रात का और एक हफ्ता दिन के हिसाब से
जिससे समय से पानी न मिल पाने के कारण कभी कभी फसलोँ खाशा नुकसान पहुंचता है।
गांवो मे रोड की व्यवस्था तो देखने लायक होती है।
विकास के नाम पर
सरकारी के दावे खोखले साबित होते हैँ।


Sikandar_Khan 28-01-2011 09:09 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 43755)
स्तर सुधारना होगा ... क्या आपने पंजाब के किसानों को देखा या समझा है !!!

तो क्या इसके लिए किसान जिम्मेदार हैँ ?

khalid 28-01-2011 09:41 AM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 43755)
स्तर सुधारना होगा ... क्या आपने पंजाब के किसानों को देखा या समझा है !!!

क्या आपने उनको मिलने वाली सरकारी सुविधा को देखा हैँ

YUVRAJ 28-01-2011 12:35 PM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
अकेला किसान ही क्यूँ भाई सिकंदर जी ... दोनों ही

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 43757)
तो क्या इसके लिए किसान जिम्मेदार हैँ ?


जरूर खालिद भाई जी ... पर जिस फसल की खेती की जाती है पंजाब में ...वैसे ही नयी फसलों की पैदावार उत्तर भारतीय किसानों को करनी चाहिये... बाजार में यदि उस फसल की मांग जादा होगी तो किसान को भी फ़ायदा होगा और सरकार को भी ...
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 43773)
क्या आपने उनको मिलने वाली सरकारी सुविधा को देखा हैँ


VIDROHI NAYAK 28-01-2011 01:08 PM

Re: ग्रामीण भारत :: व्यापार और विकास
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 43793)
अकेला किसान ही क्यूँ भाई सिकंदर जी ... दोनों ही




जरूर खालिद भाई जी ... पर जिस फसल की खेती की जाती है पंजाब में ...वैसे ही नयी फसलों की पैदावार उत्तर भारतीय किसानों को करनी चाहिये... बाजार में यदि उस फसल की मांग जादा होगी तो किसान को भी फ़ायदा होगा और सरकार को भी ...

हर जगह की माटी समान नहीं होती इसीलिए हर जगह एक जैसी फसल का उत्पादन करना संभव नहीं है !


All times are GMT +5. The time now is 01:20 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.