My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17277)

rajnish manga 19-03-2018 08:40 PM

निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
 
निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
--------------------------------------
भारत, बांग्लादेश तथा श्रीलंका के बीच 6 मार्च से शुरू हुई निदाहस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार, 18 मार्च 2018 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके उत्तर में भारत ने 6 विकेट खो कर 168 रन बना कर मैच 4 विकेट से जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.


rajnish manga 19-03-2018 08:47 PM

Re: निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
 

https://www.uttaravani.com/wp-conten...8/03/MATCH.jpg
भारतीय टीम जीत के इस यादगार लम्हे को सहेजते हुए

rajnish manga 19-03-2018 09:43 PM

Re: निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
 
अंतिम दो ऑवरों में भारत को जीत के लिए कुल 34 रनों की दरकार थी. मनीष पांडे के आउट होने पर 7 वें नं. पर बेटिंग करने उतरे कार्तिक ने आते ही छक्का जड़ दिया. इस प्रकार उन्होंने 19 वें ओवर में 22 रन ठोक डाले.

इसके बाद 20 वें ओवर में भारत को 12 रन की जरुरत थी. पहली चार बॉल में 7 रन आये. पांचवीं बॉल पर विजय शंकर आउट हो गए. स्ट्राइक कार्तिक के पास आ गयी. इस रोमांचक मुकाबले में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी। कार्तिक ने महज 8 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

rajnish manga 19-03-2018 11:07 PM

Re: निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
 

rahul1787 12-06-2018 11:28 AM

Re: निदाहस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी भारत ने जीती
 
भारतीय टीम से दो बड़े खिलाड़ी बाहर

https://www.talentedindia.co.in/wp-c...-mein-fail.jpg

भारतीय टीम में शामिल होने किसी भी खिलाडी को यो-यो टेस्ट पास करना होता है, लेकिन हमारे २ दिग्गज खिलाडी इस टेस्ट को पास नहीं कर पाए | जिससे उन्हें टीम से बहार निकल दिया गया | अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अब वो हिस्सा नहीं ले सकेंगे |


All times are GMT +5. The time now is 10:50 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.