My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   बिल्ब पत्र वृक्ष की महिमा.......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16813)

soni pushpa 26-07-2016 02:19 PM

बिल्ब पत्र वृक्ष की महिमा..........
 
बिल्ब पत्र वृक्ष की महिमा..........
==========================
१ बिल्ब वृक्षके आस पास सॉप नही आते ़
.
२ यदि किसी की शव यात्रा बिल्ब वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो मोक्ष हो जाता है
३ वायु मण्डल मे व्याप्त अशुध्दियो को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्ब वृक्ष मे होती है ़
.
४ चार पॉच छः या सात पत्तो वाले बिल्ब पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने सेअनतं गुनाफल मिलता है.
.
५ बेल वृक्ष को काटने से वशं का नाश होता है और बेल वृक्ष लगाने से वशं की वृध्दि होती है़़
.
६ सुबह शाम बिल्ब वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है ़
.
७. बेल वृक्ष को सीचने से पितर तृप्त होते है ़
.
८. बेलवृक्ष व सफेद ऑक को जोडे से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की पृाप्ति होती है ़
.
९. बेल पत्र व तामृ धातु के विशेष पृयोग से रिषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ़
.
१० जीवन मे सिर्फ एक बार और वो भी भूल से शिवलिगं परबेल पत्र चढा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते है ़
.
११ बेल वृक्ष का रोपण पोषण और संर्वधन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है ़
.
कृपया बिल्ब पत्र का पेड जरूर लगाये
बिल्ब पत्र के लिए पेड को क्षति न पहुचाये ़...............


All times are GMT +5. The time now is 02:01 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.