My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   खेल डेस्क (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4180)

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा और शिखर धवन।

सौराष्ट्र के स्टार जडेजा ने पांच विकेट चटका कर वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों को काबू में रखा। जिस टीम में क्रिस गेल, कीरॉन पोलार्ड, सैमुअल्स और ड्वेन ब्रावो जैसे आतिशी बल्लेबाज हों, उसके खिलाफ कुल 36 रन देकर 5 विकेट लेना वाकई गर्व की बात है।

जडेजा को भले ही 5 विकेट लेने के लिए हीरो समझा जा रहा हो, लेकिन रिकॉर्ड बुक में उन्होंने नीचे से तीसरे नंबर पर टॉप किया है।

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
बेहतरीन रहा पंच

रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए कैरेबियन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। उन्होंने जॉन्सन चार्ल्स (60), मार्लन सैमुअल्स (1), रामनरेश सरवन (1), सुनील नारायण (2) और रवि रामपॉल (2) को आउट किया।

जब उन्होंने पांचवां विकेट चटकाया, तब तक उन्होंने 2 ओवर मेडन डालते हुए कुल 15 रन दिए थे, लेकिन डैरेन सैमी के तूफान ने उनके आंकड़े खराब कर दिए और वे फिसड्डी रह गए।

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
नहीं तोड़ सके नेहरा का रिकॉर्ड

विदेशी पिचों पर बेहतरीन बॉलिंग का इंडियन रिकॉर्ड अब भी आशीष नेहरा के नाम है। नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में उन्होंने कुल 23 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे।

जडेजा इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच सके।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
अगरकर ने की थी कोशिश

नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब मुंबई के अजित अगरकर पहुंचे थे। लेकिन वे रनों के मामले में चूक गए। उन्होंने 6 विकेट लेने में 42 रन दे डाले थे। यह कारनामा उन्होंने 9 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में किया था।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
बने 16वें गेंदबाज

विदेशी मैदानों पर वनडे में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले जडेजा 16वें इंडियन हैं। भारत के लिए यह कारनामा नेहरा और इरफान पठान ने सर्वाधिक 2-2 बार किया है।

सबसे पहली बार कपिल देव ने 1983 में विदेशी मैदान पर वनडे में 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस मैच में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../12/2026_6.jpg

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
कुल 4 गेंदबाज हैं जडेजा से पीछे

विदेशी मैदानों पर 5 विकेट चटकाने के मामले में जडेजा 16 गेंदबाजों में से 12वें नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा रन केवल कपिल देव (43), आशीष नेहरा (59), इरफान पठान (61) और हरभजन सिंह (58) ने दिए हैं।

bindujain 17-06-2013 07:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
सैमी ने बनाया सर जडेजा को फिसड्डी

डैरेन सैमी ने मिडल ऑर्डर के फेल होने के बाद आतिशी बल्लेबाजी कर टीम को 233 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस मिशन के दौरान उन्होंने जडेजा के आंकड़े खराब कर दिए।

जडेजा ने 5वां विकेट लेने तक कुल 15 रन दिए थे, लेकिन सैमी ने आखिरी ओवर में 2 चौकों और 1 छक्के समेत 14 रन बना कर जडेजा के फिगर्स 36 रन देकर 5 विकेट कर दिए।

इसके बावजूद यह जडेजा के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है।

bindujain 17-06-2013 07:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../11/7110_1.jpg

bindujain 17-06-2013 07:11 PM

Re: खेल डेस्क
 
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उतरते ही एक छोटी सी उपलब्धि हासिल कर ली। वे 100 वनडे खेलने वाले भारत के 30वें बल्लेबाज बन गए हैं।

2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 100 वनडे में 49.21 के प्रभावशाली औसत से 4107 रन बनाए हैं, जिनमें 13 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (220) और सुरेश रैना (160) ने ही विराट के ज्यादा वनडे खेले हैं। विराट ने 18 अगस्त 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। अपने बेहतरीन खेल से विराट टीम इंडिया के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें नंबर तीन की अहम पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है।

विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान हैं और उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।

इतनी छोटी सी उम्र में ढेरों रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली एक और एलीट ग्रुप में एंट्री कर रहे हैं। इस क्लब में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधरों को भी कभी जगह नहीं मिली। लेकिन कोहली ने यहां की मेंबरशिप हासिल करने की तैयारी कर ली है।


All times are GMT +5. The time now is 02:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.