My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   खेल डेस्क (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4180)

dipu 05-03-2012 06:53 PM

खेल डेस्क
 
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन तकनीक की जरूरत होती है। तकनीक के साथ बल्लेबाज का सतर्क होना भी आवश्यक होता है। लेकिन इस खेल के इतिहास में कुछ ऐसे दिग्गज भी हुए हैं जिन्होंने मदहोशी की हालत में भी बेहतरीन पारियां खेली हैं। वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज सर गैरी सोबर्स इन्हीं में से एक हैं।

गैरी सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर में 26 शतक लगाए। सोबर्स की बल्लेबाजी कितनी शानदार थी यह सभी क्रिकेट प्रशंसक अच्छे से जानते हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना अंतिम शतक नशे की हालत में लगाया था।

सोबर्स को पार्टियों का बड़ा शौक था। वो टेस्ट मैचों के दौरान भी शराब पीने से नहीं चूकते थे। 23 अगस्त, 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ हुए लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सोबर्स 31 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

दिन का खेल खत्म होने के बाद सोबर्स और क्लाइव लॉयड एक नाइटक्लब चले गए। वहां उन्होंने जमकर शराब पी। शराब का दौर कुछ ऐसा चला कि सोबर्स सुबह 9 बजे तक पीते रहे।

जब उन्हें याद आया कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए भी जाना है, तब वो ठंडे पानी में शॉवर लेने के बाद मैदान पर चले गए।

गैरी सोबर्स उस पारी को याद करते बताते हैं, "जब मैं बल्लेबाजी क्रीज पर पहुंचा तो मुझे गेंदबाज बॉब विलिस के सिर्फ हाथ और पैर दिख रहे थे। मैं पहली पांच गेंदे खेल नहीं सका। मुझे ऐसी हालत में देखकर हमारे कप्तान रोहन कन्हाई और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी ठहाके लगा रहे थे। जैसे-तैसे मैंने छठी गेंद को बल्ले से मारा।"

जब तक सोबर्स को थोड़ा होश आया कि वो बल्लेबाजी क्रीज पर हैं, तब तक उन्हें दूसरी समस्या शुरू हो गई। उनके पेट में तेज दर्द होने लगा। लेकिन इसके बावजूद वो बल्लेबाजी करते रहे।

शतक के करीब पहुंचने पर सोबर्स का दर्द असहनीय हो गया। उन्हें लगा कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट हो जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने आगे खेलने का फैसला किया और बेहतरीन सैकड़ा लगाया।

उस पारी में सोबर्स 150 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वेस्ट इंडीज वो मैच पारी और 226 रन से जीता था।

bindujain 01-01-2013 05:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://designmela.files.wordpress.co.../011.jpg?w=620

Imagine a game like cricket or baseball but without a ball! That’s what ‘Gilli Danda’ is like. Gilli Danda requires two wooden sticks – a ‘Gilli’ and a ‘Danda’. The ‘Gilli’ is a small wooden piece which is about three inches long with tapered ends. The ‘Danda’ – a stick, about 2 feet in length, is used to strike the Gilli.
The game is called ‘Dānggőli’ in Bangla, ‘Vhinni-dandu’ in Kannada, ‘Viti-dandu’ in Marathi, ‘Kitti-pullu’ in Tamil, and ‘Gootibilla’ in Telugu.
The demeanor of this sport is such that every individual that plays it once gets fond of it. The challenge of striking the gilli after it’s in the air is very stimulant
.

bindujain 01-01-2013 05:11 PM

Re: खेल डेस्क
 
How to Play:

http://designmela.files.wordpress.co...anda.jpg?w=620
A small circle about four feet in diameter is drawn on the ground with a small oval-shaped hole in the centre (the hole should be smaller than the gilli). The gilli is placed across the hole.
Two teams are formed. One bats and the other fields.
Fielders stand in a position from where they can catch the gilli. The first player places the gilli in the hole and lifts it quickly high in the air with the danda and then strikes it. If he fails at first, he gets another turn. If the fielder catches the gilli before it touches the ground, the batsman is out and the second player tries to hit the gilli. If the gilli is not caught, the distance from the hole to the place where the gilli falls is measured with the danda. Each danda equals one point.

The fielder stands where the gilli had fallen and tosses it to the batsman. The batsman tries to hit the gilli while it is in the air. If it falls, he taps the tapered end and lifts it in the air and strikes while it is in the air. He gets three chances to hit the gilli. If he does not hit it, or is caught, he is out.

The game continues till all batsmen are out. The team changes side and continues the same way. The team with higher score wins.

Whenever the game gulli danda is mentioned we recall the dialogue in the Bollywood movie lagan when bhuvan (Amir Khan’s character) mentions the traditional sport of gilli-danda as similar to cricket.

When you are in a lone battle to fight with the loneliness and boredom of an urban life, I am sure the memory of your childhood in a dusty village surely gives you some feelings of the relief. When in a long holiday, there is no work in your hand, there is nobody to talk with, the fun play afternoon with friends.

Gilli Danda is surely pass through your thinking process like a cool splash of fresh air

dipu 06-06-2013 09:14 PM

Re: खेल डेस्क
 
Tim Southee took ten wickets in the Lord's Test - but New Zealand still lost. Has this ever happened before in Test cricket? asked Simon Hood from Australia
You'll probably be surprised to discover that Tim Southee's valiant effort at Lord's - he took 10 for 108 but lost - was actually the 69th occasion on which a bowler has bagged ten or more wickets in a Test but finished up on the losing side. Wasim Akram took ten but lost three times, while Muttiah Muralitharan, Tom Richardson, Saeed Ajmal, Hugh Trumble, Daniel Vettori and Shane Warne have all done it twice. The best match figures in defeat are Javagal Srinath's 13 for 132 for India against Pakistan in Kolkata in 1998-99.

dipu 06-06-2013 09:15 PM

Re: खेल डेस्क
 
New Zealand's team for the Lord's Test was unchanged for the fourth match running - was that a Test record?
New Zealand kept the same team for the first Test at Lord's as had done duty throughout the three-Test series against England earlier in the year (injuries forced changes for the second Test, though). It was a new national record - New Zealand had only once before gone even three Tests with an unchanged side, in the West Indies in 1971-72. The overall Test record, however, is six successive Tests with the same XI, achieved by England in 2008 (that run included five matches against New Zealand and one against South Africa).

dipu 06-06-2013 09:16 PM

Re: खेल डेस्क
 
Who has taken the most wickets while captaining in Tests?
Leading the way here is Imran Khan of Pakistan, who took 187 wickets in Tests while captain. Richie Benaud is next with 138, and in fact there are only six other bowler-captains who took more than 100: Garry Sobers (117), Daniel Vettori (116), Kapil Dev (111), Wasim Akram (107), Bishan Bedi (106) and Shaun Pollock (103). Of these, Imran also has the best average (20.27) and strike rate (49.26 balls per wicket) while captain.

dipu 06-06-2013 09:16 PM

Re: खेल डेस्क
 
Which father-and-son pair played the same number of Test matches?
The answer to this neat little conundrum is the Kanitkars from India: Hemant Kanitkar won two caps against West Indies in 1974-75, scoring 65 on his debut in Bangalore - and his son Hrishikesh (a left-hander, unlike his father) also won two caps, in Australia in 1999-2000, making 45 on debut in Melbourne. Hrishikesh, who's now 38, still captains Rajasthan in the Ranji Trophy - he scored his 33rd first-class hundred last December.

dipu 06-06-2013 09:18 PM

Re: खेल डेस्क
 
Sachin Tendulkar has now been playing Test cricket for more than 23 years. How many people have longer careers?
Sachin Tendulkar is one of only 16 men whose Test careers have lasted longer than 20 years - the last one to complete two decades before him was John Traicos, of South Africa and Zimbabwe, in 1993. At the moment Tendulkar lies fifth on the all-time list - but he's going to have to hang on until he's 47 if he wants to claim the longest Test career of all, which is currently held by the Yorkshire and England allrounder Wilfred Rhodes. He made his Test debut in 1899 (in WG Grace's final Test), and won the last of his 58 caps in the West Indies in April 1930, when he was, at 52, the oldest man ever to appear in a Test. In all Rhodes's Test career lasted 30 years and 315 days.

dipu 07-06-2013 08:27 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://www.espncricinfo.com/inline/c...tml?alt=player

Robin Smith
England


Full name Robin Arnold Smith

Born September 13, 1963, Durban, Natal, South Africa

Current age 49 years 267 days

Major teams England, Hampshire, Natal

Also known as Judge

Batting style Right-hand bat

Bowling style Legbreak


Fearless yet fragile, much-loved yet mucked about, Smith's England career was a curious catalogue of contradictions. At his best he hammered fast bowling with supersonic cuts and hooks and visibly enjoyed the regular snatches of chin music from the West Indian quicks. At worst those rigid forearms were a handicap against his Achilles heel of slow bowling, and when he thrust forward hopefully even part-time offspinners fancied their chances. Even so, when he was dropped after the 1995-96 series in South Africa, Smith possessed the highest average of any contemporary England player. It did give him more time to concentrate on his various business interests and captaining Hampshire, but the feeling persists that England could have got more out of him. Lawrence Booth

Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 4s 6s Ct St
Tests 62 112 15 4236 175 43.67 9279 45.65 9 28 558 11 39 0
ODIs 71 70 8 2419 167* 39.01 3473 69.65 4 15 239 22 26 0
First-class 426 717 87 26155 209* 41.51 61 131 233 0
List A 443 423 60 14927 167* 41.12 27 81 159 0

dipu 09-06-2013 09:11 AM

Re: खेल डेस्क
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...9415-large.jpg

dipu 09-06-2013 09:12 AM

Re: खेल डेस्क
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...9424-large.jpg

dipu 10-06-2013 02:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
जेम्स एंडरसन वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन (237 विकेट) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान डरेन गफ (234) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।


एंडरसन ने 170 वनडे मैचों में 29.58 के औसत से इंग्लैंड का अब तक का सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। एंडरसन 10 मौकों पर पारी में चार और दो मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए हैं।
गफ ने 2006 में संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड के लिए 158 वनडे मैचों में 234 विकेट अपने नाम किए थे। उनसे पहले कोई इंग्लिश गेंदबाज वनडे मैचों में 200 विकेट के आंकड़े को पार नहीं कर सका था।
एंडरसन और गफ के अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉश (168), स्टुअर्ट ब्रॉड (155),इयान बॉथम (145), फिलिप डिफ्रेटस (115), पॉल कोलिंगवुड (111) और ग्रेम स्वान (103) ही 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर सके हैं।
वनडे विकेटों के लिहाज से सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में एंडरसन 25वें क्रम पर हैं। सबसे अधिक 534 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं जबकि 502 विकेटों के साथ पाकिस्तान के वसीम अकरम दूसरे क्रम पर हैं।

bindujain 17-06-2013 07:01 PM

Re: खेल डेस्क
 
क्रिकेट के मुकाबले में दर्शकों को जो चीज देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है वह है छक्का। जब बल्लेबाज गेंद को धुनते हुए सीधे बाउंड्री पार करता है, तो लाखों खेल प्रेमियों के बदन में एक अजब सी सिहरन दौड़ जाती है।

क्रिकेट के इस सुपरशॉट पर वैसे तो क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंधरों की मिलकियत है, लेकिन जिस खिलाड़ी के नाम सबसे खास रिकॉर्ड है वह गेल, सहवाग या सचिन तेंडुलकर नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार शेन वाटसन ने 2011 में यह खास रिकॉर्ड बनाया था। आज वाटसन अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर आइए जानते हैं उनके उस कमाल का ब्यौरा, जिससे किया उन्होंने क्रिस गेल जैसे सिक्सर किंग को भी फेल।

bindujain 17-06-2013 07:04 PM

Re: खेल डेस्क
 
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भले ही वीरेंद्र सहवाग के नाम है, लेकिन एक वनडे इनिंग में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वाटसन के नाम है।

11 अप्रैल 2011 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने धुएंदार-धमाकेदार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने महज 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 185 रन बनाए थे।

185 रन की नॉटआउट पारी के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 15 छक्के और 15 चौके लगाए। वाटसन ने वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के कैरेबियाई प्लेयर जेवियर मार्शल का रिकॉर्ड तोड़ा था। मार्शल ने 2008 में नाबाद 157 रन की पारी में 12 छक्के लगाए थे। वाटसन ने उससे तीन और ज्यादा लगा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

bindujain 17-06-2013 07:05 PM

Re: खेल डेस्क
 
कुल तीन और कर पाए हैं कारनामा

वनडे में एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा वाटसन के अलावा कुल तीन और बैट्समैन कर सके हैं।

कनाडा के खिलाफ 22 अगस्त 2008 को हुए वनडे में वेस्ट इंडीज के जेवियर मार्शल ने 12 छक्के लगाए थे।

2 अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के खिलाफ सनथ जयसूर्या ने 11 छक्के लगाए थे। उसी साल 4 अक्टूबर को श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी ने भी 11 छक्के लगाए।

bindujain 17-06-2013 07:05 PM

Re: खेल डेस्क
 
इंडिया में धोनी अव्वल

वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का इंडियन रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 10 छक्के लगाए थे।

23 जनवरी 2011 को यूसुफ पठान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 8 छक्के लगाए।

सचिन तेंडुलकर ने 7 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कानपुर में 7 छक्के लगाए थे।

सौरव गांगुली ने अपने करियर में दो बार 7-7 छक्के लगाए।

युवराज सिंह (2 बार), यूसुफ पठान और वीरेंद्र सहवाग भी 7-7 छक्के लगा चुके हैं।

bindujain 17-06-2013 07:06 PM

Re: खेल डेस्क
 
17 बार बने मैन ऑफ द मैच

टेस्ट क्रिकेट में शेन वाटसन भले ही कुल 2 बार टीम के लिए मैन ऑफ द मैच रहे, लेकिन वनडे में यह कारनामा उन्होंने 17 बार किया।

सबसे पहली बार वे आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ मैच में स्टार बने थे। 5 अक्टूबर 2005 को हुए मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट लेने के साथ ही 1 रन आउट भी किया था।

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ 9 अक्टूबर 2005 को हुए अगले मुकाबले में भी नाबाद 66 रन, 4 विकेट और 1 रन आउट करने के लिए वाटसन मैन ऑफ द मैच बने।

वाटसन वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान के विरुद्ध 2-2 बार और भारत, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे व कनाडा के खिलाफ 1-1 बार 'मैन ऑफ द मैच' बने।

bindujain 17-06-2013 07:06 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../17/4754_7.jpg

bindujain 17-06-2013 07:06 PM

Re: खेल डेस्क
 
स्टीव वा के बाद दूसरे बेस्ट ऑलराउंडर

शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स में शुमार हैं जिन्होंने वनडे में 4000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 150 प्लस विकेट भी चटकाए हैं।

वाटसन ने 159 वनडे मैचों में 4790 रन बनाए हैं और 156 विकेट चटकाए हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ स्टीव वा ने कमाल किया है। वा ने करियर में खेले 325 वनडे मैचों में 7569 रन बनाए थे और 195 विकेट झटके थे।

bindujain 17-06-2013 07:06 PM

Re: खेल डेस्क
 
वनडे रिकॉर्ड

शेन वाटसन ने पहला वनजे मैच 24 मार्च 2002 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला। 32वां बर्थडे मनाने तक उन्होंने 159 वनडे खेले।

वनडे की 139 पारियों में वाटसन ने 41.65 के औसत से 4790 रन बनाए हैं। वहीं 138 पारियों में उन्होंने 28.89 के औसत से 156 विकेट चटकाए।

वाटसन वनडे में 473 चौके और 101 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 53 कैच भी लपके हैं।

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा और शिखर धवन।

सौराष्ट्र के स्टार जडेजा ने पांच विकेट चटका कर वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों को काबू में रखा। जिस टीम में क्रिस गेल, कीरॉन पोलार्ड, सैमुअल्स और ड्वेन ब्रावो जैसे आतिशी बल्लेबाज हों, उसके खिलाफ कुल 36 रन देकर 5 विकेट लेना वाकई गर्व की बात है।

जडेजा को भले ही 5 विकेट लेने के लिए हीरो समझा जा रहा हो, लेकिन रिकॉर्ड बुक में उन्होंने नीचे से तीसरे नंबर पर टॉप किया है।

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
बेहतरीन रहा पंच

रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए कैरेबियन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। उन्होंने जॉन्सन चार्ल्स (60), मार्लन सैमुअल्स (1), रामनरेश सरवन (1), सुनील नारायण (2) और रवि रामपॉल (2) को आउट किया।

जब उन्होंने पांचवां विकेट चटकाया, तब तक उन्होंने 2 ओवर मेडन डालते हुए कुल 15 रन दिए थे, लेकिन डैरेन सैमी के तूफान ने उनके आंकड़े खराब कर दिए और वे फिसड्डी रह गए।

bindujain 17-06-2013 07:07 PM

Re: खेल डेस्क
 
नहीं तोड़ सके नेहरा का रिकॉर्ड

विदेशी पिचों पर बेहतरीन बॉलिंग का इंडियन रिकॉर्ड अब भी आशीष नेहरा के नाम है। नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में उन्होंने कुल 23 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे।

जडेजा इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच सके।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
अगरकर ने की थी कोशिश

नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब मुंबई के अजित अगरकर पहुंचे थे। लेकिन वे रनों के मामले में चूक गए। उन्होंने 6 विकेट लेने में 42 रन दे डाले थे। यह कारनामा उन्होंने 9 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में किया था।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
बने 16वें गेंदबाज

विदेशी मैदानों पर वनडे में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले जडेजा 16वें इंडियन हैं। भारत के लिए यह कारनामा नेहरा और इरफान पठान ने सर्वाधिक 2-2 बार किया है।

सबसे पहली बार कपिल देव ने 1983 में विदेशी मैदान पर वनडे में 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस मैच में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../12/2026_6.jpg

bindujain 17-06-2013 07:08 PM

Re: खेल डेस्क
 
कुल 4 गेंदबाज हैं जडेजा से पीछे

विदेशी मैदानों पर 5 विकेट चटकाने के मामले में जडेजा 16 गेंदबाजों में से 12वें नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा रन केवल कपिल देव (43), आशीष नेहरा (59), इरफान पठान (61) और हरभजन सिंह (58) ने दिए हैं।

bindujain 17-06-2013 07:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
सैमी ने बनाया सर जडेजा को फिसड्डी

डैरेन सैमी ने मिडल ऑर्डर के फेल होने के बाद आतिशी बल्लेबाजी कर टीम को 233 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस मिशन के दौरान उन्होंने जडेजा के आंकड़े खराब कर दिए।

जडेजा ने 5वां विकेट लेने तक कुल 15 रन दिए थे, लेकिन सैमी ने आखिरी ओवर में 2 चौकों और 1 छक्के समेत 14 रन बना कर जडेजा के फिगर्स 36 रन देकर 5 विकेट कर दिए।

इसके बावजूद यह जडेजा के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है।

bindujain 17-06-2013 07:09 PM

Re: खेल डेस्क
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../11/7110_1.jpg

bindujain 17-06-2013 07:11 PM

Re: खेल डेस्क
 
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उतरते ही एक छोटी सी उपलब्धि हासिल कर ली। वे 100 वनडे खेलने वाले भारत के 30वें बल्लेबाज बन गए हैं।

2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 100 वनडे में 49.21 के प्रभावशाली औसत से 4107 रन बनाए हैं, जिनमें 13 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (220) और सुरेश रैना (160) ने ही विराट के ज्यादा वनडे खेले हैं। विराट ने 18 अगस्त 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। अपने बेहतरीन खेल से विराट टीम इंडिया के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें नंबर तीन की अहम पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है।

विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान हैं और उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।

इतनी छोटी सी उम्र में ढेरों रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली एक और एलीट ग्रुप में एंट्री कर रहे हैं। इस क्लब में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधरों को भी कभी जगह नहीं मिली। लेकिन कोहली ने यहां की मेंबरशिप हासिल करने की तैयारी कर ली है।

bindujain 17-06-2013 07:15 PM

Re: खेल डेस्क
 
25 से कम की उम्र में 100 वनडे

इस क्लब का नाम है 100 वनडे @ 25। इस खास ग्रुप में महज 9 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में शुमार तो रहे, लेकिन वे कभी ये कमाल नहीं कर सके।

इस क्लब के टॉप मेंबर हैं सचिन तेंडुलकर। सचिन ने 25वां बर्थडे मनाने से पहले रिकॉर्ड 211 वनडे खेल लिए थे। युवराज सिंह 192 वनडे के साथ दूसरे पायदान पर हैं तो सुरेश रैना 151 मैच खेलकर तीसरे स्थान पर बैठे हैं।

विराट 25 से कम की उम्र में 100 या अधिक वनडे खेलने वाले 10वें इंडियन बल्लेबाज होंगे।

bindujain 17-06-2013 07:16 PM

Re: खेल डेस्क
 
100 वनडे @ 25 के इंडियन सदस्य ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 211 मैच

युवराज सिंह - 192 मैच

सुरेश रैना - 151 मैच

हरभजन सिंह - 129 मैच

मोहम्मद कैफ - 125 मैच

अजित अगरकर - 121 मैच

इरफान पठान - 107 मैच

वीरेंद्र सहवाग - 103 मैच

रवि शास्त्री - 102 मैच

bindujain 17-06-2013 07:17 PM

Re: खेल डेस्क
 
रन बनाने में तीसरे नंबर पर कोहली

महज 24 साल की उम्र में 4 हजार से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले विराट भारत के महज तीसरे बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंडुलकर - 7801 रन

युवराज सिंह - 5481 रन

विराट कोहली (99) - 4085 रन

सुरेश रैना - 3699 रन

वीरेंद्र सहवाग - 3008 रन

bindujain 17-06-2013 07:17 PM

Re: खेल डेस्क
 
सेंचुरी में बस सचिन से पीछे

25 या उससे कम की उम्र में सर्वाधिक वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।

सचिन तेंडुलकर - 21 शतक

विराट कोहली - 13 शतक

युवराज सिंह - 8 शतक

वीरेंद्र सहवाग - 6 शतक

रैना - 3 सेंचुरी

bindujain 17-06-2013 07:20 PM

Re: खेल डेस्क
 
भारत ने आखिरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में पाकिस्तान को पराजित कर अपना सबसे बड़ा मलाल दूर कर लिया। भारत ने बर्मिंघम में खेले गए वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। धोनी ब्रिगेड इस पहली जीत से बेहद उत्साहित है और सेमीफाइनल की तैयारियों में जुट गई है।

bindujain 17-06-2013 07:21 PM

Re: खेल डेस्क
 
मिस्बाह से आगे धोनी

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से भी कमाल किया है। वैसे तो उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका, लेकिन मिस्बाह उल हक के 22 रन के स्कोर पर आउट होते हैं धोनी उनसे औसत के मामले में आगे निकल गए।

पांचवें क्रम पर बैटिंग करते हुए वनडे में बेस्ट एवरेज वाले धोनी नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। मिस्बाह उल हक के पास धोनी से आगे निकलने का मौका था, लेकिन वे चूक गए।

पांचवें क्रम पर बेस्ट बैटिंग एवरेज वाले खिलाड़ी इस प्रकार से हैं-

धोनी - 54.57
मिस्बाह उल हक - 48.83
एंड्रयू फ्लिंटॉफ - 46.02
एंड्रयू साइमंड्स - 44.52
माइक हसी - 44.11

bindujain 17-06-2013 07:21 PM

Re: खेल डेस्क
 
पाक के खिलाफ बेस्ट कप्तान

भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराने के साथ धौनी ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ 10 वीं जीत दर्ज की।

यह किसी भी भारतीय कप्तानों में सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने शनिवार को पाक के खिलाफ वनडे में 50वीं जीत भी दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक 17 मैचों में कप्तानी की है और उन्हें इनमें से 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

धोनी के वनडे मैचों में अब तक 138 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से 80 में उन्हें जीत मिली है जबकि 47 में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे जबकि 8 का कोई परिणाम नहीं आया।

bindujain 17-06-2013 07:22 PM

Re: खेल डेस्क
 
भारत की 50वीं जीत

पाकिस्तान के खिलाफ यह टीम इंडिया की 50वीं जीत है। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार श्रीलंका (75) को पराजित किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया 125वां वनडे था। 125 में से 50 बार भारतीय टीम विजयी रही है, जबकि 71 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है। चार मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

bindujain 17-06-2013 07:22 PM

Re: खेल डेस्क
 
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत

टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से तीन बार सामना हुआ, जिसमें से कुल एक बार वह जीत दर्ज कर सकी। 2004 में पाकिस्तान ने भारत को बर्मिंघम में तीन विकेट से और 2009 में सेंचुरियन में 54 रन से पराजित किया था।

bindujain 17-06-2013 07:22 PM

Re: खेल डेस्क
 
पाकिस्तान पर धोनी का 10 का दम

1. 5 नवंबर 2007 : गुवाहाटी में खेले गए मैच में भारत ने पाक को 5 विकेट से हराया। पाक ने पहले खेलते हुए 239 रन बनाए जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर मैच जीता।

2. 11 नवंबर 2007 : कानपुर में खेले गए मैच में भारत ने पाक को 46 रनों से हराया। भारत ने युवराज के 77 रनों के सहारे 294 रन बनाए, पाक टीम केवल 248 रन बना सकी।

3. 15 नवंबर 2007 : ग्वालियर में खेला गया यह मैच भारत ने 6 विकेट से जीता। पाक ने पहले खेलते हुए 255 रन बनाए। भारत ने सचिन के 97 रनों के सहारे लक्ष्य पा लिया।

4. 10 जून 2008 : ढाका में खेला गया यह मैच भारत ने 140 रनों से जीता। भारत ने सहवाग के 89 रनों के सहारे 330 रन बनाए। पाक टीम 190 रन पर आउट हो गई।

5. 26 2008 : कराची में खेला गया यह मैच भारत ने छह विकेट से जीता। पका ने 299 रन बनाए। भारत ने सहवाग के 119 रनों के सहारे मैच जीता।

6. 19 जून 2010 : दांबुला में खेला गया यह मैच भारत ने तीन विकेट से जीता। पाक ने 267 रन बनाए। जवाब में भारत ने गंभीर की 83 रनों की पारी के सहारे लक्ष्य पा लिया।

7. 30 मार्च 2011 : मोहाली में खेला गए यह मैच भारत ने 29 रनों से जीता। सचिन के 85 रनों केसहारे भारत ने 260 रन बनाए। पाक टीम 231 रनों पर पैवेलियन लौट गई।

8. 18 मार्च 2012 : मीरपुर में खेला गया यह मैच भारत ने छह विकेट से जीता। पाक ने पहले खेलते हुए 329 रन बनाए। भारत ने विराट कोहली के 183 रनों के दम पर मैच जीता।

9. 6 जनवरी 2013 : दिल्ली में खेला गया यह मैच भारत ने 10 रनों से जीता। भारत ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए। जवाब में भारत पाक टीम केवल 157 रन ही बना सकी। धोनी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।

10. 15 जून 2013 : बर्मिंघम में खेला गया यह मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से आठ विकेट से जीता। पाक ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए। जवाब में भारत ने 102 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।


All times are GMT +5. The time now is 03:19 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.