My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   Want to learn 'Internet' (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2128)

amit_tiwari 11-02-2011 01:45 AM

Want to learn 'Internet'
 
क्या आप इन्टरनेट सीखना चाहते हैं ?

आपको पहली लाइन मजाक लग रही होगी किन्तु मैं अपना प्रश्न पुनः दुहराता हूँ, क्या आप इन्टरनेट सीखना चाहते हैं ?

हम सब जानते हैं की इन्टरनेट पर हजारों तरह से धोखाधड़ी होती है और हम यह भी जानते हैं की इन्टरनेट से हजारों तरह से पैसा कमाया जा सकता है |
लेकिन ९९ प्रतिशत लोग इन्टरनेट से फायदा उठाने में असमर्थ रह जाते हैं क्यूंकि वो नहीं जानते की इन्टरनेट है क्या !!!
तो अगर आपको लगता है की आप उस '1' प्रतिशत में नहीं हैं तो आगे पढ़ते रहिये !

ऐसी काफी सारी ट्रिक्स, प्लेटफोर्म, वेबसाईट हैं जो आपको सुरक्षित करती हैं, पैसा बनाने का अवसर भी देती हैं |

मेरा एक कोर्स है जिसे इस फोरम के पाठकों के लिए हिंदी में उपलब्ध करने का विचार आया है किन्तु मैं उस पुरे कोर्स के अनुवाद से पहले जानना चाहता हूँ की क्या हिंदी पाठक इस प्रकार की जानकारी लेने में रूचि भी रखते हैं? मुझे संदेह है क्यूंकि विदेशों में यह एक रूचि ले के पढ़ा जाने वाला विषय है किन्तु अभी भारतीय और विशेषकर हिंदी पाठक वर्ग उतना रूचि नहीं रखता |

एक सहज प्रश्न सभी के मन में होगा कि ये इस सूत्र में कैसे होगा ?

उत्तर है कि ये कोर्स सिर्फ फोरम पर नहीं होगा | आपको कुछ कुछ दिनों एक अंतराल पर इमेल द्वारा सामग्री मिलती रहेगी | और यदि आप अपने विचार, ट्रिक्स और समस्याएं, शंकाएं पूछना और बांटना चाहें तो यहाँ इस सूत्र पर पूछ सकेंगे |

तो सबसे पहले मैं सभी से जानना चाहूँगा कि क्या पर्याप्त लोग इच्छुक हैं हिंदी में इन्टरनेट सीखने के लिए ?
जो भी इच्छुक हैं वो कृपया इस थ्रेड में कमेन्ट छोड़ दें |

एक विशेष बात, यदि यह कोर्स हिंदी भाषा में आता है तो उसकी प्राथमिक शर्त होगी इस फोरम का सदस्य होना | इस थ्रेड पर कमेन्ट करना वैकल्पिक है!!!
So if you are just a guest on this forum then make sure you join it as soon as possible.

ABHAY 11-02-2011 07:36 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
क्या अमित भाई नेकी कर रहे हो और पूछ भी रहे हो भाई कौन नहीं सीखना चाहेगा आप बताना सुरु करो ! और सूत्र के लिए सुक्रिया :bravo::bravo:

arvind 11-02-2011 09:09 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
ये तो बहुत ही बढ़िया प्रयास है। अति शीध्र शुरू करे।

Sikandar_Khan 11-02-2011 10:42 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
अमित भाई जी
फोरम पर कुछ नया करने के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं |
हम भी इंटरनेट के बारे मे जानने को उत्सुक हैँ
कृपया जानकारी प्रदान करेँ

VIDROHI NAYAK 11-02-2011 12:15 PM

Re: Want to learn 'Internet'
 
प्रतीक्षा है ...!!! धन्यवाद

khalid 11-02-2011 02:35 PM

Re: Want to learn 'Internet'
 
अमित भाई
मैँ तो बहुत उत्सुक हुँ कोर्स के लिए
मुझे लगता हैँ मैँ कुछ नहीँ जानता हुँ इन्टरनेट के बारे मेँ कृप्या अति सिध्र बताने की कृपा करेँ

amit_tiwari 12-02-2011 12:14 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
सभी का रूचि दर्शाने के लिए तहेदिल से शुक्रिया !

Quote:

Originally Posted by ABHAY (Post 48105)
क्या अमित भाई नेकी कर रहे हो और पूछ भी रहे हो भाई कौन नहीं सीखना चाहेगा आप बताना सुरु करो ! और सूत्र के लिए सुक्रिया :bravo::bravo:

अभय भाई ये कार्य बड़ा है | मुझे काफी सारे लेटर्स को हिंदी में ट्रांसलेट करवाना पड़ेगा और पूरा सिस्टम स्थापित करना पड़ेगा इसलिए मैं पहले देखना चाहता हूँ की इसके लिए उतने पाठक भी हैं या नहीं !:cheers:

amit_tiwari 12-02-2011 06:13 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
इस श्रंखला के कुछ विषय इस प्रकार हैं :

१- इंटरनेट मार्केटिंग का अर्थ
२- गूगल का विस्तृत परिचय
३- याहू का विस्तृत परिचय
४- गूगल और याहू में मूलभूत अंतर
५- किसी वेब साईट के बनाने के फायदे और विभिन्न प्रकार की साइटों के बीच के अंतर
६- वेब साईट बनाने के तरीके, फ्री और पेड
७- वेबसाईट बनाने के तरीकों में अंतर
८- वेबसाईट के प्रचार के मुफ्त तरीके और seo से परिचय
९- वेबसाईट के माध्यम से होने वाले फ्राड
१०- ईमेल के माध्यम से होने वाले फ्राड
११- इन्टरनेट से कमाई के असली साधन
१२- इन्टरनेट से रातों रात कैसे अमीर बनें !


ये कुछ हैं जो मुझे अभी याद हैं |
इनमें से कुछ टेक्स्ट में हैं और बाकी आडियो, विडियो के रूप में मिलेंगे |

देखते हैं कितने हिंदी पाठक जुड़ना चाहते हैं |

Nitikesh 12-02-2011 06:22 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
जल्दी से इस सूत्र को राजधानी वाली गति दीजिए/

abhisays 12-02-2011 06:39 AM

Re: Want to learn 'Internet'
 
अमित जी, आशा करता हूँ इस सूत्र से मुझे भी काफी कुछ सिखने को मिलेगा. धन्यवाद.


All times are GMT +5. The time now is 02:01 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.