My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17221)

rajnish manga 09-11-2017 06:14 PM

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
 
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में प्रदूषण इस स्तर तक बढ गया है कि दिल्ली में घर के बाहर गैस चैंबर जैसा लग रहा है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इसकी एक बड़ी वजह पंजाब और हरियाणा से आने वाली हवाएं हैं. इसका सबसे बड़ा कारण हरियाणा और पंजाब में खेतों में बडी मात्रा में खूंटी जलाना प्रतीत होता है. स्थिति बहुत ही खतरनाक है. हवा की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है.

क्योंकि इस वक्त हरियाणा और पंजाब में पराली जलाई जा रही है. इसलिए हवा प्रदूषित हो गई है. इसकी तस्दीक नासा की ओर से जारी तस्वीरें भी कर रही हैं. सीपीसीबी के अनुसार डीटीयू, आईटीओ, आनंद विहार, गाजियाबाद और नोएडा में हवा के मानक गंभीर स्थिति में हैं.

इस दौरान हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा खासी संख्या में बढ़ गई है. पीएम 2.5 मानक 100 से ज्यादा होने पर 400 से 500 होने पर आपात यानी गंभीर स्थिति में आ जाता है. सीपीसीबी की मानें तो सोमवार को एन सी आर के शहरों की स्थिति इस प्रकार रही:

दिल्ली में 354 (तय मानक से प्रदूषण 6 गुना अधिक)
गुरुग्राम 331
गाजियाबाद 441
नोयडा की 407

सीपीसीबी के वैज्ञानिक और वायु प्रयोगशाला के प्रभारी डॉ. डी पी साहा का कहना है कि पिछले हफ्ते हवा थोड़ी ठीक हुई थी. लेकिन अब हवा एक बार फिर से खराब हो गई. इस प्रदूषण को देखते हुए अगले तीन दिन तक इसमें सुधार की कोई गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है.

rajnish manga 09-11-2017 06:41 PM

Re: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
 
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में हवा की बेहद खराब गुणवत्ता और धुंध के गंभीर स्तर के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को लेकर हरियाणा और पंजाब के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात करना चाहते हैं।

इस बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह अगले कुछ दिनों में सामान्य हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार (8 नवंबर) को हवा में प्रदूषण की मात्रा गंभीर स्तर तक पहुंच गई थी।

कई सर्वेक्षण बताते हैं कि वायु प्रदूषण से देश में प्रतिवर्ष होने वाली मौतों के औसत से दिल्ली में 12 फीसदी अधिक मौतें होती हैं। दिल्ली जैसा ही हाल कमोबेश देश के अन्य महानगरों और महानगर बनने की ओर अग्रसर देश के बड़े शहरों का है।

अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक ताजा एनवॉयरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) में 178 देशों में भारत का स्थान 32 अंक गिरकर 155वां हो गया है। वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति ब्रिक्स देशों (ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में सबसे खस्ताहाल है। इंडेक्स में सबसे ऊपर स्विट्ज़रलैंड है।

अध्ययन के मुताबिक प्रदूषण के मामले में भारत की तुलना में पाकिस्तान, नेपाल, चीन और श्रीलंका की स्थिति बेहतर है जिनका इस इंडेक्स में स्थान क्रमशः 148वां, 139वां, 118वां और 69वां है। इस इंडेक्स को 9 कारकों- स्वास्थ्य पर प्रभाव, वायु प्रदूषण, पेयजल एवं स्वच्छता, जल संसाधन, कृषि, मछली पालन, जंगल जैव-विविधता, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा के आधार पर तैयार किया गया है।

वैसे ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए जिम्मेदार गैसें पिछले कुछ वर्षों में रिकॉर्ड मात्रा में विश्व के वायुमंडल में घुली हैं। वर्ष 2009 में करीब 8.6 अरब मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड वायुमंडल में पहुंची थी। यह मात्रा 2014 में लगभग 10 अरब मीट्रिक टन हो गई। ये गैसें सबसे ज्यादा चीन, भारत और अमेरिका से निकली हैं। इन तीनों ही देशों को दुनिया में सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाला माना जाता है।

नासा सैटेलाइट द्वारा इकठ्ठा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में पीएम-25 (पार्टिकुलेट मैटर- 2.5 माइक्रॉन से छोटे कण) की मात्रा सबसे ज्यादा थी। धुंध और वायु प्रदूषण के लिए कुख्यात चीन का बीजिंग शहर इस मामले में दिल्ली से पीछे छूट गया है। गाड़ियों की भारी संख्या और औद्योगिक उत्सर्जन से हवा में पीएम-25 कणों की बढ़ती मात्रा घनी धुंध का कारण बन रही है।

पिछले कुछ सालों में दिल्ली में धुंध की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसके बावजूद जहां धुंध के मामले में बीजिंग सुर्खियों में छाया रहता है और सरकार को एहतियात बरतने की चेतावनी तक जारी करनी पड़ती है, वहीं दिल्ली में इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। हॉर्वर्ड इंटरनेशनल रिव्यू के मुताबिक 5 में से हर 2 दिल्लीवासी श्वसन संबंधी बीमारी से ग्रस्त हैं।

rajnish manga 09-11-2017 07:09 PM

Re: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
 
2 Attachment(s)


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1510240098^http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1510240098


पंजाब में आप पार्टी के एम एल ए ने किसानों को पराली जलने के लिए उकसाया


All times are GMT +5. The time now is 02:05 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.